बिलासपुर की धार टटोह पंचायत के जुरासी गांव में सुखराम का घर भारी बारिश से क्षतिग्रस्त

बिलासपुर जिला केसदर विधानसभा क्षेत्र के धार टटोह पंचायत के जुरासी गांव के सुखराम सुपुत्र श्री गुलाबा राम का घर भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया गनीमत है कि परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित है यह हादसा रात के 8.30बजे घटीत हुआ, परिवार के अधिकांश सदस्य हादसे के वक्त खाना खा रहे थे और किसी को कोई चोट नहीं पहुंचीमकान के इस हिस्से में इस परिवार की रसोई थी और परिवार के सदस्य शाम का समय होने के कारण सभी सदस्य अंदर ही थेसमय रहते सभी सदस्य भागने में सक्षम रहे
रसोई के निचले हिस्से में 2कमरे थे इन दोनों कमरों में रखा सारा सामान दब गया जिससे इस परिवार का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है
निचले हिस्से में परिवार की एक बजुर्ग महिला सोई थी धमाके के साथ ही वह भी बाहर भाग गई जिससे परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित है
सामाचार लखे जाने तक अभी तक कोई भी पंचायत का कोई सदस्य तथा प्रतिनिधि मौके पर नहीं पहुंचा परिवार के सभी सदस्य अभी तक सदमे मे है यह परिवार एक दलित परिवार से सम्बन्ध रखता है और अति गरीब परिवार है
इस हादसे के लिए सरकार और प्रशासन पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा प्रदान करे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंजगाई पंचायत उपचुनाव में कांटे की टक्कर टास से हुआ हार जीत का फ़ैसला

टूरिस्ट गाइड लाइंसेंस बनाएं जाएं व रिन्यू किये जाएं चुडेश्वर टैक्सी यूनियन ने पर्यटन विभाग से की मांग

मनरेगा एवं निर्माण मजदूर फैडरेशन की प्रदेशव्यापी हड़ताल, हज़ारों मजदूर पहुंचे श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय के बाहर