कडाके की ठंड में काफनू हाईड्रो पावर प्रोजेक्ट के कर्मचारी पिछले 60 दिनों से हड़ताल पर, कोई नहीं ले रहा है सुध

तापमान की भारी घिरवाट के बाद भी जहा लगातार भारी बर्फ भारी में भी जनजातीय जिला किन्नौर  के काफनू में लगी रमेश हाइड्रो से निकाले गए कर्मचारियों द्वारा लगातार चलायी जा रही हड़ताल रुकने का नाम नही ले रही जहा कर्मचारी अपनी जान को झोखिम में डाल कर भी आंदोलन को जारी रखी हुई है उनका कहना है रोजगार के पर्याप्त अवसर हो कर भी कपनी अपनी मनमानी में अड़ी है ना ही प्रशासन की तरफ़ से कोई रास्ता निकाला जारा है।ऐसी situation में कर्मचारियों के पास आंदोलन के सिवाय की रास्ता नही है।सरकार कपनियों के साथ इन्वेस्टर मीट की बड़ी बड़ी बातें करती है वही काफनू कंपनी में रोजगार के भरपूर अवसर होकर भी कोई सूद नही लेरा ।संगठन के प्रधान श्री रति राम नेगी जी ने रोष प्रकट कर कड़े शब्दों में सरकार और प्रशासन के खिलाफ हवाला दिया है अगर ऐसी परिस्तिथि में प्रशासन भीच का रास्ता नही निकलती है तो मजभूरण आंदोलन  को जारी रखना पड़ेगा इस भीच कोई भी साथी बीमार होता है तो कंपनी स्वयं जिमेबार होगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंजगाई पंचायत उपचुनाव में कांटे की टक्कर टास से हुआ हार जीत का फ़ैसला

टूरिस्ट गाइड लाइंसेंस बनाएं जाएं व रिन्यू किये जाएं चुडेश्वर टैक्सी यूनियन ने पर्यटन विभाग से की मांग

मनरेगा एवं निर्माण मजदूर फैडरेशन की प्रदेशव्यापी हड़ताल, हज़ारों मजदूर पहुंचे श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय के बाहर