सीटू के संघर्ष और एकता की जीत, शिमला में तहबाजारियों को जारी हुए सर्टीफिकेट ऑफ वेंडिंग
शनिवार 29 अगस्त 2020
रेहड़ी फड़ी तहबाजारी को बसाने की प्रक्रिया शिमला शहर में हुई आरम्भ। स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट 2014 के नियमानुसार नगर निगम शिमला द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ वेंडिंग जारी करने की प्रक्रिया हुई शुरू। रेहड़ी फड़ी तहबाजारी यूनियन सम्बन्धित सीटू ने पिछले छः साल से सीटू के बैनर तले स्ट्रीट वेंडिंग सर्टिफिकेट व आई कार्ड जारी करने के लिए छेड़ रखा था निर्णायक संघर्ष।आज सीटू के संघर्षों और एकता की बदौलत सरकार और नगर निगम को झुकना पड़ा आज शिमला नगर निगम ने तहबाजारियों को व्यावस्थित जगह बसाने के लिऐ सर्टीफिकेट आफ वेंडिंग जारी किऐ जा रहे है एकता व संघर्ष जिंदाबाद। सीआईटीयू जिंदाबाद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें