समाजसेवा के क्षेत्र में इनका नहीं कोई सानी ,भंयकर त्रासदी में हर पीड़ित की मदद करने पहुंचे कुशाल भारद्वाज
कुशाल भाई जी तुसी ग्रेट हो जी। एक ही झटके में कुशाल भारद्वाज जी ने जोगिन्दर नगर के सारे नेताओं को लाइन हाजिर कर दिया है।
कुशाल भारद्वाज जी जब लोगों के पानी, सड़क व स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को उठा रहे थे तब बाकी सब नेता लोग चुनावी जन संपर्क अभियान में डटे हुए थे। वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे थे। तभी अचानक से भारी बारिश ने तबाही मचा दी, लेकिन तब भी अन्य नेता चुनावी जनसंपर्क व रेवड़ियां बांटने के कार्यक्रम बना रहे थे। जोगिन्दर नगर के विधायक ने तो कुशाल भारद्वाज के जिला परिषद वार्ड की एक पंचायत में 30 साल पहले बने पंचायत घर की ऊपरी मंजिल पर बने एक नये कमरे का उदघाटन भी रख दिया था।
इसी दौरान बारिश व भूस्खलन से जोगिन्दर नगर में हर तरफ मची तबाही के मद्देनजर कुशाल भारद्वाज ने हर गांव में जाकर राहत कार्य शुरू कर दिये। लोगों की पीड़ा को प्रशासन के समक्ष उठाना शुरू कर दिया। बीमार लोगों को सहायता भी की तथा सड़कों व पानी की वहाली के लिए भी अभियान चलाया।
उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी त्रासदी हुई है और कई नेता फूल मालाओं से अपना स्वागत करवा रहे हैं, बैंड बाजे लेकर गांवों में जा रहे हैं, उदघाटन रख रहे हैं और वोटों के लिए खैरात बांटने वाले अब आपदा के दौरान क्यों प्रभावितों की मदद नहीं कर रहे हैं। जोगिन्दर नगर में हर तरफ से कुशाल भाई को लोगों का समर्थन मिलने लगा और लोगों ने ही बोलना शुरू कर दिया कि ये बंदा हमेशा ही मुसीबत में काम आता है तथा बाकी सब नकली समाजसेवी हैं।
इसके बाद जोगिन्दर नगर में फूल मालाओं का दौर बंद हो गया, बैंड बाजों से नेताओं की बारात निकलनी बंद हो गई और सभी नेताओं को न चाहते हुए भी प्रभावित गांवों का दौरा करना पड़ रहा है। धन्यवाद कुशाल भारद्वाज जी । आपने सबको लाइन हाजिर कर दिया। आप राहत अभियान शुरू न करते तो न उद्घाटन रूकने थे, न बैंड बाजे रूकने थे और न ही फूल मालाओं से स्वागत बंद होना था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें