नाभा में राशन का डिप्पो बन्द करने पर उखडी शिमला नागरिक सभा, उपायुक्त कार्यालय के बाहर हल्लाबोल प्रदर्शन

शिमला नागरिक सभा
 प्रेस विज्ञप्ति 
आज शिमला नागरिक सभा द्वारा उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के नाभा शिमला में लंबे समय से चल रहे राशन के डिपो के बंद चलते लोगों को हो रही परेशानियों को लेकर प्रदर्शन किया गया इस प्रदर्शन में वार्ड की जनता ने भी हिस्सा लिया ।

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए नागरिक सभा की सदस्य फालमा चौहान ने कहा कि इस महंगाई के दौर में विशेष रुप से गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार लगातार बढ़ती महंगाई के चलते परेशानियों का सामना कर रहे हैं क्षेत्रवासियों द्वारा कई बार बंद पड़े डीपू के बारे में जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति विभाग को अवगत करवाया गया परंतु प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार से उसे हस्तक्षेप कर नहीं खुलवाया गया । जिस कारण आम जनता को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है शिमला नागरिक सभा जनता को हो रही परेशानी को लेकर समय-समय पर संघर्ष करती आई है और करती रहेगी । इस  प्रदर्शन में शिमला नागरिक सभा के संयोजक संजय चौहान, कपिल शर्मा,  अमित ठाकुर, रमन, गौरव मेहता, रुखसार, दीपक, बालकराम सोनिया सभरवाल, पूनम सिंह, नितीश फालमा चौहान मुकेश, दीपा, पूनम, निर्मला, सुनीता, पिंकी, मीरा, विनोद, जगमोहन ठाकुर, रूपांश, महेश वर्मा, विवेक, सत्यवान, आदि लोगों ने भाग लिया ।

प्रदर्शन के बाद शिमला नागरिक सभा द्वारा उपायुक्त आदित्य नेगी को ज्ञापन सौंपा गया तथा इस डिपो को जल्द से जल्द खोलने की मांग प्रशासन से की साथ ही साथ यह कहा कि प्रशासन डिपो को पुनः चलाने व दो माह का बकाया राशन वितरण करने के आदेश जल्द से जल्द करें ताकि आम जनता को राहत मिल सके ।

संजय चौहान

संयोजक शिमला नागरिक सभा
9418022007

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंजगाई पंचायत उपचुनाव में कांटे की टक्कर टास से हुआ हार जीत का फ़ैसला

टूरिस्ट गाइड लाइंसेंस बनाएं जाएं व रिन्यू किये जाएं चुडेश्वर टैक्सी यूनियन ने पर्यटन विभाग से की मांग

मनरेगा एवं निर्माण मजदूर फैडरेशन की प्रदेशव्यापी हड़ताल, हज़ारों मजदूर पहुंचे श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय के बाहर