मिड-डे मील की मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री से मिला सीटू का प्रतिनिधिमंडल

*प्रेस नोट*
         दिनांक6/6/2023  
       
हिमाचल प्रदेश मिड डे
 मील वर्कर्स यूनियन (सबंधित सीटू )का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री माननीय रोहित ठाकुर जी को दिनांक 5जून 2023 को सचिवालय में मिला । मिड डे मील वर्कर्स की   प्रमुख मांगों पर मंत्री महोदय से प्रतिनिधि मंडल द्वारा विस्तार से चर्चा की गई । जिसमें प्रमुख मांग थी कि सरकार द्वारा  बजट में घोषित ₹4000 वेतन की अधिसूचना अभी तक लागू नहीं कि गई है इसे तुरंत लागू किया जाए ।और मिड डे मील वर्कर को प्रतिमाह पहली तारीख को वेतन दिया जाए। हिमाचल प्रदेश माननीय उच्च न्यायालय द्वारा वर्ष 2019 में फैसला दिया था कि mid day meal workers  को 10 महीने के बजाए 12 महीने का वेतन दिया जाए। इस फैसले को पिछली B J P सरकार ने  लागू नहीं किया।  इस  मांग पर  मंत्री महोदय से विस्तार से चर्चा की गई मंत्री महोदय ने प्रतिनिधिमंडल को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले की प्रतिलिपि उपलब्ध करवाने और दोबारा मिलने को कहा ताकि इस पर विस्तार से चर्चा की जा सके ।और प्रतिनिधिमंडल  को आश्वासन दिया की इस मांग को  सरकार पूरा   करने का प्रयास करेगी । हिमाचल प्रदेश में बच्चों की कम संख्या वाले स्कूलों को बंद किया जा रहा है उन स्कूलों के  अन्य स्टाफ को दूसरे स्कूलों में नौकरी दी जाती है सिर्फ मिड डे मील वर्कर को नौकरी से निकाल दिया जाता है प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री महोदय से मांग की कि अन्य स्टाफ की तरह मिड डे मील वर्कर को भी दूसरे स्कूलों में नौकरी दी जाए यदि डे मील का पद खाली नहीं है तो उन्हें मल्टीटास्क वर्क के रूप में अन्य स्कूलों में नौकरी दी जाए।  प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री महोदय से मांग की कि मिड डे मील वर्कर को पूरे साल में एक भी छुट्टी नहीं दी जाती जिससे मिड डे मील वर्कर को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।   यूनियन  ने मांग की कि   आंगनवाड़ी की तर्ज पर mid de meal workers ko छुटियां दी जाय। मिड डे मील वर्कर्स  की नौकरी से संबंधित 25 बच्चों की शर्त के  चलते प्रदेश में लगभग 8000 से ज्यादा    mid de meal workers को नौकरी से निकाला जा चुका है ।प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री महोदय से इस पर चर्चा की की mid de meal workers की नौकरी से संबंधित 25 बच्चों की शर्त को हटाया जाए और प्रत्येक स्कूल में कम से कम दो  वर्कर को नियुक्त किया जाए ।    यूनियन ने मंत्री महोदय से मांग की कि मिड डे मील वर्कस   के हेल्थ चेकअप के लिए हॉस्पिटल तक आने जाने का किराया व टेस्टों  पर आने वाले खर्च का भुगतान शिक्षा विभाग द्वारा किया जाए । शिक्षा मंत्री महोदय ने  प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि  मांगों को जल्द पूरा  करने के प्रयास किए जाएंगे ।यूनियन लगातार मिड डे मील वर्कस की मांगों को सरकार के समक्ष उठती रही है ।  और पूरा करवाती रही है। यूनियन सभी मिड डे मील वर्कर से आग्रह करती है की सभी मिड डे मील वर्कर  मिड डे मील यूनियन (सबंधित सीटू) के सदस्य बने ताकि यूनियन मिड डे मील वर्कर की मांगों को सरकार के समक्ष रख सके और उन्हें पूरा करवा सके। प्रतिनिधि मण्डल में सीटू राज्य उपाध्यक्ष जगत राम, राज्य महासचिव हीमी देवी ,राज्य अध्यक्ष इंदर कुमार ,गुरदास,सुदेश शांति, बलविंदर कौर इंदर कुमार आदि  शामिल हुए।
          जगतराम
सीटू राज्य उपाध्यक्ष

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंजगाई पंचायत उपचुनाव में कांटे की टक्कर टास से हुआ हार जीत का फ़ैसला

टूरिस्ट गाइड लाइंसेंस बनाएं जाएं व रिन्यू किये जाएं चुडेश्वर टैक्सी यूनियन ने पर्यटन विभाग से की मांग

मनरेगा एवं निर्माण मजदूर फैडरेशन की प्रदेशव्यापी हड़ताल, हज़ारों मजदूर पहुंचे श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय के बाहर