किन्नौर के पुह में देशव्यापी हड़ताल मे उमड़ा मजदूरों का हुजूम
किन्नौर के पूह मैं आज दो दिवसीय हड़ताल मैं भारी संख्या मे मजदूरो ने भाग लिया ,,केन्द्र सरकार द्वारा मजदूरो के श्रम कानूनों मैं फेरबदल और मजदूर विरोधी नीतियों के विरुद्ध सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा A .D .M पूह के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री महोदय जी को ज्ञापन भी सौंपा ,,इस मौके पर सीटू जिला सचिव कॉमरेड मदन नेगी ,,किसान सभा के नेता कामरेड राजमन्न नेगी ,,कामरेड सुक्खू साजन नेगी ,, कॉमरेड प्रवीण चौहान ,कामरेड भूपेन्द्र मेहता ,,, खेम दास ,बालक राम आदि मौजूद रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें