शिमला जनप्रतिरोध दिवस पर किसानों मजदूरों का उपायुक्त कार्यालय पर हल्लाबोल प्रर्दशन
सीपीआरआई एम की केन्द्रीय कमेटी के आह्वान पर आज दैशभर में केन्द्र और राज्य सरकारों की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनप्रतिरोध दिवस मनाया गया हिमाचल प्रदेश के लगभग सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन किया गऐमाकपा राज्य कमेटी के आह्वान पर हिमाचल प्रदेश में सभी ब्लाकों और जिला कार्यालयों पर प्रर्दशन किऐ ग ऐ
हिमाचल प्रदेश में कुल्लू, शिमला जिला के रोहडू और रामपुर में और मंडी जिला मै मे भी सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रर्दशन मैशमें हिस्सा लिया
शिमला में सीपीआईएम के लोकल कमेटी सचिव बलवीर पराशर और जिला सचिव संजय चौहान ने प्रर्दशन को संबोधित किया
इस प्रर्दशन को संबोधित करते हुए सीटू राज्याध्यक्ष विजेन्द्र मेहरा ने कहा कि केन्द्र सरकार करोना महामारी की आड मे लगातार श्रमकानूनो मे फेरबदल करके मजदूरों के शोषण को बढ़ावा दे रही है केन्द्र और राज्य सरकार पुंजीपतियों के लिए तो आर्थिक राहत पैकेज प्रदान कर रही है परन्तु आम जनता को कोई राहत प्रदान नहीं कर रही हैं,
इसके विपरित प्रदेश और केंद्र सरकार आम जनता पर आर्थिक बोझ लादने वाली नीतियों को लागू कर रही है
प्रर्दशन को संबोधित करते माकपा जिला सचिव संजय चौहान ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार करोना महामारी के समय आम जनता पर आर्थिक बोझ डाल रही है केन्द्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को नीजी हाथो में बेच रही है जिससे लाखों लोगों के बीच समाजिक असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है और प्रदेश सरकार जन सुविधाओं मे लगातार कटौती कर रही है माकपा ने इस प्रर्दशन के माध्यम से सरकार से मांग की है कि जन सुविधाओं मे कटौती करना बन्द करे,हाल ही में बस किराया में की गई वृद्धि को वापिस लिया जाऐ, बिजली पानी और प्रोपर्टी टैक्स की दरों में की गई वृद्धि को वापिस लिया जाऐ राशन की दरों में की गई बढ़ोतरी वापिस लो,
माकपा लोकल कमेटी सचिव बलवीर पराशर ने प्रर्दशन को संबोधित करते हुए कहा कि मनरेगा में 200दिन का रोजगार दिया जाऐ, मनरेगा को शहरी क्षेत्र में प्रभावी ढ़ंग से लागू किया जाऐ
करोना महामारी के दौरान सभी जरूरतमंदों को हर महीने 10किलोग्राम राशन प्रदान किया जाऐकरोना काल मे बेरोजगारों को 7500रुपये हर महीने आर्थिक मदद प्रदान की जाऐ
प्रर्दशन को संबोधित करते हुए जनवादी महिला समिति की जिला सचिव फालमा चौहान ने कहा कि केन्द्र सरकार लगातार पैट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर रही है जिसकी बजह से मंहगाई आसमान छू रही है जिससे प्रत्येक गृहणी का बजट गड़बड़ा गया है फालमा चौहान ने कहा कि केन्द्र सरकार पैट्रोल और डीजल के दामों में की गई वृद्धि वापिस ले और मंहगाई पर रोक लगाऐ करोना महामारी के दौरान सभी परिवारों को 10किलोग्राम राशन हर महीने प्रदान किया जाऐ
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें