गैस की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाऐ सरकार-जनवादी महिला समिति
प्रेस विज्ञप्ति
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी ने गैस की बढ़ती कीमतों पर चिंता जाहिर की है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा कर इस सरकार ने बहुत बड़ा झटका दिया है। जो महिलाओ के लिए चिंता का विषय है। आम महिलाओ को इस महँगाई में अपना घर परिवार के खर्चे पूरे करना परेशानी का कारण बना है।
एक तरफ तो सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा कर लोगो के ऊपर भारी भरकम आर्थिक बोझ डाला है जिससे आज महँगाई अपनी चरम सीमा पर पंहुच गई है। बाज़ार में खाने पीने की बस्तुएं तथा दूसरी बस्तुओँ पर सरकार और प्रशासन की जो जिम्मेदारी होती थी कीमतों को कन्ट्रोल करने में बह कंट्रोल अब खत्म हो गया है। सरकार ने अपने हाथ हर एक सेवा से पीछे खिंचे है भाजपा की सरकार को जनता से कोई लेना देना नही विकास के नाम पर लोगो को गुमराह कर रही है। जनता का ध्यान असली मुददो से हटाकर उसको किसी दूसरी तरफ मोड देती है।
इस कोरोना महामारी के चलते लाखो करोड़ो लोगो का रोजगार खत्म हो गया है। ऐसे समय मे भाजपा सरकार के कुप्रबन्धन ने महिला की जेबो में डाका डाला है इस निर्णय को सरकार और उसके तंत्र को बापिस लेना चाहिए और ईंधन ,पेट्रोल, डीज़ल के दामो में रोक लगानी चाहिए जिससे आम महिलाओ को इसमे राहत मिले।
इस सरकार ने तालाबंदी के दौरान प्रदेश में बस किराये में बढ़ोतरी करके जनता की कमर तोड़ कर रख दी है जिस आर्थिक बोझ से लोगों का एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना मुश्किल हो गया है।
राज्य अध्यक्ष
रीना सिंह
राज्य सचिव
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें