संदेश

फ़रवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शिमला नगर निगम द्वारा पेश किया गया बजट आम जनता पर आर्थिक बोझ डालने वाला है-सीपीआईएम

चित्र
प्रेस विज्ञप्ति भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) की ज़िला कमेटी का मानना है कि नगर निगम शिमला द्वारा पेश किया गया बजट आम जनता पर बोझ डालने वाला बजट है और पार्टी इसका विरोध करती है। बीजेपी शासित नगर निगम सत्ता में जबसे आई है तबसे ही पानी, बिजली, प्रॉपर्टी टैक्स, कूड़ा इकट्ठा करने की फीस आदि सभी सेवाओं को महंगा कर जनता पर आर्थिक बोझ डालने का कार्य किया है। सरकार के दबाव में आकर नगर निगम ने पहले ही पानी, कूड़ा इकट्ठा करने की फीस, प्रॉपर्टी टैक्स आदि की दरों में 10 प्रतिशत की हर वर्ष वृद्धि का निर्णय लिया है जिससे आज आर्थिक संकट से जूझ रही जनता पर और अधिक आर्थिक बोझ पड़ेगा। इस संकट काल में जनता जहाँ नगर निगम से और राहत की उम्मीद कर रही थी वहीं जनता को कोई राहत देने के बजाए बिजली पर सेस व अन्य मदों को बढ़ाकर जनता पर और अधिक करों का बोझ डाल दिया है। एक ओर केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के कारण पेट्रोल, डीज़ल, गैस, राशन, खाद्य वस्तुओं व अन्य आवश्यक सेवाओं में वृद्धि से जनता पहले ही त्रस्त है अब नगर निगम द्वारा टैक्स व करों का बोझ डालकर जनता की क़मर तोड़ दी है। यह नगर निगम का बजट भी बीजेपी की द...

आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्परज यूनियन 9 मार्च को करेगी प्रदेशव्यापी हड़ताल-सीटू

चित्र
आंगनबाड़ी वर्करज़ एवम हेल्परज़ यूनियन सम्बन्धित सीटू की राज्य कमेटी आंगनबाड़ी कर्मियों की प्री प्राइमरी में नियुक्ति व अन्य मांगों को लेकर नौ मार्च को प्रदेशव्यापी हड़ताल करेगी। इस दिन हज़ारों आंगनबाड़ी कर्मी शिमला में विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन करेंगे। हड़ताल के संदर्भ में यूनियन ने निदेशक महिला एवम बाल विकास विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार शिमला को हड़ताल नोटिस भेज दिया है।              यूनियन की प्रदेशाध्यक्ष नीलम जसवाल,महासचिव वीना देवी,सुमित्रा देवी,लज़्या देवी,हरदेई,मीनाक्षी,राजकुमारी,बिम्बो देवी,हिमिन्द्री,मीना देवी,चंपा देवी,बिमला देवी,नीलम,किरण,शशि,स्वर्चा,अनुराधा व पम्मी कुमारी ने केंद्र व प्रदेश सरकार को चेताया है कि अगर आंगनबाड़ी वर्करज़ को प्री प्राइमरी कक्षाओं के लिए नियुक्त करने के आदेश जारी न किये तो आंगनबाड़ी कर्मी नौ मार्च को प्रदेशव्यापी हड़ताल करके सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को बन्द कर देंगे व इस दिन प्रदेशभर के हज़ारों आंगनबाड़ी कर्मी बजट सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव करेंगे। उन्होंने केवल आंगनबाड़ी कर्मियों को ही प्री प्राइमरी कक्षाओं के ...

गैस की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाऐ सरकार-जनवादी महिला समिति

चित्र
प्रेस विज्ञप्ति     अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी ने गैस की बढ़ती कीमतों पर चिंता जाहिर की है कि घरेलू गैस सिलेंडर के  दाम बढ़ा कर इस सरकार ने बहुत बड़ा झटका दिया  है। जो महिलाओ के  लिए चिंता का विषय है। आम महिलाओ को इस महँगाई में अपना घर परिवार के खर्चे पूरे करना परेशानी का कारण बना है।     एक तरफ तो सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा कर लोगो के ऊपर भारी भरकम आर्थिक बोझ डाला है  जिससे आज महँगाई अपनी चरम सीमा पर पंहुच गई है। बाज़ार में खाने पीने की बस्तुएं तथा दूसरी बस्तुओँ पर सरकार और प्रशासन की जो जिम्मेदारी होती थी कीमतों को कन्ट्रोल करने में बह कंट्रोल अब खत्म हो गया है। सरकार ने अपने हाथ हर एक सेवा से  पीछे खिंचे है भाजपा की सरकार को जनता से कोई लेना देना नही विकास के नाम पर लोगो को गुमराह कर रही है। जनता का ध्यान असली मुददो से हटाकर उसको किसी दूसरी तरफ मोड देती है। इस कोरोना महामारी के चलते लाखो करोड़ो लोगो का रोजगार खत्म हो गया है। ऐसे समय मे भाजपा सरकार के कुप्रबन्धन ने महिला  की जेबो में डाका डाला है इस नि...

मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ हिमाचल में आंदोलन तेज करेगी सीटू

चित्र
सीटू जिला कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष कुलदीप डोगरा की अध्यक्षता में शिमला में सम्पन्न हुई। बैठक में केंद्र व प्रदेश सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया। दस से सोलह मार्च तक शिमला,कुल्लू,हमीरपुर से तीन प्रदेशव्यापी जत्थे चलाए जाएंगे। सत्रह मार्च को प्रदेशभर के हज़ारों मजदूर शिमला में विधानसभा के बाहर विशाल प्रदर्शन करेंगे।              बैठक में प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा,महासचिव अजय दुलटा,जिलाध्यक्ष कुलदीप डोगरा, बाबू राम,बालक राम,किशोरी ढटवालिया,विनोद बिरसांटा,नोख राम, हिमी, राकेश, रामप्रकाश, दलीप, मदन, सीता राम, गिरधारी, नीरज, रमा, सुलक्षना, शकुंतला, नरेंद्र देष्टा, राजेश, पोविन्दर, निल दत्त, रिंकू राम, अंकुश, पवन, पूरन, रावीं अमित, निर्मला, उमा, हेमलता, हेतराम, ध्यान सिंह कालटा, शालू व विद्या गजटा व संसार खलासटा आदि शामिल रहे।              सीटू जिलाध्यक्ष व महासचिव अजय दुलटा ने कहा कि श्रम कानूनों को खत्म कर बनाई गईं मजदूर विरोधी चार श्रम संहिताओं के खिलाफ,न्यूनतम वेतन 2...

पानी और कूड़े के भारी भरकम बिलों के खिलाफ सीपीआईएम का उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

चित्र
प्रेस विज्ञप्ति भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) की लोकल कमेटी शिमला ने आज आयुक्त नगर निगम के कार्यालय के बाहर शिमला शहर में सरकार व नगर निगम शिमला द्वारा पीने के पानी व कूड़े के भारी भरकम बिलों व शिमला शहर की पेयजल व्यवस्था के निजीकरण के लिए किये जा रहे कार्य के विरोध में प्रदर्शन किया तथा जिस प्रकार से सरकार व्यवस्थित तरीके से इसका निजीकरण कर रही है उसकी कड़ी निंदा करती है। पार्टी मांग करती है कि सरकार व नगर निगम द्वारा दिये गए इन अनियमित पानी व कूड़े के बिलों तथा सरकार शहर की पेयजल व्यवस्था के निजीकरण के निर्णय को तुरन्त वापिस ले और इसे पूर्व की भांति नगर निगम को सौंपा जाए। क्योंकि 74वें संविधान संशोधन के अनुरूप भी पेयजल की व्यवस्था करना नगर निगम का ही उत्तरदायित्व है। बीजेपी की नीतियां सदा ही  मूलभूत सेवाओं जिनमे पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क आदि के निजीकरण की ही पक्षधर रही है। वर्ष 2012 में भी तत्कालीन बीजेपी की प्रदेश सरकार ने शिमला शहर के पेयजल की व्यवस्था निजी हाथों में देने के लिए टेंडर तक कर दिया था। जिसे पूर्व नगर निगम ने अगस्त, 2012 में सदन में प्रस्ताव लाकर नि...

चमोली जल तांडव में शिमला के रामपुर से लापता 8 युवको की खोज के प्रयास तेज करे सरकार-कविता कंटू

चित्र
लापता हुए युवकों की जांच हेतु उपायुक्त महोदय शिमला को सौंपा ज्ञापन। युवकों को ढूंढने के प्रयास हो तेज जिला परिषद सदस्या झाकड़ी वार्ड नंबर 2 विधानसभा क्षेत्र रामपुर बुशैहर।  उत्तराखंड के चमोली में हुए जल तांडव में शिमला जिला के रामपुर बुशहर से 8 युवक लापता हैं। जानकारी के अनुसार ये सभी एक ही प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे। रविवार को सुबह जब ग्लेशियर टूटने से जलप्रलय हुई तो उस प्रोजेक्ट को भी तबाह कर दिया, जिसमें ये सभी युवा भी कार्यरत थे। क्षेत्र की जनता व गांव में परिजन और रिश्तेदारों सहित ग्रामीण सहमे हुए है, और सुखद समाचार की उम्मीद लगाए बैठे हैं। तो: उपायुक्त महोदय से हमारी मांग है कि लापता हुए उन युवकों को ढूंढने के लिए विशेष कदम उठाए । इस मौके पर नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्या झाकड़ी कविता कन्टू, पूर्व महापौर शिमला संजय चौहान , अखिल भारतीय जनवादी नौजवान सभा कोषाध्यक्ष बलबीर पराशर, जिला परिषद सदस्य बसंतपुर चुन्नी लाल गर्ग रहे मौजूद ! इसके साथ साथ जो लोग वहां पर लापता हुए हैं, उनको ढूंढने जो उनके ग्रामवासी और जो रिश्तेदार जा रहे हैं, हमारी सरकार से यह मांग है कि सरकार द्वारा उनके रि...

STP कान्टैक्ट वर्कर यूनियन सम्बधित सीटू का जल प्रबधन कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

चित्र
आज दिनांक 9 फरवरी 2021 को एस टी पी कॉन्ट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन सम्बंधित सीटू और वाटर सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट वर्करज यूनियन गुम्मा संबंधित सीटू द्वारा शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया और दोनों यूनियनों ने अपनी अपनी समस्यांए मुख्य नियोक्ता के समक्ष रखी।  जिसमें एसटीपी यूनियन के मजदूरों की लोकडाउन अवधि की सैलरी है जो मजदूर अचानक ट्रांसपोर्टेशन के न चलने के कारण दूर दराज के इलाकों में फंस गए थे। ईपीएफ की बहुत सारी त्रुटियां हैं, जिसमे एक ही यूएन पर दो मजदूरों का ईपीएफ का पैसा डाल दिया गया है, जिसके कारण मजदूर अपना पैसा नही निकाल पा रहा है और कुछ मजदूरों का बकाया वेतन भी जमा करवाने को है। सिवरमेन श्रेणी की सैलरी में वर्ष 2018 से कोई वृद्धि नही की गई है। वर्ष 2018 से   लेब केमिस्ट और इलेक्ट्रिशियन की सैलरी भी कम कर दी गई जो गैर कानूनी है। इसके लालपानी प्लांट में दो मजदूरों को मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा है और रूम रेंट के नाम पर दो हजार रुपये प्रति माह काटे जा रहे है जो सरेआम तानाशाही की जा रही हैं। वाटर सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट वर्करज यूनियन गुम्मा क...

बर्फबारी में मूलभूत सेवाओं को जल्द बहाल करे सरकार-सीपीआईएम

चित्र
प्रेस विज्ञप्ति भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी)  की जिला कमेटी सरकार द्वारा बर्फबारी से निपटने के लिए किये आधे अधूरे इंतजामों की कड़ी निंदा करती है तथा प्रदेश सरकार से मांग करती है कि बिजली, पानी,सड़कों व अन्य मूलभूत सेवाओँ को तुरन्त दुरुस्त कर जनता को इस बर्फबारी के कारण हो रही असुविधा से राहत प्रदान करे। इन मूलभूत सेवाओं को सुचारू करने की जिम्मेवारी सरकार की बनती है। परन्तु सरकार अपने उत्तरदायित्व को नजरअंदाज कर इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है और सरकार केवल जिला परिषद व ब्लॉक समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बनाने के लिए ख़रीद फरोख्त में ही व्यस्त हैं और  जनता को हो रही असुविधा की कोई परवाह नहीं है। यह इससे भी स्पष्ट हो जाता है कि प्रदेश की राजधानी शिमला में ही 24 घण्टे से अधिक समय तक अंधेरा छाया रहा और आज भी बिजली व पानी की आपूर्ति पूर्ण रूप से सुचारू नहीं हुई है।            प्रदेश की राजधानी शिमला शहर के साथ ही साथ पूरे जिला में आज बिजली, पानी, सड़क व अन्य सेवाएं इस बर्फबारी में पूरी तरह से चरमरा गई है। आज भी शिमला को जोड़ने वाली अधिकांश सड़के या ...

आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन सीटू का महिला एवं बाल विकास विभाग हिमलैंड के बाहर विरोध प्रदर्शन

चित्र
आंगनबाड़ी वर्करज़ एवम हेल्परज़ यूनियन सम्बन्धित सीटू की राज्य कमेटी द्वारा निदेशक महिला एवम बाल विकास विभाग हिमलैंड शिमला स्थित कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा,महासचिव प्रेम गौतम,उपाध्यक्ष जगत राम, यूनियन की प्रदेशाध्यक्ष नीलम जसवाल,महासचिव वीना देवी,सुमित्रा देवी,हरदेई,मीनाक्षी,राजकुमारी,बिम्बो देवी,हिमिन्द्री,मीना देवी,चंपा देवी,बिमला देवी,नीलम,किरण,शशि,स्वर्चा,अनुराधा पम्मी कुमारी सहित सैकड़ों आंगनबाड़ी कर्मियों ने भाग लिया। तीन घण्टे तक चले धरने के दौरान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल उप निदेशक महिला एवम बाल विकास विभाग श्री राकेश भारद्वाज जी से मिला व उन्हें मांग-पत्र सौंपा। यूनियन ने केंद्र व प्रदेश सरकार को चेताया है कि अगर आंगनबाड़ी वर्करज़ को प्री प्राइमरी कक्षाओं के लिए नियुक्त करने के आदेश जारी न किये तो आंगनबाड़ी कर्मी नौ मार्च को प्रदेशव्यापी हड़ताल करके सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को बन्द रखेंगे व इस दिन प्रदेशभर के हज़ारों आंगनबाड़ी कर्मी बजट सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव करेंगे।             यूनियन की प्रदेशा...

श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी संसोधनो के खिलाफ सीटू का उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर विरोध प्रदर्शन

चित्र
सीटू राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश ने मजदूर विरोधी लेबर कोडों,बिजली विधेयक 2020,कर्मचारी व जनता विरोधी केंद्रीय बजट के खिलाफ़ प्रदेशभर में जोरदार प्रदर्शन किए। ये प्रदर्शन शिमला,रामपुर,निरमण्ड,सोलन,बद्दी,दाड़लाघाट,नाहन,मंडी,सरकाघाट,धर्मशाला,चम्बा,हमीरपुर,ऊना,कुल्लू,आनी आदि में किये गए। शिमला के डीसी ऑफिस में हुए प्रदर्शन में विजेंद्र मेहरा,प्रेम गौतम,जगत राम,डॉ कुलदीप तंवर,डॉ ओंकार शाद,सत्यवान पुंडीर,बाबू राम,बालक राम,विनोद बिरसांटा,किशोरी ढटवालिया,दलीप,मदन,राजू,हनी,राम प्रकाश,रंजीव कुठियाला व संगीता आदि शामिल रहे। सीटू ने केंद्र सरकार के बजट को पूर्णतः मजदूर, कर्मचारी व किसान विरोधी करार दिया है। यह बजट गरीब विरोधी है व केवल पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने वाला है। सीटू ने केंद्र सरकार को चेताया है कि मजदूर विरोधी लेबर कोडों,बिजली विधेयक 2020 व कृषि कानूनों को अगर वापिस न लिया तो सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज होगा।                 सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व महासचिव प्रेम गौतम ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह पूँजीपतियों के साथ खड़ी हो गयी ह...

यह बजट नहीं बल्कि पुंजीपतियों के साथ सेल डीड है- विजेन्द्र मेहरा

चित्र
केंद्रीय बजट की दिशा साफ दिखा रही है कि सरकार पूंजीपतियों के साथ है। बजट ने आर्थिक संसाधन आम जनता से छीनकर अमीरों के दरबार में केंद्रित कर दिए हैं। यह बजट नहीं बल्कि केंद्र सरकार की पूंजीपतियों के साथ सेल डीड है। बजट में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की आड़ में  बैंक,बीमा,रेलवे व अन्य सार्वजनिक उपक्रमों को कौड़ियों के भाव बेचने की घोषणा कर दी गयी है। इस बजट में मजदूरों,किसानों,कर्मचारियों व मिडल क्लास के लिए कुछ भी नहीं है। बजट में पूंजीपतियों के ही बोलबाला है। बजट दिशाहीन व निराशाजनक है। विजेंद्र मेहरा प्रदेशाध्यक्ष सीटू