शिमला नगर निगम द्वारा पेश किया गया बजट आम जनता पर आर्थिक बोझ डालने वाला है-सीपीआईएम

प्रेस विज्ञप्ति भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) की ज़िला कमेटी का मानना है कि नगर निगम शिमला द्वारा पेश किया गया बजट आम जनता पर बोझ डालने वाला बजट है और पार्टी इसका विरोध करती है। बीजेपी शासित नगर निगम सत्ता में जबसे आई है तबसे ही पानी, बिजली, प्रॉपर्टी टैक्स, कूड़ा इकट्ठा करने की फीस आदि सभी सेवाओं को महंगा कर जनता पर आर्थिक बोझ डालने का कार्य किया है। सरकार के दबाव में आकर नगर निगम ने पहले ही पानी, कूड़ा इकट्ठा करने की फीस, प्रॉपर्टी टैक्स आदि की दरों में 10 प्रतिशत की हर वर्ष वृद्धि का निर्णय लिया है जिससे आज आर्थिक संकट से जूझ रही जनता पर और अधिक आर्थिक बोझ पड़ेगा। इस संकट काल में जनता जहाँ नगर निगम से और राहत की उम्मीद कर रही थी वहीं जनता को कोई राहत देने के बजाए बिजली पर सेस व अन्य मदों को बढ़ाकर जनता पर और अधिक करों का बोझ डाल दिया है। एक ओर केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के कारण पेट्रोल, डीज़ल, गैस, राशन, खाद्य वस्तुओं व अन्य आवश्यक सेवाओं में वृद्धि से जनता पहले ही त्रस्त है अब नगर निगम द्वारा टैक्स व करों का बोझ डालकर जनता की क़मर तोड़ दी है। यह नगर निगम का बजट भी बीजेपी की द...