संदेश

जून, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

टूरिस्ट गाइड लाइंसेंस बनाएं जाएं व रिन्यू किये जाएं चुडेश्वर टैक्सी यूनियन ने पर्यटन विभाग से की मांग

चित्र
आज का प्रेस विज्ञप्ति  आज दिनांक 30/6/23 को चुडेशवर टैक्सी यूनियन ने बैठक बुलाई जिसमें गाइड और कुली टैक्सी ड्राइवर ने हिस्सा लिया चुडेशवर टैक्सी ड्राइवर युनियन ने  पर्यटन विभाग द्वारा गाइडिंग    licence renewal  नहीं किया जा रहे हैं और नहीं  New licence बनाएं जा रहें जो कि एक सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। चुडेशवर टैक्सी यूनियन व गाइड युनियन पर्यटन विभाग व प्रदेश सरकार से मांग करतीं हैं की सभी गाइडों के licence renewal  ओर New licence जारी किए जाएं । चुडेशवर टैक्सी यूनियन नगर निगम शिमला ओर प्रदेश सरकार से मांग करतीं हैं , शिमला शहर में जो टैक्सी ऑपरेटर के लिए parking and texi both आवंटित किए गए हैं उसी आधार पर चुडेशवर टैक्सी यूनियन को . parking and texi both  दिए जाएं। चुडेशवर टैक्सी यूनियन का पंजीकरण 2018 में हुआ है लेकिन तब से लेकर अभी तक कोई . parking and texi both नहीं दिया गया है इस पहले बहुत बार उपायुक्त शिमला व आयुक्त नगर निगम शिमला को चुडेशवर टैक्सी यूनियन ने अवगत करवाया गया है लेकिन अभी तक कोई भी  parking and texi both  हमें नही...

प्रदेश में स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट को लागू करने के लिए अभियान चलाएगी रेहड़ी फहडी यूनियन सम्बंधित सीटू

चित्र
प्रदेश में स्ट्रीट बैंडेज एक्ट लागू करवाने के लिए अभियान चलायेगी रेहड़ी यूनियन मंडी में हुई यूनियन की राज्य कमेटी में बनी योजना रेहड़ी-फहड़ी वर्करज यूनियन हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी की बैठक आज कामरेड तारा चन्द भवन मंडी में कामरेड शेरपा मकड़ोलगंज  की अध्यक्षता में आयोजित की गई।जिसमें सीटू के राज्य अध्यक्ष विजेंद्र मैहरा और ज़िला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भी शामिल हुए।यूनियन के राज्य महासचिव सुरेंद्र कुमार शीलू ने बैठक के फैसलों की जानकारी मीडिया को देते हुए बताया कि वर्ष 2014 में रेहड़ी फहड़ी लगा कर अपनी आजीविका कमाने के अधिकार को क़ानूनी मान्यता दी गई है। लेकिन हिमाचल प्रदेश के सभी नगर परिषद क्षेत्रों में इस क़ानून को लागू नहीं किया जा रहा है।अभी तक भी इस क़ानून के तहत  टॉउन बैंडिंग कमेटियां गठित नहीं कि गयी हैं और यदि कहीं पर गठित हुई भी हैं तो उनकी बैठकें आयोजित नहीं कि जाती हैं और अफ़सशाही अपने तौर तरीकों से मनमानी करते हैं और रेहड़ीधारकों को हररोज़ परेशान करते हैं।इसलिये यूनियन जुलाई माह में शहरी विकास मंत्री और निदेशक को माँगपत्र देगी।सीटू के राज्य अध्यक्ष साथी विजेंद्र मेहरा ने बताया कि व...

बीआरओ कमांडर डी,एन दाहट से मिला दीपक प्रोजेक्ट वर्करज यूनियन सम्बंधित सीटू का प्रतिनिधिमंडल

चित्र
दीपक प्रोजेक्ट वर्करज़ यूनियन सम्बन्धित सीटू का सोलह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सीमा सड़क संगठन बीआरओ के कमांडर श्री डी एन दाहट से उनके कार्यालय ज़्यूरी में मिला व उन्हें बीस सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। बीआरओ कमांडर ने यूनियन को आश्वासन दिया है कि मांगों को जल्द ही पूर्ण कर दिया जाएगा। सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, सचिव कुलदीप डोगरा, मदन नेगी व यूनियन अध्यक्ष प्रेम लाल ने कहा है कि बीआरओ कमांडर ने आश्वासन दिया है कि काज़ा से लोसर तक बीआरओ के अंतर्गत बनने वाली सड़क को निजी कम्पनी के हवाले देने के बावजूद एक भी मजदूर को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा व उनकी नौकरी यथावत बनी रहेगी। न ही किसी मजदूर की छंटनी होगी और न ही किसी की वेतन कटौती होगी। कमांडर ने आश्वासन दिया कि मजदूरों की रिहाईशों को पक्का करने, नई बिजली लाइनें बिछाने, पानी की ज़्यादा  टंकियां, यातायात हेतु अतिरिक्त गाड़ियां, नए  शौचालयों व  स्नानागारों का निर्माण, बकाया एरियर व बोनस का भुगतान करने, वेतन अवकाश दिवस, जैकेट, जूते, दस्ताने उपलब्ध करवाने, ट्रेड अनुसार वेतन देने, कार्य करने के औजार, मिट्टी तेल व लकड़ी के ईंधन आदि की सुविध...

सुलझ नहीं रहा है टैक्सी यूनियन विवाद चुडेश्वर टैक्सी यूनियन की प्रशासन से विवाद सुलझाने की अपील

चित्र
प्रेस विज्ञप्ति आज दिनांक 20/6/23 को चुडेशवर टैक्सी ड्राइवर युनियन ने उपायुक्त कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया , जिसमें 1200 से अधीक लोगों ने हिस्सा लिया चुडेशवर टैक्सी यूनियन की मांग है कि शिमला आंकलैणड टैक्सी यूनियन व चुडेशवर टैक्सी यूनियन ने बीच लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है जिसमें आज प्रशासन की ओर से बैठक बुलाई गई और सभी मांगों को पूरा करने का वादा किया गया है।   पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि एक कमेटी बनाई गई है जिसमें दोनों पक्षों को बुलाया जाएगा और विवाद को सुलझाने का पुरा भरोसा दिया गया है। प्रदर्शन को संबोधित किया, युनियन के महासचिव सुरेश ठाकुर व प्रधान वलवीर राणा सहलाकर विनोद विरसांटा, प्रदीप सिगटा रमेश सिंगटा मस्त राम पराशर व गोविंद राणा प्रदीप राणा बाबू राम शर्मा मोहित पुरी  प्रधान बलवीर राणा महासचिव सुरेश ठाकुर 98169,10909

सीपीआईएम का मुख्यमंत्री को पत्र ट्रेफिक जाम से निजात के लिए उठाए ठोस कदम

चित्र
शिमला शहर व इसके प्रवेश द्वारों पर लग रहे लम्बे ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात व यातायात को सुचारू करने के लिए अल्पकालीन कदम के साथ ही साथ दीर्घकालीन कदम उठाने भी जरूरी है। माननीय मुख्यमंत्री को हमने सुझाव दिए हैं आशा करते हैं कि मुख्यमंत्री इन पर शीघ्र कार्यवाही कर इस विकराल होती समस्या को हल करने के लिए ठोस कदम उठाएंगे।

मिड-डे मील की मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री से मिला सीटू का प्रतिनिधिमंडल

चित्र
*प्रेस नोट*          दिनांक6/6/2023           हिमाचल प्रदेश मिड डे  मील वर्कर्स यूनियन (सबंधित सीटू )का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री माननीय रोहित ठाकुर जी को दिनांक 5जून 2023 को सचिवालय में मिला । मिड डे मील वर्कर्स की   प्रमुख मांगों पर मंत्री महोदय से प्रतिनिधि मंडल द्वारा विस्तार से चर्चा की गई । जिसमें प्रमुख मांग थी कि सरकार द्वारा  बजट में घोषित ₹4000 वेतन की अधिसूचना अभी तक लागू नहीं कि गई है इसे तुरंत लागू किया जाए ।और मिड डे मील वर्कर को प्रतिमाह पहली तारीख को वेतन दिया जाए। हिमाचल प्रदेश माननीय उच्च न्यायालय द्वारा वर्ष 2019 में फैसला दिया था कि mid day meal workers  को 10 महीने के बजाए 12 महीने का वेतन दिया जाए। इस फैसले को पिछली B J P सरकार ने  लागू नहीं किया।  इस  मांग पर  मंत्री महोदय से विस्तार से चर्चा की गई मंत्री महोदय ने प्रतिनिधिमंडल को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले की प्रतिलिपि उपलब्ध करवाने और दोबारा मिलने को कहा ताकि इस पर विस्तार से...

मनरेगा व निर्माण मज़दूरों ने घेरा सचिवालय, सुखू सरकार के खिलाफ हल्लाबोल प्रदर्शन

चित्र
मनरेगा व निर्माण मज़दूरों ने घेरा सचिवालय,हज़ारों मज़दूरों ने सुखू सरकार के ख़िलाफ़ शिमला में किया उग्र प्रदर्शन सीटू से सबंधित मनरेगा व निर्माण मज़दूर फेडरेशन के आह्वान पर हज़ारों मज़दूरों ने सुक्खू सरकार के ख़िलाफ़ शिमला में उग्र प्रदर्शन किया जिसका नेतृत्व फेडरेशन के राज्य अध्यक्ष जोगिन्दर कुमार, महासचिव भूपेंद्र सिंह, सीटू के राज्य अध्यक्ष विजेंद्र मैहरा व महासचिव प्रेम गौतम ने किया। प्रदर्शन में सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ कश्मीर सिंह ठाकुर, रविन्द्र कुमार, जगत राम, कुलदीप डोगरा, अजय दुलटा, राजेश शर्मा, गुरदास वर्मा, सुनील मेहता, चमन लाल, आशीष कुमार, मोहित, नरेंद्र, रंजन शर्मा, सुरेश राठौर आदि उपस्थित रहे। प्रदेश के सभी जिलों से आये हज़ारों मज़दूर सुबह से ही टोलेंड चौक पर एकत्रित होना शुरू हो गए थे और फ़िर वहां से हाथों में बैनर और प्ले कॉर्ड लेकर नारे लगाते हुए छोटा शिमला स्थित सचिवालय की ओर विरोध जलूस निकाला। मज़दूरों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपना प्रदर्शन किया और पुलिस के रोकने पर सड़क पर बैठ कर दो घंटे तक धरना दिया और जनसभा आयोजित की। इसके बाद यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने श्रम मंत्री श्री धनी राम ...