जनवादी महिला समिति ऊना जिला के गगरेट में युवती की हत्या की कड़ी निन्दा करती है-फालमा चौहान
प्रेस विज्ञप्ति
अखिल भारतीय जनबादी महिला समिति राज्य कमेटी ने ऊना के गगरेट के मन्दिर में युबती की हत्या करना और उसे जमीन में मन्दिर के पुजारी द्वारा दफ़नाने की कड़ी निंदा की है। प्रदेश में हर दिन महिलाओ और युबतियो से अपराध और अत्याचार की घटनाये लगातार बढ़ रही है और सरकार का इसकी और कोई ध्यान नही है जिससे हिमाचल में कानून ब्यबस्था पर कई तरह के प्रश्न चिन्ह पैदा होते है।
एक तरफ तो यह सरकारें महिलाओ की सुरक्षा के बड़े बड़े वायदे करती है "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" का नारा देती है और दूसरी तरफ बेटीयों के साथ लगातार बलात्कार, अपराध और अत्याचार की घटनाओं में बृद्धि हो रही है ।
प्रदेश में कानून व्यवस्था तो भाजपा सरकार के इस कुशासन में नाममात्र के लिए ही है। सरकार के इस कुशासन के चलते प्रदेश में महिला और युबतियो को अपनी सुरक्षा करना अब मुश्किल हो गया है कही महिलाओं के साथ कार्यस्थलों पर योन शोषण की घटनाएं घट रही है कही बालात्कार और छेड़खानी की घटनाएं ।
यह सरकार का चरित्र भी महिलाओ को लेकर झलकता है कि सरकार और उसका तंत्र कैसे महिलाओ के विरोध में काम कर रहा है। क्या प्रशासन और शासन को इस घटना की भनक भी नही लगी कि मंदिर में क्या हो रहा है क्या नही महिलायें, बच्चियां और यूबतिया अब मंदिरों में भी सुरक्षित नही है। इसलिये हिमाचल की इस महिला हितेषी का दाबा करने बाली सरकार को ऐसे अपराधियो को सख्त से सख़्त सजा देनी चाहिए या तो फिर इस सरकार को अपनी बाणी पर विराम लगाना चाहिए जिस बाणी से यह महिलाओ के साथ झूठे वायदे करके महिलाओं को अपनी चपेट में लाते है।
अखिल भारतीय जनबादी महिला समिति मांग करती है कि आरोपी को कड़ी से कडी सजा दी जाए और महिला ,बच्चीयों औऱ युबतियो की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओ का इस प्रदेश की युबतियो और महिलाओ को सामना न करना पड़े।
राज्य सचिब /अध्यक्ष
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें