जातियां भेदभाव बढ़ाने वाली गतिविधियों पर रोक लगाऐ प्रशासन - दलित शोषण मुक्ति मंच
*हिमाचल प्रदेश दलित शोषण मुक्ति मंच* किसान मजदुर भवन चितकारा पार्क कैथू शिमला। 13-11-2021
हिमाचल।प्रदेश दलित शोषण मुक्ति मंच के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक शिमला और जिलाधीश शिमला से मिल कर स्वर्ण समाज द्वारा 15 नवम्बर 2021 को चौड़ा मैदान। से आरक्षण व अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण कानून 1989 की शब यात्रा निकलने के विषय पर ज्ञापन दिया। जिसमें सरकार व प्रशासन से मांग की गई कि तुरन्त ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाई जाए स्वर्ण समाज द्वारा की जा रही गतिविधियों से सामाजिक एकता के लिए खतरा पैदा हो रहा है। प्रदेश में अनुसूचित जातियों व सामान्य जातियों में जो भाईचार बना है उसे तोड़ने की साजिश की जा रही है।ताकि समाज में जात के आधार पर ध्रुबिकरन किया आए जो हमारी राष्ट्रीय एकता के लिये खतरा है।आज कुछ राष्ट्र द्रोही ताकते शासक वर्ग के इसारे पर जनता के जीवन यापन के मुदो जैसे मंहगाई, बेरोजगारी ,निजीकरण व जनता को मिल रही सुबिधाओं में कटौति से ध्यान हटा कर जातपात के आधार पर जनता की एकता को तोड़ने का काम कर रही है ताकि अपने राज पाट व सता को कायम रखा जा सके।
दलित शोषण मुक्ति।मंच के संयोजक जगत राम सह संयोजक आशीष कुमार व विवेक कुमार ने सँयुक्त बयान में कहा कि प्रदेश में सामाजिक भाई चारे को कायम रखने के लिये प्रशासन व सरकार को स्वर्ण समाज द्वारा की जा रही संविधान व राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर रोक लगानी चाहिए प्रशासन को ऐसी गतिविधिया करने की इजाजत नहीं देनी चाहिए ताकि प्रदेश में जात के आधर पर समाजिक टकराव पैदा न हो।
दलित शोषण मुक्ति मंच हमेशा समाजिक भाई चारे,संविधान की रक्षा व राष्ट्रीय एकता की बात करता है। दलित शोषण मुक्ति मंच समाज को जात के आधार पर बांटने वाली ताकतों का डट कर विरोध करेगा और जात पात के नाम पर जनता की एकता को तोड़ने वाली ताकतों के मनसूबों को कभी पूरा नहीं होने देगा।दलित शोषण मुक्ति मंच जनता की एकता , सामाजिक भाईचारे व दलितो के अधिकारों की रक्षा के लिए कार्य करता रहेगा।
जगत राम
संयोजक
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें