जनवादी महिला समिति ने राशन वितरण प्रणाली को दुरुस्त करने व मंहगाई के खिलाफ हस्ताक्षर किया दस्तावेज महामहिम राष्ट्रपति को भेजा

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी
              प्रैस विज्ञाप्ति
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने आज  पूरे प्रदेश में राशन वितरण प्रणाली को मजबूत करने और बढ़ती महंगाई के खिलाफ जनवादी महिला समिति पूरे देश और प्रदेश में लगातार संघर्ष के रहा है महिलाओं की आवाज को मोदी सरकार लगतार दबा रहीहै और उसे नजर अंदाज करती आ रही है तो महिला समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने देश की राष्ट्रपति को यह हस्ताक्षर भेजने का निर्णय लिया था ।हस्ताक्षर  भारत सरकार की महामहिम राष्ट्रपति को भेजे गए और प्रदेश में जगह जगह पर प्रदर्शन भी किया और   हस्ताक्षर  अभियान को पार्सल करके  भेजा गया। जिसमे पूरे प्रदेश से 40 हजार हस्ताक्षर भेजे गए।
     जनवादी महिला समिति के इस अभियान में प्रदेश के बिभिन हिस्से से महिला ,पुरुषों ने हजारों हजार हस्ताक्षर करके सरकार की महंगाई बढ़ाने बाली नीतियों को खूब कोसा और जनवादी महिला समिति के इस कार्य की भी खूब सराहना की प्रदेश की महिलाओ ने यह भी कहा कि महिलाएं पहले ही पेट्रोल, डीज़ल और महंगी रसोई गैस की  कीमतों की मार झेल रही है इस सरकार ने हाल ही में खाद्य बस्तुओं पर GST लगाकर लोगो की विशेषकर महिलाओ की कमर तोड़ दी है यहां तक कि बच्चों की पढ़ाई की सामग्री पर भी GST लगाया गया है ।
  जनवादी महिला समिति की प्रदेश कमेटी ने यह भी निर्णय लिया है कि आने बाले समय मे भी इस  महंगाई के खिलाफ  और  राशन वितरण प्रणाली को मजबूत करने के लिये संघर्ष करती रहेगी।
     अतः जनवादी महिला समिति को पूरा विशवास है कि   देश की राष्ट्रपति जो एक महिला है बह जरूर देश की महिला की पीड़ा को समझेगी और हमारी मांगों पर जरूर गौर करेगी।
शिमला में इस प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष सीमा चौहान जिला सचिव सोनिया शुबरबाल ,आशा, इंद्रा देवी ,पूनम,चांदनी,अनिता,कमला, चंद्रकांता, आदि ने भाग लिया।
राज्य अध्यक्ष।         राज्य सचिव
रीना सिंह।             फालमा चौहान

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंजगाई पंचायत उपचुनाव में कांटे की टक्कर टास से हुआ हार जीत का फ़ैसला

टूरिस्ट गाइड लाइंसेंस बनाएं जाएं व रिन्यू किये जाएं चुडेश्वर टैक्सी यूनियन ने पर्यटन विभाग से की मांग

मनरेगा एवं निर्माण मजदूर फैडरेशन की प्रदेशव्यापी हड़ताल, हज़ारों मजदूर पहुंचे श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय के बाहर