संदेश

नवंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिमाचल प्रदेश में किसानों व मजदूरों के महापड़ाव का चौड़ा मैदान में समापन

चित्र
केंद्र की मोदी सरकार की मजदूर, किसान, कर्मचारी व जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ सीटू व हिमाचल किसान सभा के बैनर तले चले तीन दिवसीय महापड़ाव का समापन शिमला के चौड़ा मैदान में हुआ। तीन दिवसीय महापड़ाव में हिमाचल प्रदेश के हज़ारों मजदूर व किसान शामिल हुए। तीसरे दिन के महापड़ाव में प्रदेशभर से आए सैंकड़ों एनएचपीसी, एसजेवीएन, अस्पतालों, नगर निकायों, एसटीपी, पनबिजली परियोजनाओं के आउटसोर्स व ठेका मजदूर, होटल, टूरिस्ट गाइड, रेहड़ी फड़ी तयबजारी, विशाल मेगामार्ट, कालीबाड़ी, सैहब सोसाइटी मजदूर, बीबीएन के औद्योगिक व कोविड कर्मी शामिल हुए। तीसरे दिन के महापड़ाव में सीटू राष्ट्रीय सचिव डॉ कश्मीर ठाकुर, प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, महासचिव प्रेम गौतम, किसान सभा प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर, डॉ ओंकार शाद, जगत राम, कुलदीप डोगरा, अजय दुलटा, बालक राम, मोहित वर्मा, ओमदत्त शर्मा, दलजीत सिंह, राकेश ठाकुर, सुदेश, नरेंद्र, अमित, रणजीत, जगमोहन ठाकुर, डॉ राजेन्द्र चौहान, डॉ विजय कौशल, रंजीव कुठियाला, विवेक कश्यप, राम प्रकाश, राम सिंह, महेश वर्मा, मेहर सिंह पाल, अनिल कौशल, सुरेंद्र कुमार, ओमप्रकाश, पाला राम, नरेश, बलबीर,...

दलित शोषण मुक्ति मंच ने मनाया संविधान का 74 वां स्थापना दिवस

चित्र
सीटू से सम्बंधित सैंकड़ों  आंगनबाड़ी व मिड डे मील कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार सचिवालय छोटा शिमला पर जोरदार प्रदर्शन किया। जनसभा को सीटू राष्ट्रीय सचिव डॉ कश्मीर ठाकुर, प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, महासचिव प्रेम गौतम, उपाध्यक्ष जगत राम, भूपिंद्र सिंह, आंगनबाड़ी यूनियन अध्यक्षा नीलम जसवाल, महासचिव वीना शर्मा, मिड डे मील यूनियन अध्यक्ष इंद्र सिंह, महासचिव हिमी देवी, खिमी भंडारी, बलबिंद्र कौर, सुदेश, कौशल्या प्रीति, अजय दुलटा, राजकुमारी आदि ने सम्बोधित किया। आंगनबाड़ी व मिड डे मील कर्मियों का एक  प्रतिनिधिमंडल मुख्य मंत्री से मिला व उन्हें मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल सामाजिक न्याय एवम आधिकारिता मंत्री श्री धनी राम शांडिल से भी  मिला। उन्होंने आंगनबाड़ी हैल्परों की प्रमोशन के लिए 35 वर्ष की आयु सीमा के निर्णय को पूर्णतः वापिस लेने, प्री प्राइमरी में आंगनबाड़ी कर्मियों की सौ प्रतिशत नियुक्ति, इस नियुक्ति में 45 वर्ष की शर्त खत्म करने, सुपरवाइजरों के रिक्त पदों को भरने, माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार कर्नाटक व गुजरात की तर्ज़ पर ग्रेच्युटी सुविधा लागू करने, हरि...

हिमाचल प्रदेश सचिवालय के बाहर मजदूरों और किसानों ने डाला डेरा

चित्र
25 से 27 नवम्बर के प्रदेश सरकार सचिवालय छोटा शिमला पर हो रहे महापड़ाव के पहले दिन सैंकड़ों मनरेगा, निर्माण मजदूरों व किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को सीटू राष्ट्रीय सचिव डॉ कश्मीर ठाकुर,किसान सभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, विजेंद्र मेहरा, प्रेम गौतम, डॉ कुलदीप तंवर, होत्तम सौंखला, राकेश सिंघा, पुष्पेंद्र त्यागी, जगत राम, जोगिंद्र कुमार, भूपिंद्र सिंह, सोहन ठाकुर, सुदेश ठाकुर व फालमा चौहान आदि ने सम्बोधित किया।  वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की मजदूर, किसान, कर्मचारी व जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ सीटू व हिमाचल किसान सभा के बैनर तले हिमाचल प्रदेश के सैंकड़ों मनरेगा व निर्माण मजदूर तथा किसान प्रदेश सरकार सचिवालय छोटा शिमला के बाहर लामबंद हुए हैं। उन्होंने कहा कि मजदूर किसान विरोधी मोदी सरकार को 2024 के लोकसभा चुनाव में सत्ता से बेदखल करके ही देश की जनता के कष्टों की मुक्ति संभव है। उन्होंने कहा कि यह तीन दिवसीय महापड़ाव मजदूरों का न्यूनतम वेतन 26 हज़ार रुपये घोषित करने, मजदूर विरोधी चार लेबर कोडों को रद्द करने, आंगनबाड़ी, आशा व मिड डे मील योजना कर्मियों को नियम...

सीटू की दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला मण्डी में शुरू

चित्र
मज़दूर विरोधी मोदी सरकार को अगले साल सत्ता से हटाना ज़रूरी-तपन सेन मंडी में आज शुरू हुआ सीटू का दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर सीटू की राज्य स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आज सौली खड्ड मंडी में शुरू हुई जिसकी अध्यक्षता कॉमरेड विजेंदर मेहरा ने की जिसमें सभी जिलों और यूनियनों के अस्सी लोग भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यशाला का उदघाटन सीटू के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद तपन सेन ने किया।उन्होंने अपने उदघाटन संबोधन में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार मज़दूरों का अस्तित्व ही ख़त्म करने की नीति लागू कर रही है।जिसके चलते स्थायी रोज़गार के बजाए अस्थाई और अनुबंध किस्म का रोज़गार दिया जा रहा है और अब सरकार ने इसे पार्ट टाइम, अप्रेंटिशिप् और अब ऑनलाइन एप पर कुछ समय और कुछ घण्टों के लिए रोज़गार दिया जा रहा है।अब इनमें काम करने वाले मजदूरों को न्यून्तम वेतन और अन्य सुविधाओं की कोई गारंटी नहीं है।मोदी सरकार ने इस सारे काम को क़ानूनी वैधता देने के लिए श्रम कानूनों को समाप्त कर दिया गया है और अब श्रम सहिंता बनाई गई है लेकिन ट्रेड यूनियनों के विरोध के कारण उन्हें केंद्र सरकार लागू नहीं कर पा रही ह...

ह्यूमन डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन ने समरहिल में गरीबों में बांटे कंबलऔर एजुकेशनल किट

चित्र
दिनांक: 07/11/2023 प्रैस विज्ञप्ति ह्युमन डिवैल्पमेंट ऑरगेनाईजेशन (एच डी ओ) व ऐक्शन एड एसोशियेशन ने मिलकर समरहिल, बालुगंज व फागली मे गरीब व जरुरतमंद परिवारों को ठंड के मौसम मे कंबल व गरिब बच्चों को स्कूल बैग व ऐजुकेशन किट वितरित की। ह्युमन डिवैल्पमेंट ऑरगेनाईजेशन (एच डी ओ) गरीब बच्चों को स्कूलों मे जाने के लिए प्रेरित कर रही है ताकि भविष्य मे यह बच्चे समाज निर्माण में बेहतर भूमिका निभा सकें।  ह्युमन डिवैल्पमेंट ऑरगेनाईजेशन (एच डी ओ) समाज में आपसी सहयोग वा भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए कृत्संकल्प हे। इसी उद्देश्य के साथ ह्युमन डिवैल्पमेंट ऑरगेनाईजेशन (एच डी ओ) समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम कर रही है। संगठन आने वाले समय में भी गरीब व वंचित लोगों की मदद के लिए अपने अभियान को जारी रखेगा। आने वाले समय में  ह्युमन डिवैल्पमेंट ऑरगेनाईजेशन (एच डी ओ) प्रदेश के पर्यावरण को बचाने, प्राकृतिक जल स्रोतों को संरक्षित करने जैसे विषयों पर भी प्रयास करेगा।आज के अभियान में एच डी ओ के सेक्रेटरी जनरल अशोक कुमार, वाईस चेयरपर्सन बलबीर पराशर, ज्वाइंट सेक्रेटरी विवेक कश्यप, बाबू राम, पूनम, व...

आईजीएमसी गैर कानूनी छंटनी मामले में सीटू का श्रम विभाग के बाहर दो घण्टे तक जोरदार प्रदर्शन

चित्र
आईजीएमसी के दो सौ के लगभग सफाई, वार्ड अटेंडेंट, सुरक्षा कर्मी, स्टाफ नर्सों, डेटा एंट्री ऑपरेटरों, मैस कुकों व हेल्परों, लैब टेकनिशियनों व अन्य कोविड कर्मियों तथा 20 सुरक्षा कर्मियों को नौकरी से बाहर रखने के मुद्दे पर मजदूर संगठन सीटू के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने श्रम विभाग शिमला पर दो घण्टे तक जोरदार मौन प्रदर्शन किया। इस दौरान सीटू प्रतिनिधियों व श्रमायुक्त की बैठक हुई जिसमें उप श्रमायुक्त, श्रम अधिकारी व श्रम निरीक्षक मौजूद रहे। सीटू ने आरपार की  लड़ाई का एलान किया है। सीटू ने चेतावनी दी है कि अगर नौकरी से निकाले गए सुरक्षा कर्मियों व कोविड कर्मियों को न्याय न मिला तो आंदोलन उग्र होगा। आंदोलन की अगली कड़ी में जेल भरो आंदोलन, गिरफ्तारियां, चक्का जाम, ओक ओवर व सचिवालय मार्च होगा। सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, रमाकांत मिश्रा व जिला कोषाध्यक्ष बालक राम ने आईजीएमसी मसले पर श्रमायुक्त से हस्तक्षेप करके मजदूरों को न्याय देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आईजीएमसी से दो सौ कोविड योद्धाओं को रोज़गार से बाहर करना मानवता को शर्मसार करने की घटना है। उन्होंने कहा कि 20 सुरक्षा कर्मियों के नौ...

फिलीस्तीन नरसंहार के खिलाफ शिमला में आल इंडिया पीस एंड सोलिडेरिटी आर्गेनाइजेशन का प्रदर्शन

चित्र
ऑल इंडिया पीस एन्ड सोलिडेरिटी आर्गेनाईजेशन के नेतृत्व में शिमला शहर के दर्जनों संगठनों ने इजराइल द्वारा फिलीस्तीन की गाजा पट्टी में किये जा रहे हमलों के खिलाफ डीसी ऑफिस शिमला के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। एआईपीएसओ ने इज़राइली हमलों व संयुक्त राष्ट्र संघ में युद्ध विराम पर लाए गए प्रस्ताव में भारत सरकार के नकारात्मक रवैये की कड़ी निन्दा की है। एआईपीएसओ ने इज़राइल की अमानवीय युद्ध कार्रवाई पर तुरन्त रोक लगाने की मांग की है। इस प्रर्दशन में ओंकार शाद, कुलदीप तंवर, संजय चौहान, विजेंद्र मेहरा, फाल्मा चौहान, जगत राम, मुफ़्ती मोहम्मद शफी कासमी, मौलाना मुमताज़ अहमद कासमी, तारी इरशाद, महफूज मलिक, गज़ाला अनवर, जगमोहन ठाकुर, सत्यवान पुंडीर, राम सिंह, बालक राम, विजय कौशल, अमित ठाकुर, हिम्मी, रमाकांत मिश्रा, रमन थारटा, उपेंद्र, संतोष, अंकुश, कमल आदि ने भाग लिया। कुलदीप सिंह तंवर, विजेंद्र मेहरा, फालमा चौहान, मुफ़्ती मोहम्मद शफी कासमी, मौलाना मुमताज़ अहमद कासमी व तारी इरशाद ने कहा है कि इज़राइल द्वारा फिलिस्तीन पर किए जा रहे बर्बर हमलों के चलते पिछले 26 दिनों में कुल नौ हज़ार लोगों की जान चली गई है जिनमें लग...