दलित छात्र की हत्या के विरोध में उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर गरजी S.F.Iऔर दलित शोषण मुक्ति मंच

प्रैस नोट

दलित शोषण मुक्ति मंच हिमाचल प्रदेश और एसएफआई ने आज संयुक्त रूप में राजस्थान के जालोर जिला में एक दलित छात्र की निर्मम हत्या के विरोध में शिमला उपायुक्त कार्यालय के बाहर एक जोरदार प्रदर्शन किया, दलित शोषण मुक्ति मंच के राज्य संयोजक जगतराम ने कहा, कि 23 जुलाई 2022 को राजस्थान के जालोर जिला केसुरांगा गांव के दलित छात्र इन्द्र कुमार ने मुख्याध्यापक के मटके से पानी पी लिया इसी बात से गुस्साऐ अध्यापक ने दलित छात्र की इतनी बेरहमी से पिटाई कर दी,कि दलित छात्र के दिमाग की नस फट गई  पिटाई के 23 दिन बाद 13 अगस्त को ईलाज के दौरान अहमदाबाद में छात्र की मौत हो गई,
एक तरफ मोदी सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही हैं , वहीं दुसरी तरफ एक दलित छात्र को अध्यापक के मटके से पानी पीने को लेकर मौत के घाट उतार दिया जाता है इस घटना ने पूरे देश को शर्मशार किया हैआज के इस प्रदर्शन को एसएफआई राज्य सचिव अमित ठाकुर, नौजवान सभा के जिला सचिव अमित कुमार व दलित शोषण मुक्ति मंच के राज्ऊ संयोजक जगतराम ने संबोधित किया आज के इस प्रदर्शन में, जगत राम, विजेन्द्र मेहरा, किशोरी डटवालिया, राकेश कुमार, बालकराम, धर्मपाल भाटिया,श्याम लाल, डॉ राजेन्द्र ठाकुर डॉ विजय कौशल जगमोहन ठाकुर उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंजगाई पंचायत उपचुनाव में कांटे की टक्कर टास से हुआ हार जीत का फ़ैसला

टूरिस्ट गाइड लाइंसेंस बनाएं जाएं व रिन्यू किये जाएं चुडेश्वर टैक्सी यूनियन ने पर्यटन विभाग से की मांग

मनरेगा एवं निर्माण मजदूर फैडरेशन की प्रदेशव्यापी हड़ताल, हज़ारों मजदूर पहुंचे श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय के बाहर