संदेश

मार्च, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

निजी स्कूलों के दबाव में काम कर रही है प्रदेश सरकार-सीपीआईएम

चित्र
प्रेस विज्ञप्ति भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी)  प्रदेश सरकार द्वारा निजी स्कूलों को लेकर मनमानी फीस वसूली व नियमन के लिए लाया जा रहा विधेयक को निजी स्कूलों के प्रबन्धन के दबाव में आकर इसे विधानसभा में पेश न करने की कड़ी निंदा करती है तथा सरकार से मांग करती है कि निजी स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए तुरन्त अध्यादेश लाया जाए तथा इसमे मनमानी फीस वसूली पर रोक व  नियमों को बनाकर निजी स्कूलों व संस्थानों के नियमन की व्यवस्था की जाए।                  सरकार गत कई वर्षों से प्रदेश में निजी स्कूलों की मनमानी रोकने में पूर्णतः विफल रही है। प्रदेश के छात्र व अभिभावकों के संगठन लम्बे समय से निजी स्कूलों की मनमानी फीस वृद्धि पर रोक व इनके नियमन के लिए कानून बनाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहें हैं परन्तु सरकार एक ओर छात्रों व अभिभावकों को केवल कोरे आश्वासन ही दे रही है और दूसरी ओर निजी स्कूलों को मनमानी फीस वसूली व अन्य प्रकार की मनमानी की छूट दे रही है। सरकार एक ओर बयान दे रही थी कि लॉकडाउन के दौरान स्कूल केवल ट्यूशन फीस ही लें...

सीटू और संयुक्त किसान मोर्चे का काले कृषि कानूनों व लेबर कोड के खिलाफ उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर विरोध प्रदर्शन

चित्र
सीटू राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश ने केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच व किसान संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर सीटू व हिमाचल किसान सभा ने मजदूर विरोधी चार लेबर कोडों,तीन कृषि कानूनों,कृषि के निगमीकरण,बिजली विधेयक 2020,सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण आदि के खिलाफ प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किए। ये प्रदर्शन शिमला,रामपुर,रोहड़ू,हमीरपुर,कुल्लू,मंडी,धर्मशाला,चम्बा,ऊना,सोलन,सिरमौर व किन्नौर में किये गए। इन प्रदर्शनों में हज़ारों मजदूर-किसान शामिल रहे। सीटू व हिमाचल किसान सभा ने केंद्र सरकार से मजदूर,किसान व कर्मचारी विरोधी नीतियों पर रोक लगाने की मांग की है। सीटू ने ऐलान किया है कि 28 मार्च को होली के दिन मजदूर विरोधी चार लेबर कोडों तथा कर्मचारी व जनता विरोधी बिजली विधेयक 2020 की प्रतियों को जलाकर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आक्रोश ज़ाहिर किया जाएगा।        इस आह्वान के तहत शिमला के उपायुक्त कार्यालय पर मजदूरों व किसानों द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन में सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा,जिला सचिव बाबू राम,हिमाचल किसान सभा राज्य कोषाध्यक्ष सत्यवान पुंडीर,जिला कोषाध्यक्ष...

किसानों की मांगों को लेकर संयुक्त किसान मंच का प्रतिनिधित्व राज्यपाल से मिला

चित्र
संयुक्त किसान मंच, हिमाचल प्रदेश प्रेसनोट किसान बागवानों की मांगों को लेकर संयुक्त किसान मंच के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्यतः तीन मांगों को लेकर प्रदेश के राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा गया।  प्रतिनिधिमंडल में संयोजक हरीश चौहान, डॉ कुलदीप सिंह तंवर, संजय चौहान, सत्यवान पुण्डीर, प्रो राजेन्द्र चौहान, गोविंद चतरांटा, सुशील चौहान, राजेश नेगी, ओम चौहान, विनोद, संदीप चौहान आदि सदस्य प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित थे। प्रतिनिधमंडल के किसान बागवान नेताओं द्वारा प्रेस को सम्बोधित करते हुए संयोजक हरीश चौहान ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को महामहिम राज्यपाल के माध्यम से दिए गए ज्ञापन के तहत अवगत करवाया गया कि हिमाचल में छोटी जोते होने के करण बागवान भयंकर संकट से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर व हिमाचल के स्तर पर जहां लगभग 45 हजार करोड़ की सेब की आर्थिकी के रूप में महत्वपूर्ण योगदान देती है, के लिए विशेष प्रावधानों की आवश्यकता है। बागवान संजय चौहान ने बताया कि आने वाले कुछ वर्षों में हिमाचल के छोटे बागवान वर्तमान में चल रहे कृषि संकट के चलते बुरी तरह प्रभावित होने वाले हैं। यदि...

प्री-नर्सरी में हो आंगनबाड़ी कर्मियों की नियुक्ति पर आन्दोलन तेज करेगी आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्परज यूनियन ( सम्बंधित सीटू)

चित्र
आंगनबाड़ी वर्करज़ एवम हेल्परज़ यूनियन सम्बन्धित सीटू की हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। राज्य कमेटी बैठक में आंगनबाड़ी कर्मियों की प्री प्राइमरी में नियुक्ति व अन्य मांगों को लेकर गम्भीर चिन्तन मंथन हुआ व आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया गया। कर्मियों की मांगों को लेकर ग्यारह से तीस मई तक प्रदेशव्यापी आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। इसके तहत मंडी,जोगिन्दरनगर,सरकाघाट,धर्मशाला,पालमपुर,देहरा,शिमला,रामपुर,रोहड़ू,ठियोग,अर्की,नालागढ़,पच्छाद,संगड़ाह,शिलाई,पौण्टा साहिब,नाहन,चम्बा,हमीरपुर,बंजार,बिलासपुर व ऊना में कर्मियों द्वारा धरने प्रदर्शन किये जाएंगे।                   बैठक में सीटू राष्ट्रीय सचिव कश्मीर ठाकुर,प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा,यूनियन प्रदेशाध्यक्ष नीलम जसवाल,महासचिव वीना देवी,सुमित्रा देवी,सुलोचना देवी,किरण कुमारी,बिमला देवी,स्वर्चा देवी,शशि किरण,हरदेई देवी,हिमी देवी,राजकुमारी,बिम्बो देवी,कौशल्या देवी,वीना देवी,मीना देवी,सुदेश कुमारी,रंजना देवी,नीलम रानी,ममता देवी,रीना देवी,मधुबाला,अंजुला कुमारी आदि शामिल रहे।     ...

4 लेबर कोड के खिलाफ केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ गरजे हिमाचल प्रदेश के हजारों मजदूर

चित्र
केन्द्र और राज्य सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के हजारों मजदूरों ने हिमाचल प्रदेश की विधानसभा के बाहर हल्ला बोला आज हिमाचल प्रदेश के हजारों मजदूर सीटू के बैनर तले 4लेबर कोड  के खिलाफ डटकर विरोध किया आज  सुबह ही हिमाचल प्रदेश के कोने-कोने से आऐ मजदूर पंचायत भवन शिमला मे  इकट्ठे होने शुरू हो गऐ थे देखते ही देखते पंचायत भवन में मजदूरों का सैलाब उमड आया हजारो मजदूर पंचायत भवन से एक रैली निकालकर चौड़ा मैदान पहुंचे मजदूरों मे चार लेबर कोड के खिलाफ बहुत गुस्सा था मजदूरों ने जमकर केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की इस रैली में मजदूर हिमाचल प्रदेश के कोने कोने से आऐ थे। रैली की शक्ल में चौड़ा मैदान पहुंचे मजदूरों को बहुत से मजदूर नेताओं ने जनसभा को संबोधित किया इस जनसभा को सीटू राष्ट्रीय सचिव डा, कश्मीर सिंह ठाकुर, राज्य सचिव प्रेम गौतम, राज्य अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा राज्य उपाध्यक्ष जगत राम, मिड डे मील की नेत्री महिम्मी देवी,इस जनसभा को सम्बोधित करते हुए मजदूर किसान नेता और ठियोग विधानसभा क्षेत्र से माकपा के विधायक कामरेड राकेश सिंघा ने भी संबो...

निजीकरण के खिलाफ शिमला में सीटू का रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन

चित्र
सीटू राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश ने केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच व किसान संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर मजदूर विरोधी लेबर कोडों,कृषि के निगमीकरण,बिजली विधेयक 2020,सार्वजनिक क्षेत्र,बैंक,बीमा,बीएसएनएल,बिजली,ट्रांसपोर्ट,रेलवे  के निजीकरण आदि के खिलाफ शिमला के रेलवे स्टेशन पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशन पर धरना दे दिया व केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी पर उतर आए। प्रदर्शन में विजेंद्र मेहरा,बाबू राम,बालक राम,किशोरी ढटवालिया,विनोद बिरसांटा,विकास,प्रेम चंद,देशराज,राम प्रकाश,सुरजीत,हिमी देवी आदि शामिल रहे। सीटू ने केंद्र सरकार को चेताया है कि मजदूर विरोधी लेबर कोडों,काले कृषि कानूनों,सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण व बिजली विधेयक 2020 के खिलाफ आंदोलन तेज होगा।                  सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व जिला सचिव बाबू राम ने रेलवे स्टेशन पर हुए धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की निजीकरण की मुहिम से ऐतिहासिक शिमला-कालका रेल लाइन भी पूंजीपतियों के कब्जे में चली जाएगी। इस रेल लाइन ...

सरकार की नीतियों सेकिसानों को उनके उत्पादन का उचित दाम नहीं मिल रहा है-संयुक्त किसान मोर्चा

चित्र

आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन सम्बंधित सीटू का हिमाचल विधानसभा के बाहर हल्ला बोल प्रदर्शन

चित्र
आंगनबाड़ी वर्करज़ एवम हेल्परज़ यूनियन सम्बन्धित सीटू की हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी द्वारा आंगनबाड़ी कर्मियों की प्री प्राइमरी में नियुक्ति व अन्य मांगों को लेकर शिमला में विधानसभा पर जोरदार प्रदर्शन किया। सुबह ग्यारह बजे प्रदेश भर से हज़ारों आंगनबाड़ी कर्मी पंचायत भवन शिमला पर जुटे व विधानसभा तक रैली निकाली। इस दौरान कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शन में इतनी जबरदस्त भीड़ जुटी कि लगभग दो घण्टे तक शिमला शहर में भयंकर जाम से सड़क पर वाहनों की कतारें लग गईं। प्रदर्शन के दौरान यूनियन की राष्ट्रीय अध्यक्ष ऊषा रानी के नेतृत्व में बारह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला व उन्हें नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी कर्मियों की मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया।             विधानसभा पर हुए प्रदर्शन को सीटू राष्ट्रीय सचिव कश्मीर ठाकुर,प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा,महासचिव प्रेम गौतम,उपाध्यक्ष जगत राम,बिहारी सेवगी,राजेश शर्मा,सुदेश कुमारी,यूनियन की राष्ट्रीय अध्यक्ष ऊषा रानी,प्रदेशाध्यक्ष नीलम जसवाल,महासचिव वीना देवी...

निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ छात्र अभिभावक मंच ने किया विधानसभा घेराव

चित्र
छात्र अभिभावक मंच हिमाचल प्रदेश ने निजी स्कूलों की फीस,प्रवेश प्रक्रिया व पाठयक्रम को संचालित करने के लिए कानून बनाने,रेगुलेटरी कमीशन गठित करने,टयूशन फीस के साथ एनुअल चार्जेज़ सहित सभी तरह के चार्जेज़ की वसूली पर रोक लगाने,ड्रेस,किताबों व कार्यक्रमों के नाम पर ठगी रोकने आदि मुद्दों पर विधानसभा शिमला पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के बाद मंच का प्रतिनिधिमंडल माननीय मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी से मिला व उन्हें मांग-पत्र सौंप कर निजी स्कूलों को संचालित करने के लिए ठोस कानून व रेगुलेटरी कमीशन गठित करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि इस संदर्भ में उचित कार्रवाई की जाएगी।          इस प्रदर्शन में विजेंद्र मेहरा,विवेक कश्यप,जगत राम,सुरेश सरवाल,विशाल मेहरा,सुरेश,पूजा कंवर,जगदीश शर्मा,किशन,पंकज सैणी,पवन,कमल,प्रवेश,अखिल,संजीव,मीनाक्षी,प्रीति,निशा,मोनिका,अनु,राजीव,अंजु,रणजीत,सोनिया,सपना,हिमाचली,जीत,सोनिया,सत्यवान पुंडीर,कलावती,मथुरा,बाबू राम,चंद्रकांत वर्मा,बालक राम,रिशु गर्ग,हिमी देवी,पवन,राम प्रकाश,कपिल शर्मा,मदन,पूर्ण चंद,राजू सहित अन्य अभिभावक शामि...

बिजली बोर्ड से चौदह सौ आउटसोर्स कर्मचारियों को नौकरी से निकालना प्रदेश सरकार का अवानवीय फैसला- सीटू

चित्र
सीटू राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश ने बिजली बोर्ड में मेंटेनेंस गैंग के रूप में कार्यरत लगभग चौदह सौ  आउटसोर्स कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के प्रदेश सरकार व बिजली बोर्ड प्रबंधन के आदेश की कड़ी निंदा की है व इसे तनाशाहीपूर्वक कदम करार दिया है। सीटू ने ऐलान किया है कि इन कर्मियों को बहाल करने व अन्य मांगों को लेकर प्रदेशभर के हज़ारों मजदूर 17 मार्च को विधानसभा पर हल्ला बोलेंगे व मुख्यमंत्री से इस मसले को उठाएंगे।                    सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व महासचिव प्रेम गौतम ने कहा है कि प्रदेश सरकार व बिजली बोर्ड प्रबंधन द्वारा मात्र एक आदेश जारी करके चौदह सौ आउटसोर्स कर्मियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाना बहुत ही गम्भीर चिंता का विषय है और मानवीय संवेदनहीनता है। पिछले कुछ वर्षों में छः मेंटेनेंस गैंग कर्मचारियों को बिजली बोर्ड को सेवाएं देते वक्त हादसे का शिकार होना पड़ा है और बोर्ड द्वारा उनके परिवार को कोई उचित आर्थिक मदद तक नहीं दी गई है। इसी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि बिजली बोर्ड प्रबंधन व प्रदेश सरकार के लिए आउटस...