मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ हिमाचल में आंदोलन तेज करेगी सीटू

सीटू जिला कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष कुलदीप डोगरा की अध्यक्षता में शिमला में सम्पन्न हुई। बैठक में केंद्र व प्रदेश सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया। दस से सोलह मार्च तक शिमला,कुल्लू,हमीरपुर से तीन प्रदेशव्यापी जत्थे चलाए जाएंगे। सत्रह मार्च को प्रदेशभर के हज़ारों मजदूर शिमला में विधानसभा के बाहर विशाल प्रदर्शन करेंगे।   

          बैठक में प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा,महासचिव अजय दुलटा,जिलाध्यक्ष कुलदीप डोगरा, बाबू राम,बालक राम,किशोरी ढटवालिया,विनोद बिरसांटा,नोख राम, हिमी, राकेश, रामप्रकाश, दलीप, मदन, सीता राम, गिरधारी, नीरज, रमा, सुलक्षना, शकुंतला, नरेंद्र देष्टा, राजेश, पोविन्दर, निल दत्त, रिंकू राम, अंकुश, पवन, पूरन, रावीं अमित, निर्मला, उमा, हेमलता, हेतराम, ध्यान सिंह कालटा, शालू व विद्या गजटा व संसार खलासटा आदि शामिल रहे।

             सीटू जिलाध्यक्ष व महासचिव अजय दुलटा ने कहा कि श्रम कानूनों को खत्म कर बनाई गईं मजदूर विरोधी चार श्रम संहिताओं के खिलाफ,न्यूनतम वेतन 21 हज़ार रुपये घोषित करने,वेतन को उपभोक्ता मूल्य अथवा महंगाई सूचकांक के साथ जोड़ने,आंगनबाड़ी,मिड डे मील व आशा वर्करज़ को सरकारी कर्मचारी घोषित करने व हरियाणा की तर्ज़ पर वेतन देने,प्री प्राइमरी में आंगनबाड़ी कर्मियों की नियुक्ति करने,फिक्स टर्म,ठेका,पार्ट टाइम,टेम्परेरी व कॉन्ट्रैक्ट रोज़गार पर अंकुश लगाने,आठ के बजाए बारह घण्टे डयूटी करने के खिलाफ,कोरोना काल में हुई करोड़ों मजदूरों की छंटनी,कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली,भारी बेरोजगारी,हर आयकर मुक्त परिवार को 7500 रुपये की आर्थिक मदद,हर व्यक्ति को दस किलो राशन की सुविधा,मजदूरों के वेतन में कटौती,ईपीएफ व ईएसआई की राशि में कटौती,किसान विरोधी तीन  कानूनों व बिजली विधेयक 2020 के मुद्दे पर हिमाचल प्रदेश के हज़ारों मजदूर सड़कों पर उतरेंगे व सरकार पर हल्ला बोलेंगे।

       उन्होंने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में मजदूरों व किसानों के इन मुद्दों पर प्रदेशभर में फैक्टरी,उद्योग,एसटीपी,होटल,रेहड़ी फड़ी,आंगनबाड़ी,मिड डे मील,ट्रांसपोर्ट,हाइडल प्रोजेकटों,स्वास्थ्य,बिजली आदि से सम्बंधित कार्यस्थलों पर सीटू द्वारा जत्थे चलाकर केंद्र व राज्य सरकार की मजदूर व किसान विरोधी नीतियों का पर्दाफाश किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंजगाई पंचायत उपचुनाव में कांटे की टक्कर टास से हुआ हार जीत का फ़ैसला

टूरिस्ट गाइड लाइंसेंस बनाएं जाएं व रिन्यू किये जाएं चुडेश्वर टैक्सी यूनियन ने पर्यटन विभाग से की मांग

मनरेगा एवं निर्माण मजदूर फैडरेशन की प्रदेशव्यापी हड़ताल, हज़ारों मजदूर पहुंचे श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय के बाहर