रसोई गैस के दामों में की बढ़ोत्तरी को तुरंत वापिस ले सरकार -जनवादी महिला समिति

प्रैस विज्ञाप्ति
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति हिमाचल प्रदेश राज्य  कमेटी ने 
रसोई गैस मैं 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की कड़ी निंदा की है।भाजपा सरकार की महँगाई बढ़ाने बाली नीतियों ने आज जनता की कमर तोड़ दी है।
यह सरकार लगातार खाने पीने की बस्तुओं मे लगातार वृद्धि कर रही है इस महीने पहले दूध के दामों में वृद्धि  करके इस को आम जन की पंहुच से दूर कर दिया है अब रसोई गैस में बेतहाशा वृद्धि करके इसे आम लोगो की रसोई से दूर कर दिया है यह भाजपा का असली चेहरा है जनता जे प्रति।मोदी सरकार ने पाँच  राज्यो के चुनावों के चलते गैस , पेट्रोल तथा डीजल के दामो में वृद्धि नही की थी जैसे ही  चुनाब खत्म हुए  बैसे ही आम जन के ऊपर आर्थिक बोझ लाद दिया।
मोदी ,और हिमाचल की भाजपा सरकार  आम महिला पुरुषों को गुमराह करती है लेकिन इस महँगाई पर लगाम लगाने के लिए सरकार हर स्तर पर असफल रही है।   
केन्द्र और प्रदेश की सरकार कॉरपोरेट को फायदा पंहुचाने के लिये आम जनता के ऊपर महंगाई थोप कर उसका पसीना निकाल रही है।
इसलिये महिला समिति मांग करती है कि यह कॉरपोरेट पस्त सरकार रसोई गैस में कई गई बढ़ोतरी को तुरंत वापिस ले
राज्य सचिव।  राज्य कोषाध्यक्ष
फालमा चौहान  सोनिया शुबरबाल

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंजगाई पंचायत उपचुनाव में कांटे की टक्कर टास से हुआ हार जीत का फ़ैसला

टूरिस्ट गाइड लाइंसेंस बनाएं जाएं व रिन्यू किये जाएं चुडेश्वर टैक्सी यूनियन ने पर्यटन विभाग से की मांग

मनरेगा एवं निर्माण मजदूर फैडरेशन की प्रदेशव्यापी हड़ताल, हज़ारों मजदूर पहुंचे श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय के बाहर