किसान आंदोलन के समर्थन में सीटू तथा अन्य संगठनों का उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर प्रदर्शन
शिमला 14 दिसंबर 2020 हल्लाबोल A news-Network शिमला किसान आंदोलन के समर्थन में सीटू तथा अन्य संगठनों जैसे, किसान सभा, जनवादी नौजवान सभा, जनवादी महिला समिति, छात्र संगठन एसएफआई दलित शोषण मुक्ति मंच ने मिलकर उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर ज़ोरदार प्रदर्शन किया आज के इस प्रर्दशन को किसान संघर्ष समिति के नेता संजय चौहान, हिमाचल किसान सभा के कोषाध्यक्ष सत्यावान पुंडीर, महिला समिति की राज्य सचिव फालमा चौहान व अखिल भारतीय अधिवक्ता यूनियन के नेताअशोक ने संबोधित किया सभी वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार जबरन किसानों को उनकी खेती से बेदखल करना चाहती हैं किसान पिछले तीन हफ्तों से इस कडाके की ठंड मे दिल्ली की सीमा पर बैठ कर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहा है इसके विपरित केन्द्र सरकार किसानों की मांगो को न मानकर नकारात्मक रवैया अपनाया हुआ है और किसान आंदोलन को विभिन्न हथकंडे अपना कर बदनाम करने की कोशिश कर रही हैकिसान पुरे हौसले के साथ आंदोलन मे डटा है,देश भर से विभिन्न किसान संगठन और मजदूर संगठन किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे है, केन्द्र सरकार लगातार जनविरोधी नीतियों को लागू करने का काम कर रही हैं
आज के इस प्रर्दशन में सीटू राज्य अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, किसान संघर्ष समिति के राज्य सचिव संजय चौहान किसान सभा के कोषाध्यक्ष सत्यावान पुंडीर, जनवादी महिला समिति की राज्य सचिव फालमा चौहान जनवादी नौजवान सभा के राज्य सचिव चन्द्र कांत वर्मा, छात्र नेता रमन थारटा,गौरव नाथन, सीटू जिला सचिव बाबू राम,बालक राम, रामप्रकाश, सुरेन्द्र बिट्टू,पूर्णुचंद शर्मा, सुरेन्द्र कुमार, राकेश कुमार, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें