हिमाचल प्रदेश में किसानों व मजदूरों के महापड़ाव का चौड़ा मैदान में समापन
केंद्र की मोदी सरकार की मजदूर, किसान, कर्मचारी व जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ सीटू व हिमाचल किसान सभा के बैनर तले चले तीन दिवसीय महापड़ाव का समापन शिमला के चौड़ा मैदान में हुआ। तीन दिवसीय महापड़ाव में हिमाचल प्रदेश के हज़ारों मजदूर व किसान शामिल हुए। तीसरे दिन के महापड़ाव में प्रदेशभर से आए सैंकड़ों एनएचपीसी, एसजेवीएन, अस्पतालों, नगर निकायों, एसटीपी, पनबिजली परियोजनाओं के आउटसोर्स व ठेका मजदूर, होटल, टूरिस्ट गाइड, रेहड़ी फड़ी तयबजारी, विशाल मेगामार्ट, कालीबाड़ी, सैहब सोसाइटी मजदूर, बीबीएन के औद्योगिक व कोविड कर्मी शामिल हुए। तीसरे दिन के महापड़ाव में सीटू राष्ट्रीय सचिव डॉ कश्मीर ठाकुर, प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, महासचिव प्रेम गौतम, किसान सभा प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर, डॉ ओंकार शाद, जगत राम, कुलदीप डोगरा, अजय दुलटा, बालक राम, मोहित वर्मा, ओमदत्त शर्मा, दलजीत सिंह, राकेश ठाकुर, सुदेश, नरेंद्र, अमित, रणजीत, जगमोहन ठाकुर, डॉ राजेन्द्र चौहान, डॉ विजय कौशल, रंजीव कुठियाला, विवेक कश्यप, राम प्रकाश, राम सिंह, महेश वर्मा, मेहर सिंह पाल, अनिल कौशल, सुरेंद्र कुमार, ओमप्रकाश, पाला राम, नरेश, बलबीर,...