सुलझ नहीं रहा है टैक्सी यूनियन विवाद चुडेश्वर टैक्सी यूनियन की प्रशासन से विवाद सुलझाने की अपील
प्रेस विज्ञप्ति
आज दिनांक 20/6/23 को चुडेशवर टैक्सी ड्राइवर युनियन ने उपायुक्त कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया , जिसमें 1200 से अधीक लोगों ने हिस्सा लिया चुडेशवर टैक्सी यूनियन की मांग है कि शिमला आंकलैणड टैक्सी यूनियन व चुडेशवर टैक्सी यूनियन ने बीच लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है जिसमें आज प्रशासन की ओर से बैठक बुलाई गई और सभी मांगों को पूरा करने का वादा किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि एक कमेटी बनाई गई है जिसमें दोनों पक्षों को बुलाया जाएगा और विवाद को सुलझाने का पुरा भरोसा दिया गया है। प्रदर्शन को संबोधित किया, युनियन के महासचिव सुरेश ठाकुर व प्रधान वलवीर राणा सहलाकर विनोद विरसांटा, प्रदीप सिगटा रमेश सिंगटा मस्त राम पराशर व गोविंद राणा प्रदीप राणा बाबू राम शर्मा मोहित पुरी
प्रधान
बलवीर राणा
महासचिव
सुरेश ठाकुर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें