जनवादी संगठनों का किसान आंदोलन के समर्थन में उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर प्रदर्शन किया

शिमला02 दिसंबर 2020 हल्लाबोलA news Networkआज शिमला में विभिन्न जनवादी संगठनों ने मिलकर किसान आंदोलन के समर्थन में उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया आज के इस प्रर्दशन में सीटू , जनवादी नौजवान सभा, जनवादी महिला समिति छात्र संगठन एस एफ, आईदलित शोषण मुक्ति मंच हिमाचल किसान सभा आदि संगठनों ने मिलकर किसान आंदोलन के समर्थन में उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर ज़ोरदार प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की इन सभी संगठनों ने मिलकर किसान आंदोलन का पुरजोर समर्थन किया, सीटू के राज्य अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने मीडि प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि जब से केन्द्र में मोदी सरकार सतासीन हुई है लगातार जनविरोधी निर्णय ले रही है
पहले तो मोदी सरकार ने मजदूरों के हितैषी 44श्रम कानूनों को खत्म कर उन्हें 4श्रम संहिताओं (लेवर कोड) में समाहितकर दिया जो एकदम मजदूर विरोधी निर्णय है फिर मोदी सरकार तीन किसान विरोधी अध्यादेश लाईइन अध्यादेशों के आने से किसानों की फसलों की लूट बढ़ेगी और कालाबाजारी को बढ़ावा मिलेगा
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए हिमाचल किसान सभा के राज्य अध्यक्ष डाॅ, कुलदीप सिंह तंवर ने कहा किसरकार चंद पुंजीपतियो को फायदा पहुंचाने के लिए किसानोके शोषण को बढ़ावा दे रही है जिसे हिमाचल किसान सभा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी आज के इस प्रदर्शन को सीटू राज्य अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा किसान सभा राज्य अध्यक्ष डा, कुलदीप सिंह तंवर एस एफआई राज्य अध्यक्ष रमन थारटा, जनवादी महिला समिति की राज्य सचिव फालमा चौहान व नौजवान सभा के राज्य सचिव चन्द्र कांत वर्मा ने संबोधित किया सभी वक्ताओं ने एक सुर मे किसान आंदोलन का समर्थन किया आज के इस प्रदर्शन मे सीटू राज्य अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा दलित शोषण मुक्ति मंच राज्य संयोजक जगत राम, सीटू जिला सचिव बाबू राम, बालक राम,पूर्ण चंद दलीप सिंह,मदन लाल,फालमा चौहान, सोनिया सभरवाल, सीमा,हिम्मी देवी राकेश सलमान कपिल शर्मा राकेश कुमार,विनय कुमार रीना सिंह तंवर दनित धैंटा आदि ने इस प्रदर्शन मे भाग लिया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंजगाई पंचायत उपचुनाव में कांटे की टक्कर टास से हुआ हार जीत का फ़ैसला

टूरिस्ट गाइड लाइंसेंस बनाएं जाएं व रिन्यू किये जाएं चुडेश्वर टैक्सी यूनियन ने पर्यटन विभाग से की मांग

मनरेगा एवं निर्माण मजदूर फैडरेशन की प्रदेशव्यापी हड़ताल, हज़ारों मजदूर पहुंचे श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय के बाहर