कुडेऔर पानी के बिलों मे बढ़ोत्तरी के खिलाफ शिमला नागरिक सभा का उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर प्रदर्शन, नगर निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

आज दिनांक 23अप्रैल2022को शिमला नागरिक सभा ने शिमला शहर में  कुडे और पानी के बिलों में की गई वृद्धि के  खिलाफ उपायुक्त कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और बिलों में की वृद्धि को वापिस करने की मांग कीप्रदर्शन के बाद शिमला नागरिक सभा के संयोजक संजय चौहान ने नगर निगम आयुक्त को एक  ज्ञापन भी सौंपा और मांग की, कि कूड़े और पानी के बिलों में की गई  वृद्धि तुरंत वापिस ली जाऐ,शहर के सभी नालो की सफाई की उचित व्यवस्था की जाऐ, नगर निगम में सफाई कर्मचारियों के खाली पड़े पदों को भरा जाऐताकि शहर की सफाई व्यवस्था को  सही दिशा दी जा सके सभा के संयोजक ने कहा हम शिमला जैसी ऐतिहासिक धरोहर को कूड़े के ढेर में तब्दील नहीं होने देंगे
आज के इस प्रदर्शन में शिमला नागरिक सभा के संयोजक संजय चौहान, फालमा चौहान, सोनिया सभरवाल, ओंकार शाद, विनोद सभरवाल,अनिल ठाकुर, नीतीश राजटा अमित राजपूत, राकेश कुमार,,नवीन परमार रामकृष्ण आदि ने हिस्सा लिया 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंजगाई पंचायत उपचुनाव में कांटे की टक्कर टास से हुआ हार जीत का फ़ैसला

टूरिस्ट गाइड लाइंसेंस बनाएं जाएं व रिन्यू किये जाएं चुडेश्वर टैक्सी यूनियन ने पर्यटन विभाग से की मांग

मनरेगा एवं निर्माण मजदूर फैडरेशन की प्रदेशव्यापी हड़ताल, हज़ारों मजदूर पहुंचे श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय के बाहर