पंचायतीराज चुनाव में वांमपथ की शानदार जीत

पंचायतीराज चुनाव का 22दिसंबर को जिला परिषद के और पंचायत समिति सदस्य के मतो की गणना के साथ समापन हो गया
पंचायतीराज चुनाव 2021 मे वामपंथ ने शानदार व धमाके दार जीत हासिल की है हिमाचल प्रदेश के तमाम जिलों में वामपंथी विचारधारा की युवा बिग्रेड ने शानदार आगाज करते हुए प्रधान और उप प्रधान के पदो पर जीत हासिल की प्रधान और उप प्रधान के पदो पर युवा बिग्रेड मे एसएफआई के पूर्व नेता विवेक राणा, संजय जमवाल रोहित ठाकुर, आदि संघर्षशील युवाओं ने अपनी जीत का परचम लहराया
इसी आगाज को जिला परिषद सदस्यों ने जीत हासिल कर अंजाम तक पहुंचा
जिला परिषद सदस्य मे भी वामपंथ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की
जिला परिषद मे, जोगिंद्र नगर के भराडू वार्ड से सीपीआईएम राज्य कमेटी सदस्य कुशाल भारद्वाज ने शानदार जीत हासिल की वहीं सरकाघाट के नबाही वार्ड से मुनीष शर्मा, शिमला के बसंतपुर वार्ड से चुनीलाल (रिशु,)विजयी रहे जो सीटू के लिए कुलवक्ति कार्याकर्ता के रूप में कार्य कर चुके हैं,चायल वार्ड से पूर्णचन्द ने अपनी जीत का परचम लहराया
वही शिमला जिला के झाकडी वार्ड से कविता कांटू ने अपनी जीत दर्ज की कविता कांटू नौजवान सभा व एसएफआई की सक्रीय  कार्यकर्ता रही हैवही रामपुर के सराहन से वामपंथी विचारधारा के किशोरी लाल विजयी रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंजगाई पंचायत उपचुनाव में कांटे की टक्कर टास से हुआ हार जीत का फ़ैसला

टूरिस्ट गाइड लाइंसेंस बनाएं जाएं व रिन्यू किये जाएं चुडेश्वर टैक्सी यूनियन ने पर्यटन विभाग से की मांग

मनरेगा एवं निर्माण मजदूर फैडरेशन की प्रदेशव्यापी हड़ताल, हज़ारों मजदूर पहुंचे श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय के बाहर