किसान आंदोलन के समर्थन में शिमला में विभिन्न जनसंगठनों ने जलाऐ अंबानी अदानी और मोदी के पुतले

शिमला 04 दिसंबर 2020 हल्लाबोल A news-Networkशिमला  किसान आंदोलन के समर्थन में आज विभिन्न जनसंगठनों ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और अंबानी अदानी तथा मोदी सरकार का पुतला दहन किया उपायुक्त कार्यालय के बाहर सीटू, किसान सभा, जनवादी महिला समिति नौजवान सभा,एस एफ आई आदि जनसंगठनों ने मिलकर किसान आंदोलन के समर्थन में उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया आज के इस प्रर्दशन को सीटू जिला सचिव बाबू राम किसान सभा नेता दलीप कायथ ने सम्बोधित किया दलीप कातथ ने कहा कि सरकार किसानों के लिए तीन कृषि विधेयक लाई हैजो अनाज मंडियों को खत्म करने, कारपोरेट कृषि को बढ़ावा देने के पक्ष मे हैं केन्द्र सरकार यह सब चंद पुंजीपति घरानो को फायदा पहुंचाने के लिए कर रही है,देश का अन्नदाता आज पिछले 09 दिनो से कृषि बिलों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं और दिल्ली की घेराबंदी की है सरकार आंख मूंदकर बैठी है और से बात करने की बजाय टालमटोल कर किसान आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं
मीडिया से बात करते हुए सीटू राज्याध्यक्ष विजेन्द्र मेहरा ने कहा है कि किसानों ने बात न मानने पर सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार किसान विरोधी अध्यादेशों को वापिस नहीं लेती है तो किसान 08 दिसंबर को भारत बनद करेंगे इस भारत बंद को गांव गांव  कस्बे कस्बे तक  सफल बनाने के लिए सीटू किसान सभा का पुरजोर समर्थन करती हैआज के इस प्रर्दशन में सीटू राज्य अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, जनवादी महिला समिति राज्य सचिव फालमा चौहान,एस एफ आई राज्य अध्यक्ष रमन थारट  राष्ट्रीय सहसचिव दिनित धैंटा दलित शोषण मुक्ति मंच के सदस्य राकेश कुमार, सीटू जिला उपाध्यक्ष बालक राम, दर्शन सिंह, सतपाल विरसांटा,नंदपाल, नरेंद्र,रमेश,नवीन परमार सुरेश टेक्टा,रंजीव कुठीयाला , अनिल ठाकुर अमित राजपूत,आदि सदस्यों ने भाग लिया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंजगाई पंचायत उपचुनाव में कांटे की टक्कर टास से हुआ हार जीत का फ़ैसला

टूरिस्ट गाइड लाइंसेंस बनाएं जाएं व रिन्यू किये जाएं चुडेश्वर टैक्सी यूनियन ने पर्यटन विभाग से की मांग

मनरेगा एवं निर्माण मजदूर फैडरेशन की प्रदेशव्यापी हड़ताल, हज़ारों मजदूर पहुंचे श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय के बाहर