प्रदेश के एकमात्र मातृ शिशु अस्पताल में टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराई जाऐ- जनवादी महिला समिति

प्रैस विज्ञाप्ति अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश के एकमात्र मातृ एवं शिशु अस्पताल शिमला में स्वास्थ्य सेवाओं के चरमराने की सरकार की गहरी नींदा करती है अस्पताल में एस आर एल की लैब का टेंडर खत्म हो चुका है और करसना नाम की फर्म ने अभी तक सिर्फ सेम्पल तो लेती है पर सेम्पल जांच के लिये राज्य से बाहर भेज दिया जाता है ।असपतालो में मरीजो के टेस्ट तक नही हो पा रहे है ।उन्हें दर -दर की ठोकरे खानी पड रही है। उनको मजबूरी में प्राइवेट लेबोरेटरी मे महंगे टेस्ट करने पड़ रहे है। जिसके चलते महिलाओ के ऊपर आर्थिक बोझ पड़ रहा है।और महिलाएं के किलोमीटर का सफर करके यहाँ अपना ईलाज करने के लिये आती है उधर टेस्ट ना होने की बजह से बह मायूस होकर बापिस चली जाती है पहले ही असपताल में नर्सो की कमी के चलते अस्पताल अपना नया ब्लॉक शुरू नही कर पा रहा है। इसलिये जनवादी महिला समिति सरकार से मांग करती है कि जल्द से जल्द इस अस्पताल में टेस्ट की सुविधा प्रदान की जाये ताकि ।महिलाओंह को ज्यादा परेशानी ...