संदेश

जनवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शिमला में पेयजल की दरों में बढ़ोतरी का सीपीआईएम ने जताया विरोध

चित्र
*प्रेस नोट*        दिनांक  28/1/23 C P I M लोकल कमेटी शिमला ने शिमला में पानी की दरों में 10% बढ़ोतरी करने का कड़ा विरोध किया है। सीपीआईएम लोकल कमेटी सचिव जगत राम ने बताया कि जनता पहले ही महंगाई की मार झेल रही है ऐसे में पानी की दरों में बढ़ोतरी करके जनता की जेब पर अतिरिक्त बोझ डालना पूरी तरह जनता के साथ गैर इंसाफी है सरकार व जल प्रबंधन कंपनी द्वारा तर्क दिया जा रहा है कि विश्व बैंक प्रोजेक्ट की शर्तों के अनुसार हर साल पानी की दरों में 10% की बढ़ोतरी करना जरूरी है पार्टी ने सरकार व नगर निगम से मांग की है कि किसी भी प्रोजेक्ट में ऐसी शर्तें तय ना की जाए जो जनता के खिलाफ हो या जनता के हितों पर कुठाराघात करती हो।विश्व बैंक प्रोजेक्ट के साथ प्रतिवर्ष 10% पानी की दरों में बढ़ोतरी की शर्तों को निरस्त किया जाए ताकि शिमला शहर की जनता को राहत प्रदान की जा सके पिछली सरकार ने प्रदेश में गांव में पानी के बिलों को माफ किया गया था। दूसरी तरफ शिमला में पानी के बिलों में हर वर्ष 10% की बढ़ोतरी करना शिमला की जनता के साथ पूरी तरह अन्याय है शिमला शहर में लंबे समय से पानी की सुचारू...

निरमंड बलात्कार मामले में जनवादी महिला समिति आई आगे, परिवार और पीड़िता के लिए उठाई सुरक्षा एवं न्याय की मांग

चित्र
प्रैस विज्ञाप्ति  अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति निरमण्ड ब्लॉक कमेटी ने निरमण्ड के ग्रामपंचायत घाटू के गाँव शिमारानी में नाबालिग के साथ जघन्य अपराध की कड़े शव्दों में निंदा करती है। सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा और माँ बहनोँ को सुरक्षा देने का नारा बिल्कुल झूठा साबित हो रहा है। हिमाचल प्रदेश ने आये दिन बच्चीयों के साथ और महिलाओ के साथ जघन्य बलात्कार ,अपराध  की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। निरमण्ड की घटना में बलात्कारी ने पीड़िता को कमरे में बन्द  करके और उसका मुँह बन्द करके इस घटना को अंजाम दिया है और पीड़िता को यह कहकर की अगर तू किसी को बताएगी तो तुझे में जान से मार दूँगा।      घटना की बात जब  नाबालिग ने अपने सगे सम्बन्धियो को बताई तो घर बालो ने इस मामले में पुलिस थाना निरमण्ड में इसकी  शिकायत की ।बलात्कारी के रिश्तेदार लड़की के परिवार को धमकियां दे रहे है कि आप बाहर तो आओ हम आपको देख लेंगे। जनवादी महिला समिति निरमण्ड कमेटी माँग करती  है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाय और धमकी देने बाले रिश्तेदारों को भी पुलिस तुरंत गिरफ्तार करें। पीड़ित को ...

निरमंड बलात्कार मामले में जनवादी महिला समिति आई आगे, पीड़िता और परिवार के लिए सुरक्षा एवं न्याय की मांग कीhttps://hallabolanewsnetwork.blogspot.com/2023/01/blog-post_18.html

चित्र
प्रैस विज्ञाप्ति  अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति निरमण्ड ब्लॉक कमेटी ने निरमण्ड के ग्रामपंचायत घाटू के गाँव शिमारानी में नाबालिग के साथ जघन्य अपराध की कड़े शव्दों में निंदा करती है। सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा और माँ बहनोँ को सुरक्षा देने का नारा बिल्कुल झूठा साबित हो रहा है। हिमाचल प्रदेश ने आये दिन बच्चीयों के साथ और महिलाओ के साथ जघन्य बलात्कार ,अपराध  की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। निरमण्ड की घटना में बलात्कारी ने पीड़िता को कमरे में बन्द  करके और उसका मुँह बन्द करके इस घटना को अंजाम दिया है और पीड़िता को यह कहकर की अगर तू किसी को बताएगी तो तुझे में जान से मार दूँगा।      घटना की बात जब  नाबालिग ने अपने सगे सम्बन्धियो को बताई तो घर बालो ने इस मामले में पुलिस थाना निरमण्ड में इसकी  शिकायत की ।बलात्कारी के रिश्तेदार लड़की के परिवार को धमकियां दे रहे है कि आप बाहर तो आओ हम आपको देख लेंगे। जनवादी महिला समिति निरमण्ड कमेटी माँग करती  है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाय और धमकी देने बाले रिश्तेदारों को भी पुलिस तुरंत गिरफ्तार करें। पीड़ित को ...

लिफ्ट के पास बनी पार्किंग को बंद करना चिंताजनक पार्किंग को जल्द खुलवाए सरकार व नगर निगम -संजय चौहान

चित्र
प्रेस विज्ञप्ति भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) शिमला शहर में लिफ्ट के समीप नगर निगम शिमला द्वारा बी ओ टी के आधार पर बनाई गई पार्किंग को संचालक द्वारा अचानक बंद करने पर चिंता व्यक्त करती है तथा नगर निगम व प्रदेश सरकार से मांग करती है कि इस पार्किंग को तुरन्त खुलवाया जाए ताकि आजकल टूरिस्ट सीजन के चलते पर्यटकों व शहरवासियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।             आजकल सर्दियो के मौसम मे शिमला शहर में बर्फबारी को देखने के लिए प्रति दिन भारी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं परन्तु शहर के बीचोबीच स्थित इस बड़ी पार्किंग के एकाएक संचालक द्वारा बंद करने से पर्यटकों व स्थानीय जनता को गाड़ी खड़ी करने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।  इस पार्किंग का निर्माण कार्य पूर्व नगर निगम के कार्यकाल में वर्ष 2017 में पूर्ण किया गया था तथा इसे जनता की सुविधा के लिए समर्पित किया गया था। यह शिमला शहर की दूसरी सबसे बड़ी पार्किंग है जिसमे कुल मिलाकर 900 के करीब गाडियों को पार्क किया जा सकता है। बताया जाता है कि संचालक द्वारा कुछ अवैध निर्माण के चलते नगर निगम श...