सिर्फ पंजीकृत तहबाजारीयों को मिले आजीविका भवन की दुकानें अन्यथा कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी तहबजारी यूनियन
*प्रेस नोट*
तहबाजारी यूनियन शिमला आजीविका भवन दुकानों के लिए नगर निगम शिमला व हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग करती है कि जिन तहबाजारी के कार्ड बने हैं जो आजीविका भवन में दुकानें बचती है वह तहबाजारी को दी जाए इसके बारे में हम कई बार नगर निगम के मेयर व कमिश्नर से भी मिल चुके हैं और सरकार को भी ज्ञापन दे चुके हैं अगर नगर निगम इन दुकानों की खुली बोली करता है तो तह बाजारी इसका कड़ा विरोध करेंगे आज तहबाजारी यूनियन की एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता तहबजारी यूनियन के प्रधान सुरेंद्र बिट्टू ने की । बैठक में यूनियन के सारे पदाधिकारी भी उपस्थित रहे इसमें फैंसला लिया गया अगर नगर निगम इन दुकानों की खुली बोली करता है तो इसका कड़ा विरोध करेंगे और सड़कों पर उतरेंगे आजीविका भवन गरीबों के लिए बना है और गरीबों को ही मिलना चाहिए इसके लिए कोर्ट का दरवाजा क्यों ना खटका ना पड़े
।मीटिंग में सुरेंदर ,स्याम लाल, बसंत, राकेश सलमान, दर्शन,प्रकाश,राकेश कुमार,साबू आलम आदि ने भाग लिया।
सुरेंदर बसंत राकेश
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें