, संविधान निर्माता की पुण्य तिथि पर दलितों के साथ शहरी विकास मंत्री के व्यवहार की कड़ी निन्दा करता है-दलित शोषण मुक्ति मंच
*हिमाचल प्रदेश दलित शोषण मुक्ति मंच*
किसान मजदूर भवन चितकारा पार्क लोअर केन्थु शिमला 3 6-12-2020
*प्रेस नोट*
हिमाचल प्रदेश दलित शोषण मुक्तिमंच ने भारत रत्न डॉ भीम राव अम्बेडकर की पुण्य तिथि के अवसर पर दलितों के साथ शहरि विकास मंत्री द्वारा किए व्यवहार की कड़ी निंदा की है बाबा साहिब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की पुण्य तिथि के अवसर पर श्रधांजलि देने के बाद दलित शोषण मुक्ति मंच ने माननीय मुख्य मंत्री महोदय को एक ज्ञापन दिया । जिसमे मांग की गई कि वर्ष 2001 में तत्कालीन राज्यपाल महोदय ने चौड़ा मैदान में डॉ भीम राव अमबेडकर पुस्तकालय भवन का उदघाटन किया था। 19 साल बीत जाने के बाद भवन का कार्य सुरु नही किया गया है।
भवन का कार्य सुरु करवाने के लिए दलित शोषण मुक्ति मंच द्वारा मुख्यमंत्री महोदय से मांग की गई। मुख्य मंत्री द्वारा दलितों के नेतृत्व के साथ समान जनक बात की जा रही थी उसी समय शहरी विकास मंत्री ने मुख्यमंत्री की छबि खराब करने की नीयत से दलितों के साथ बात चीत को ड्रामा करार दिया। शहरी विकास मंत्री के व्यवहार से पूरे प्रदेश के दलितों का अपमान किया है। जिसके लिए शहरी विकास मंत्री जी को माफी मांगनी चाहिए।
दलित शोषण मुक्तिमंच ने सरकार से मांग की है कि भारत रत्न डॉ बावा साहिब भीम राव अम्बेडकर पुस्तकालय भवन का कार्य जल्द शुरू किया जाए।यदि कार्य जल्द सुरु नही किया गया तो दलित शोषण मुक्ति मंच प्रदेश उच्च न्यायालय में अपील दायर करेगा। दलित शोषण मुक्ति मंच ने शहरी विकास मंत्री द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया के साथियों के साथ भी किए गलत व्यवहार की निदा की है। ज्ञापन देने में दलित शोषण मुक्ति मंच के संयोजक जगतराम ,सदस्य रविकुमार दलित ,कर्मचन्द भाटिया ,विवेक कश्यप व मोहित शामिल रहे।
जगत राम
संयोजक
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें