किसान आंदोलन के समर्थन में जनवादी महिला समिति ने प्रदेशभर में किए प्रदर्शन
प्रेस विज्ञप्ति
अखिल भारतीय जनवादी महिला सामिति हिमाचल प्रदेश ने आज दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में और नए कृषि क़ानूनों के खिलाफ पूरे प्रदेश में जमकर प्रदर्शन किए ।प्रदेश के विभिन्न हिसों में महिला समिति ने आज कुल्लु, मण्डी, शिमला,सोलन सिरमौर और हमीरपुर ने यह प्रदर्शन किए
केन्द्र सरकार ने जो यह कानून इस महामारी के दौरान लाए है बह प्रदेश कि खेती और किसानी के लिए घातक सिद्ध होंगे जो किसान की खेती को नष्ट करेंगे।भारत की सरकार ने बड़ी कंपनियों को फायदा पंहुचाने के लिए तथा अम्बानी और अडानी को फायदा पंहुचाने के लिए यह कार्य किया है।
इन कानूनों के लागू होने से मँहगाई और ज्यादा बढ़ेगी किसान की जो फसल है उसका उचित मूल्य नही मिलेगा किसान की खेती ठेके पर चली जाएगी जिससे किसान अपने खेतों में ही मज़दूर बनकर रहेगा।
जनवादी महिला समिति पूरे देश और प्रदेश मे किसानों के आन्दोलन का समर्थन कर रही है तथा उनसे कन्धे से कन्धा मिलाकर चल रही है।
महिला समिति मांग करती है कि केन्द्र की सरकार बिना शर्त के किसानों के तीनों कानूनों को और साथ मे बिजली कानून को भी तुरंत बापिस ले और स्वामीनाथन की सिफारिशों को तुरंत लागू करे।
महिला समिति 14 दिसम्बर को होने बाले किसानों के खंड स्तर के प्रदर्शन में बढ़चढ़ कर हिसा लेगी।
राज्य सचिव
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें