हिम सुरक्षा अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ड्यूटी मुक्त किया जाऐ- सीटू

माननीय मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश सरकार, शिमला। विषय - कोरोना महामारी के मध्यनजर हिम सुरक्षा अभियान व भविष्य में किसी भी प्रकार की मेडिकल अथवा स्वास्थ्य डयूटी बारे। महोदय आंगनबाड़ी वर्करज़ एवम हैल्परज़ यूनियन सम्बन्धित सीटू आपका ध्यान कोरोना महामारी के मध्यनजर 25 नवम्बर से 25 दिसम्बर तक चलने जाने वाले हिम सुरक्षा अभियान में आंगनबाड़ी कर्मियों की डयूटी की ओर आकर्षित करना चाहती है। यूनियन मांग करती है कि आंगनबाड़ी कर्मियों को इस डयूटी से तुरन्त मुक्त किया जाए क्योंकि आंगनबाड़ी कर्मी न तो स्वास्थ्य कर्मी हैं और न ही वे इस कार्य में निपुण हैं। उन्हें इस कार्य का कोई उचित परीक्षण नहीं दिया गया है और न ही उनकी सेवा शर्तों में इस तरह के कार्यों के लिए उन्हें नियुक्त किया गया है। आंगनबाड़ी कर्मी छोटे बच्चों के लालन-पालन तथा गर्भवती व धातृ महिलाओं से सम्बंधित कार्यों के लिए नियुक्त किये गए हैं। वे योजनकर्मी हैं व एक विशेष योजना के क्रियान्वयन के प्रति ही वे जबावदेह हैं। उनकी कोरोना महामारी की मैपिंग,ईलाज व इस से जुड़े अन्य कार्यों में डयूटी लगाने का कोई औचित्य नही...