चमोली जल तांडव में शिमला के रामपुर से लापता 8 युवको की खोज के प्रयास तेज करे सरकार-कविता कंटू

लापता हुए युवकों की जांच हेतु उपायुक्त महोदय शिमला को सौंपा ज्ञापन।
युवकों को ढूंढने के प्रयास हो तेज जिला परिषद सदस्या झाकड़ी वार्ड नंबर 2 विधानसभा क्षेत्र रामपुर बुशैहर।
 उत्तराखंड के चमोली में हुए जल तांडव में शिमला जिला के रामपुर बुशहर से 8 युवक लापता हैं। जानकारी के अनुसार ये सभी एक ही प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे। रविवार को सुबह जब ग्लेशियर टूटने से जलप्रलय हुई तो उस प्रोजेक्ट को भी तबाह कर दिया, जिसमें ये सभी युवा भी कार्यरत थे। क्षेत्र की जनता व गांव में परिजन और रिश्तेदारों सहित ग्रामीण सहमे हुए है, और सुखद समाचार की उम्मीद लगाए बैठे हैं। तो: उपायुक्त महोदय से हमारी मांग है कि लापता हुए उन युवकों को ढूंढने के लिए विशेष कदम उठाए । इस मौके पर नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्या झाकड़ी कविता कन्टू, पूर्व महापौर शिमला संजय चौहान , अखिल भारतीय जनवादी नौजवान सभा कोषाध्यक्ष बलबीर पराशर, जिला परिषद सदस्य बसंतपुर चुन्नी लाल गर्ग रहे मौजूद !
इसके साथ साथ जो लोग वहां पर लापता हुए हैं, उनको ढूंढने जो उनके ग्रामवासी और जो रिश्तेदार जा रहे हैं, हमारी सरकार से यह मांग है कि सरकार द्वारा उनके रिश्तेदारों को सरकारी सुविधाओं के साथ वहां पर पहुंचाया जाए, और केंद्र सरकार तथा हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।
जिला परिषद सदस्या झाकड़ी विधानसभा क्षेत्र रामपुर बुशैहर
कविता कन्टु।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंजगाई पंचायत उपचुनाव में कांटे की टक्कर टास से हुआ हार जीत का फ़ैसला

टूरिस्ट गाइड लाइंसेंस बनाएं जाएं व रिन्यू किये जाएं चुडेश्वर टैक्सी यूनियन ने पर्यटन विभाग से की मांग

मनरेगा एवं निर्माण मजदूर फैडरेशन की प्रदेशव्यापी हड़ताल, हज़ारों मजदूर पहुंचे श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय के बाहर