4 लेबर कोड के खिलाफ केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ गरजे हिमाचल प्रदेश के हजारों मजदूर

केन्द्र और राज्य सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के हजारों मजदूरों ने हिमाचल प्रदेश की विधानसभा के बाहर हल्ला बोला
आज हिमाचल प्रदेश के हजारों मजदूर सीटू के बैनर तले 4लेबर कोड  के खिलाफ डटकर विरोध किया आज  सुबह ही हिमाचल प्रदेश के कोने-कोने से आऐ मजदूर पंचायत भवन शिमला मे  इकट्ठे होने शुरू हो गऐ थे देखते ही देखते पंचायत भवन में मजदूरों का सैलाब उमड आया हजारो मजदूर पंचायत भवन से एक रैली निकालकर चौड़ा मैदान पहुंचे मजदूरों मे चार लेबर कोड के खिलाफ बहुत गुस्सा था मजदूरों ने जमकर केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की इस रैली में मजदूर हिमाचल प्रदेश के कोने कोने से आऐ थे। रैली की शक्ल में चौड़ा मैदान पहुंचे मजदूरों को बहुत से मजदूर नेताओं ने जनसभा को संबोधित किया इस जनसभा को सीटू राष्ट्रीय सचिव डा, कश्मीर सिंह ठाकुर, राज्य सचिव प्रेम गौतम, राज्य अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा राज्य उपाध्यक्ष जगत राम, मिड डे मील की नेत्री महिम्मी देवी,इस जनसभा को सम्बोधित करते हुए मजदूर किसान नेता और ठियोग विधानसभा क्षेत्र से माकपा के विधायक कामरेड राकेश सिंघा ने भी संबोधित किया कामरेड सिंघा ने केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब सरकार को इस महामारी के समय मजदूरों के साथ खड़ होने का समय  था तो केन्द्र सरकार मजदूरों का गला घोंटने में लगी थी मजदूरों जो श्रम कानून कड़े संघर्ष और सैकड़ों बलिदान देकर हासिल किए थे आज केन्द्र की मोदी सरकार  ने उन कानूनों को एक झटके मे खत्म कर के मजदूरों को गुलामी के गर्त में धकेल दिया है केन्द्र की मोदी सरकार जब से सता मे आई है सरकार पुंजीपतियो की पैरवी करने में लगी हैश्रम कानूनों को पुंजीपतियो के पक्ष में मोडा जा रहा है जिससे मजदूरों के शोषण को बढ़ावा मिलेगा परन्तु सीटू इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगासीटू मजदूरों की लड़ई को प्राथमिकता के आधार पर लडा जाएगा सीटू इसके लिए प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर  के मजदूरों को किसान आंदोलन की तर्ज पर लामबंद कर के केन्द्र सरकार के खिलाफ एक निर्णायक लड़ई का आगाज करेंगी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंजगाई पंचायत उपचुनाव में कांटे की टक्कर टास से हुआ हार जीत का फ़ैसला

टूरिस्ट गाइड लाइंसेंस बनाएं जाएं व रिन्यू किये जाएं चुडेश्वर टैक्सी यूनियन ने पर्यटन विभाग से की मांग

मनरेगा एवं निर्माण मजदूर फैडरेशन की प्रदेशव्यापी हड़ताल, हज़ारों मजदूर पहुंचे श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय के बाहर