संदेश

जून, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रदेश के एकमात्र मातृ शिशु अस्पताल में टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराई जाऐ- जनवादी महिला समिति

चित्र
प्रैस विज्ञाप्ति अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति  हिमाचल प्रदेश राज्य  कमेटी  हिमाचल प्रदेश के एकमात्र मातृ एवं शिशु अस्पताल शिमला में स्वास्थ्य सेवाओं के चरमराने  की सरकार की गहरी नींदा करती है अस्पताल में  एस आर एल की लैब का टेंडर  खत्म हो चुका है और करसना नाम की  फर्म ने अभी  तक सिर्फ सेम्पल तो लेती है पर  सेम्पल जांच के लिये राज्य से बाहर भेज दिया जाता है ।असपतालो में मरीजो के टेस्ट तक नही हो पा रहे है ।उन्हें  दर -दर की ठोकरे खानी पड रही है। उनको मजबूरी में प्राइवेट लेबोरेटरी  मे महंगे टेस्ट करने  पड़ रहे है। जिसके चलते महिलाओ के ऊपर आर्थिक बोझ पड़ रहा है।और महिलाएं के किलोमीटर का सफर करके यहाँ अपना ईलाज करने के लिये आती है  उधर टेस्ट ना होने की बजह से बह मायूस होकर बापिस चली जाती है पहले ही असपताल में नर्सो की कमी के चलते अस्पताल अपना नया ब्लॉक शुरू  नही कर पा रहा है। इसलिये जनवादी महिला समिति सरकार से मांग करती है कि जल्द से जल्द इस अस्पताल में टेस्ट की सुविधा प्रदान की जाये ताकि ।महिलाओंह को ज्यादा  परेशानी ...

हमीरपुर में युवाओं व सीटू नेताओं के दमन के खिलाफ शिमला में सीटू कार्यकर्ताओं का हल्लाबोल प्रर्दशन

चित्र
सीटू राज्य कमेटी ने आर्मी भर्ती,अग्निपथ योजना के ज़रिए चार साल के लिए सेना में अग्निवीर की नियुक्ति आदि मुद्दों पर आंदोलनरत युवाओं व सीटू नेताओं डॉ कश्मीर ठाकुर,जोगिंद्र कुमार व सुरेश राठौर के साथ हमीरपुर पुलिस द्वारा दमन व गिरफ्तारी के कदम की कड़ी निंदा की है व इसे राज्य द्वारा प्रायोजित तानाशाही करार दिया है। सीटू राज्य कमेटी ने ऐलान किया है कि इस मुद्दे पर सीटू युवाओं के प्रदेशव्यापी आंदोलन को समर्थन देगा व उनके प्रदर्शनों में बढ़-चढ़कर भाग लेगा।  प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन के हमीरपुर में किये गए युवाओं व सीटू नेताओं के दमन व गिरफ्तारी के विरोध में सीटू राज्य कमेटी ने डीसी ऑफिस शिमला पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में विजेंद्र मेहरा,जगत राम,बालक राम,विनोद बिरसांटा,हिमी देवी,किशोरी ढटवालिया,रमन थारटा,अनिल ठाकुर,बंटी ठाकुर,विवेक राज़,अंकुश,उपेंद्र,अंकुश,सुरेंद्र बिट्टू,पवन शर्मा,राकेश सलमान,रंजीव कुठियाला,राम प्रकाश,पूर्ण चंद,राकेश कुमार,विनीत,विक्रम सिंह,सतपाल बिरसांटा,कपिल नेगी,वीरेन्द्र नेगी,शांति देवी,श्याम लाल आदि मौजूद रहे। सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा,महासचिव प्रेम गौत...

राजधानी शिमला पेयजल संकट, नगर निगम की जनविरोधी नीतियों का परिणाम- शिमला नागरिक सभा

चित्र
प्रेस विज्ञप्ति शिमला नागरिक सभा प्रदेश की राजधानी शिमला शहर में विकराल रूप लेती पेयजल समस्या पर गम्भीर चिंता व्यक्त करती है और इसके लिए प्रदेश सरकार व नगर निगम शिमला द्वारा लागू की जा जनविरोधी नीतियों व इनकी लचर कार्यप्रणाली को दोषी मानती है। क्योंकि आज भी विभिन्न परियोजनाओं से पानी की आपूर्ति पर्याप्त है कि प्रतिदिन पूरे शहर में पानी की नियमित आपूर्ति की जा सके। सभा मांग करती है कि शहर के प्रत्येक वार्ड में पेयजल की आपूर्ति नियमित रूप से प्रतिदिन उचित मात्रा में की जाए अन्यथा नागरिक सभा जनता को लामबंद कर सरकार व नगर निगम शिमला की इस विफलता को लेकर बड़ा आंदोलन करेगी।                      बीजेपी के नगर निगम शिमला व सरकार में सत्तासीन होते ही इन्होंने पानी, बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के निजीकरण की नीति लागू करने का कार्य आरम्भ कर दिया तथा वर्ष 2018 में शिमला शहर में पेयजल के प्रबंधन के लिए शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड(SJPNL) कंपनी का गठन कर नगर निगम से पेयजल आपूर्ति का दायित्व लेकर इस कंपनी को सौंप कर शहर के पेयजल व्यवस्था के निजीक...

पावर ल्यूमिनस में मजदूरों पर दमनकारी नीति अपना रही है सरकार व कम्पनी- सीटू

चित्र
प्रैस विज्ञप्ति।  आज दिनांक 11 जून 2021 को Luminous Powetechnolgy Limited गगरेट जिला ऊना (हिमाचल प्रदेश) के संदर्भ में जो हड़ताल  9 जून से 11 जून 2021 चल रही है यह कोई अचानक घटनाक्रम नहीं है जैसा कि सरकार और कंपनी द्वारा लगातार दुष्प्रचार किया जा रहा है।    यह हड़ताल तक जाने से पहले ल्यूमिनस वर्कर यूनियन पिछले लगभग चार साल से लगातार प्रबंधन से बार बार अपनी बात सुनाने की कोशिश कर रही है। लेकिन बात सुनना तो दूर की बात उल्टा दमनकारी रवैया अपनाया है। इसके बाबजूद यूनियन ने 30 अगस्त 2019 को  कानूनी रुप से मांग पत्र दिया। जिसमें कोई भी ऐसी मांग नहीं थी जिस पर बातचीत से हल नहीं निकाला जा सके। लेकिन इतने समय में 30 बार से  ज्यादा बार श्रम विभाग में प्रबंधन का नकारात्मक रवैया अपनाया है। और आज दिन तक कोई भी बात नहीं मानी गई। जिसमें मुख्य रूप से सालाना वेतन बढ़ोतरी, शिफ्ट भता, महंगाई भत्ता, पदोन्नति व्यवस्था, इत्यादि था। इसके अलावा यूनियन के नाम पर मजदूरों को प्रताड़ित करना बन्द करें।    लेकिन प्रबंधन ने इतने समय बीत जाने पर भी कभी सकारात्मक रवैया नहीं अपनाया...

बिलासपुर की राजनीति का अहम व धाकड़ चेहरा

चित्र
बिलासपुर की राजनीति में एक ऐसा नाम जिसने पंचायती राज चुनावों मैं चाहे पंचायत समिति सदस्य या पंचायत समिति का उपाध्यक्ष और जिला परिषद के चुनावों में -2 बार अपना परचम लहराया और बड़े-बड़े दिग्गजों को जो की बहुत बड़े नामों से संबंध रखते थे उनको धूल चटाई जी हां हम बात कर रहे हैं ग्रामिण क्षेत्र में बहुत बड़ी पैठ रखने वाले और शहरी क्षेत्रों में ही मजबूत श्री बसंत राम संधू जी की जिन्होंने हमेशा ही लोगों के कार्य को प्राथमिकता दी और बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के लोगों के कार्य किए और ना किसी बड़े नेता के होते हुए भी राजनीति के क्षेत्र में अपना नाम कमाया और आज भी वह सदर विधानसभा में बहुत बड़े वोट बैंक पर अपना वर्चस्व कायम रखते हैं #  Basant Sandhu Sandhu

मतदान के अधिकार का हनन कर रही है भाजपा सरकार, सीपीआईएम का चुनाव आयोग को पत्र

चित्र
प्रेस विज्ञप्ति भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) ने आज राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त को पत्र लिखकर मांग की है कि राज्य सरकार द्वारा बनाए हिमाचल प्रदेश नगर निगम चुनाव(संशोधन) नियम, 2022 को वापिस लिया जाए तथा इसके नियम 26 में किये गए संशोधन को तुरन्त प्रभाव से निरस्त किया जाए, क्योंकि यह संशोधन संविधान व Representation of the People Act, 1950(RPA,1950) की धारा 19 व धारा 20 का सरासर उलंघन है। RPA, 1950 में प्रावधान किया गया है कि प्रत्येक नागरिक जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है और जहाँ भी वो आमतौर पर(Ordinarily) रहता है उसका मत वहीं दर्ज करना होगा। जबकि सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश नगर निगम चुनाव(संशोधन) नियम 2012 के नियम 26 में संशोधन कर जो नए नियम बनाए हैं वह भारत के नागरिक को संविधान व RPA,1950 में दिये गए मत के अधिकार की मूल धारणा के विपरीत है तथा उसे मताधिकार से वंचित करता है। इसलिए इसे तुरन्त निरस्त कर हर नागरिक को उसके मत का अधिकार प्रदान किया जाए तथा नगर निगम शिमला के चुनाव के लिए जो वोटर लिस्ट प्रकाशित की जाए उसमे हर व्यक्ति जो शिमला शहर में आमतौर पर(Ordinarily) रहता है उसका न...

परिसीमांकन पर आये हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करती है सीपीआईएम, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे चुनाव आयोग

चित्र
प्रेस विज्ञप्ति भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी)  की जिला कमेटी शिमला नगर निगम के चुनाव के लिए समरहिल व नाभा वार्ड के परिसीमांकन की प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिका को लेकर उच्च न्यायालय के द्वारा दिये गए आदेश का स्वागत करती है तथा इस आदेश से पुख्ता हो गया है कि जिलाधीश शिमला जो नगर निगम के चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी भी है ने सरकार के दबाव में आकर परिसीमांकन में गड़बड़ी की तथा चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया। इससे राज्य चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर भी उंगली उठी है तथा इसको लेकर आयोग को कड़ा संज्ञान लेकर इसके लिए जिम्मेवार अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करनी चाहिए। साथ ही साथ प्रदेश सरकार को भी चुनाव प्रक्रिया से छेड़छाड़ व इसकी निष्पक्षता को प्रभावित करने के अनैतिक कृतज्ञ के लिए शिमला शहरवासियों से मुआफी मांगनी चाहिए।             सीपीएम जब से नगर निगम शिमला के चुनाव की प्रक्रिया आरम्भ हुई है तबसे बीजेपी सरकार पर आरोप लगा रही है कि इस चुनाव में सरकार अपनी  हार देख कर असंवैधानिक तौर तरीके अपनाकर इस चुनाव की प्रक्रिया से छेड़छाड़ कर रही है।...

मंहगाई के खिलाफ शिमला में माकपा का हल्लाबोल प्रदर्शन, उपायुक्त कार्यालय से शेर ऐ पंजाब तक निकाली रैली

चित्र
प्रेस विज्ञप्ति भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) ने वामपंथी पार्टियों के द्वारा महंगाई के विरुद्ध 25 से 31मई, 2022 तक देशव्यापी अभियान के तहत आज शिमला में उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया तथा लोअर बाज़ार होते हुए नाज तक रैली निकाली गई। इस प्रदर्शन में संजय चौहान, जगत राम, विजेन्द्र मेहरा, जगमोहन ठाकुर, बालक राम, किशोरी डटवालिया, विनोद बिसरांटा, अनिल ठाकुर, हिम्मी देवी, जयशिव ठाकुर, अमित ठाकुर, महेश वर्मा, रमन थारटा, विवेक राज, नेहा आदि ने भाग लिया।                   गत 8 वर्षों में मोदी की बीजेपी सरकार के द्वारा लागू की जा रही नीतियों के चलते देश में महंगाई, बेरोजगारी व कृषि का संकट तेजी से बड़ा है। इससे देश की आम जनता विशेष रूप में मेहनकश वर्ग बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और उसके रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। देश मे बीजेपी के नेतृत्व में मोदी सरकार के द्वारा लागू की जा रही नीतियों के कारण आज देश में महंगाई बढ़ने की दर कई दशकों में उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। अप्रैल माह में थोक महंगाई दर 15.08% व खुदरा महंगाई दर 7.79% रही है। जोकि...