संदेश

सितंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नगर निगम शिमला के टीवीसी चुनाव में सीटू समर्थित पैनल की एकतरफा जीत

चित्र
नगर निगम शिमला के टीवीसी चुनाव में सीटू समर्थित पैनल ने सभी छः पदों पर एकतरफा जीत हासिल की है। तीन पदों पर टीवीसी सदस्य पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके थे। सुरेंद्र कुमार बिट्टू ने पवन शर्मा भानु को 166 वोट, अशोक कुमार शौक़ी ने ओमप्रकाश शर्मा को 165 वोट, हेमा ने आशा को 160 वोट, सुरेंद्र कौर ने बिमला को 185 वोट, मोहम्मद साबू आलम ने नंद किशोर को 143 वोट व गुरमीत कौर ने पवनीत कौर को 165 वोट से चुनाव में मात दी। इसके बाद शिमला शहर में विजय जुलूस निकाला गया जिसमें सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, कोषाध्यक्ष बालक राम, उपाध्यक्ष रमाकांत मिश्रा, सुरेंद्र कुमार बिट्टू, राकेश कुमार सल्लू, अशोक कुमार शोकी, जगदीश चंदेल, प्रकाश रावत, पवन, मनोज, इंद्र, गौरी शंकर, राम शंकर, अनिल, मौहम्मद सब्बू आलम, हेमा, श्याम लाल, गुरमीत कौर, सुरेंद्र कौर, महक सिंह, दर्शन, पवन, बसन्त सिंह, अमरजीत माटा, शिवधनी, राम सिंह, सुखविंद्र सिंह, सूरजभान सहित अनेक तयबजारी शामिल रहे।  जीत के बाद रैली के सम्बोधित करते हुए सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, तयबजारी यूनियन अध्यक्ष सुरेंद्र बिट्टू, महासचिव राकेश व उपाध्यक्ष अशो...

मिड डे मील वर्करज यूनियन सम्बंधित सीटू काअपनी मांगों को लेकर विधान सभा पर विशाल प्रदर्शन

चित्र
मिड डे मील वर्करज़ यूनियन सम्बंधित सीटू ने मिड डे मील वर्करज़ की मांगों को लेकर विधानसभा पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेशभर से सैकड़ों मिड डे मील वर्करज़ रैली में शामिल रहे। रैली पंचायत भवन से शुरू हुई व विधानसभा पहुंची जहां एक जनसभा हुई। जनसभा को सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, महासचिव प्रेम गौतम, उपाध्यक्ष जगत राम, यूनियन प्रदेशाध्यक्ष इंद्र सिंह, महासचिव हिमी देवी, बलबिंद्र कौर, इंद्र, सुदेश, कौशल्या प्रीति, शांति, बलबिंद्र कौर, मीरा, जगदीश, सरिता, निरथ, वीरेंद्र, गुरदास वर्मा, अजय दुलटा, राजेश शर्मा, आशीष कुमार, मोहित वर्मा, बालक राम, केवल कुमार, नरेंद्र विरुद्ध आदि ने सम्बोधित किया। इस दौरान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री श्री रोहित ठाकुर से मिला व उन्हें मांग पत्र सौंपा। उन्होंने मिड डे मील कर्मियों की मांगों को तुरन्त पूर्ण करने का आश्वासन दिया। विजेंद्र मेहरा, प्रेम गौतम, जगत राम, इन्द्र सिंह व हिमी देवी ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि मिड डे मील वर्करज़ को पिछले पांच महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने मांग की है कि यह भुगतान तुरन्त किया जाए।...

22 सितम्बर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा का घेराव करेगी मिड-डे मील वर्करज यूनियन सम्बंधित सीटू

चित्र
मिड डे मील वर्करज़ यूनियन सम्बंधित सीटू मिड डे मील वर्करज़ की मांगों को लेकर 22 सितम्बर को विधानसभा पर प्रदर्शन करेगी। इस दौरान प्रदेशभर से सैकड़ों मिड डे मील वर्करज़ रैली में भाग लेंगे। रैली पंचायत भवन से शुरू होगी व विधानसभा पर जनसभा होगी।  सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, महासचिव प्रेम गौतम, उपाध्यक्ष जगत राम, यूनियन प्रदेशाध्यक्ष इंद्र सिंह व महासचिव हिमी देवी ने कहा कि देश की मोदी सरकार मजदूर वर्ग पर तीखे हमले जारी रखे हुए है। केंद्र सरकार 45वें श्रम सम्मेलन की शर्त के अनुसार योजना मजदूरों को मजदूर का दर्जा देने, पेंशन, ग्रेच्युटी, स्वास्थ्य आदि सुविधा को लागू नहीं कर रही है। केंद्र में रही सरकारों ने वर्ष 2009 के बाद मिड डे मील कर्मियों के वेतन में एक रुपये की बढ़ोतरी भी अभी तक नहीं की है बल्कि मोदी सरकार तो इस योजना को कॉरपोरेट कम्पनियों के हवाले करना चाहती है। यही कारण है कि इस योजना के बजट में लगातार कटौती की जा रही है। मोदी सरकार ने मिड डे मील योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री पोषण योजना करके इसे खत्म करके सुनियोजित साज़िश रची है। सरकार मिड डे मिल योजना में केंद्रीय रसोई घर व ड...

बढ़ती मंहगाई और बेरोज़गारी के खिलाफ सीपीआईएम का शिमला में प्रदर्शन

चित्र

फर्जी प्रोफेसर घोटाले में हाई कोर्ट का फैसला सहरानीय- एसएफआई

चित्र
स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI)              प्रेस विज्ञप्ति     दिनांक:-07/09/23  आज दिनांक 07/09/23 को एस एफ आई ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए फर्जी प्रोफ़ेसर भर्ती प्रक्रिया में उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया फर्जी ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र के आधार पर वर्तमान नौकरी हथियाने वाले उम्मीदवार की नियुक्ति को रद्द करने के माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का स्वागत करता है। एक प्रेस बयान में एसएफआई ने कहा कि वर्तमान स्थिति में माननीय न्यायालय आशा की किरण है।  पिछले पांच वर्षों में सैकड़ों नियुक्तियां की गई हैं जो फर्जी ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, फर्जी ओबीसी प्रमाणपत्र, संबंधित अधिकारियों द्वारा जारी किए गए फर्जी नेट छूट प्रमाण पत्र, विभिन्न निजी संस्थानों द्वारा जारी किए गए अनुभव और फर्जी प्रकाशनों जैसे फर्जी प्रमाणपत्रों पर आधारित हैं। तत्कालीन कुलपति, वर्तमान में राज्यसभा सदस्य, जो स्वयं कुलपति के रूप में नियुक्ति के लिए पात्र नहीं थे, अन्य लोगों के साथ मुख्य दोषी हैं,  जिसके लिए माननीय ...

पाल्यूशन बोर्ड के फैसले पर आपत्ति जताई संयुक्त किसान मंच ने

चित्र
संयुक्त             किसान              मंच संयुक्त किसान मंच शिमला जिला के रोहड़ू के एक बागवान को भारी वर्षा व बाढ़ के समय में तथाकथित नाले में सेब फैंकने का एक वीडियो सामने आने पर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाने के निर्णय की कड़ी निन्दा करता है तथा सरकार से मांग करता है कि पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के इस निर्णय को तुरन्त निरस्त किया जाए। मंच का मानना है कि इस आपदा के समय जब किसान, बागवान व आम आदमी गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है और किसानों व बागवानों की फसल बर्बाद होने से वह आर्थिक संकट से जूझ रहा है तो ऐसे समय में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का यह निर्णय बिलकुल भी जायज़ नहीं ठहराया जा सकता है तथा यह बिल्कुल भेदभावपूर्ण है।         आज यदि हम देखे तो प्रदेश मे विभिन्न कंपनियों व ठेकेदारों के द्वारा मलबा, मिट्टी व कई प्रकार के आपत्तिजनक पदार्थ नदी, नालों व जंगलों में खुले रुप से फैंक कर खुल्लेआम कानून व नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है परन्तु पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड इन पर कभी भी...