ह्यूमन डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन ने समरहिल में गरीबों में बांटे कंबलऔर एजुकेशनल किट

दिनांक: 07/11/2023
प्रैस विज्ञप्ति

ह्युमन डिवैल्पमेंट ऑरगेनाईजेशन (एच डी ओ) व ऐक्शन एड एसोशियेशन ने मिलकर समरहिल, बालुगंज व फागली मे गरीब व जरुरतमंद परिवारों को ठंड के मौसम मे कंबल व गरिब बच्चों को स्कूल बैग व ऐजुकेशन किट वितरित की। ह्युमन डिवैल्पमेंट ऑरगेनाईजेशन (एच डी ओ) गरीब बच्चों को स्कूलों मे जाने के लिए प्रेरित कर रही है ताकि भविष्य मे यह बच्चे समाज निर्माण में बेहतर भूमिका निभा सकें।  ह्युमन डिवैल्पमेंट ऑरगेनाईजेशन (एच डी ओ) समाज में आपसी सहयोग वा भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए कृत्संकल्प हे। इसी उद्देश्य के साथ ह्युमन डिवैल्पमेंट ऑरगेनाईजेशन (एच डी ओ) समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम कर रही है। संगठन आने वाले समय में भी गरीब व वंचित लोगों की मदद के लिए अपने अभियान को जारी रखेगा। आने वाले समय में  ह्युमन डिवैल्पमेंट ऑरगेनाईजेशन (एच डी ओ) प्रदेश के पर्यावरण को बचाने, प्राकृतिक जल स्रोतों को संरक्षित करने जैसे विषयों पर भी प्रयास करेगा।आज के अभियान में एच डी ओ के सेक्रेटरी जनरल अशोक कुमार, वाईस चेयरपर्सन बलबीर पराशर, ज्वाइंट सेक्रेटरी विवेक कश्यप, बाबू राम, पूनम, विंटू, संजीव, लकी, रौकी, नीना, खेमराज, जगदीश, दीपा ने भाग लिया।

Contact no. 8988406943

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंजगाई पंचायत उपचुनाव में कांटे की टक्कर टास से हुआ हार जीत का फ़ैसला

टूरिस्ट गाइड लाइंसेंस बनाएं जाएं व रिन्यू किये जाएं चुडेश्वर टैक्सी यूनियन ने पर्यटन विभाग से की मांग

मनरेगा एवं निर्माण मजदूर फैडरेशन की प्रदेशव्यापी हड़ताल, हज़ारों मजदूर पहुंचे श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय के बाहर