निरमंड बलात्कार मामले में जनवादी महिला समिति आई आगे, पीड़िता और परिवार के लिए सुरक्षा एवं न्याय की मांग कीhttps://hallabolanewsnetwork.blogspot.com/2023/01/blog-post_18.html

प्रैस विज्ञाप्ति
 अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति निरमण्ड ब्लॉक कमेटी ने निरमण्ड के ग्रामपंचायत घाटू के गाँव शिमारानी में नाबालिग के साथ जघन्य अपराध की कड़े शव्दों में निंदा करती है। सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा और माँ बहनोँ को सुरक्षा देने का नारा बिल्कुल झूठा साबित हो रहा है। हिमाचल प्रदेश ने आये दिन बच्चीयों के साथ और महिलाओ के साथ जघन्य बलात्कार ,अपराध  की घटनाएं लगातार बढ़ रही है।
निरमण्ड की घटना में बलात्कारी ने पीड़िता को कमरे में बन्द  करके और उसका मुँह बन्द करके इस घटना को अंजाम दिया है और पीड़िता को यह कहकर की अगर तू किसी को बताएगी तो तुझे में जान से मार दूँगा।
     घटना की बात जब  नाबालिग ने अपने सगे सम्बन्धियो को बताई तो घर बालो ने इस मामले में पुलिस थाना निरमण्ड में इसकी  शिकायत की ।बलात्कारी के रिश्तेदार लड़की के परिवार को धमकियां दे रहे है कि आप बाहर तो आओ हम आपको देख लेंगे।
जनवादी महिला समिति निरमण्ड कमेटी माँग करती  है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाय और धमकी देने बाले रिश्तेदारों को भी पुलिस तुरंत गिरफ्तार करें। पीड़ित को पुलिस सुरक्षा दी जाये  और उसको उचित से उचित मुआवजा दिया   जाये तथा उसके पुनर्स्थापना की उचित ब्यबस्था की जाये।
राज्य सचिव           जिला सचिब
फालमा चौहान        सोनिया शुबरवाल

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंजगाई पंचायत उपचुनाव में कांटे की टक्कर टास से हुआ हार जीत का फ़ैसला

टूरिस्ट गाइड लाइंसेंस बनाएं जाएं व रिन्यू किये जाएं चुडेश्वर टैक्सी यूनियन ने पर्यटन विभाग से की मांग

मनरेगा एवं निर्माण मजदूर फैडरेशन की प्रदेशव्यापी हड़ताल, हज़ारों मजदूर पहुंचे श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय के बाहर