केन्द्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कुल्लु में माकपा का जनप्रतिरोध दिवस
कुल्लु26अगस्त2020 माकपा की केन्द्रीय कमेटी के ह्वान पर आज कुल्लु में किसान मजदूरों और महिलाओं ने मनाया ॼनप्रतिरोध दिवस
माकपा केन्द्रीय कमेटी के आह्वान पर देश-भर मे20से26 अगस्त तक मनाया जा रहा है जनप्रतिरोध दिवस, माकपा सचिवमंडल सदस्य प्रेम गौततम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार लगातार करोना महामारी की आढ में जनविरोधी नीतियों को लागू करने का काम कर रही है
माकपा जिला सचिव होतम सोंखला ने कहा कि केन्द्र सरकार करोना काल में लगातार किसान मजदूर विरोधी नीतियों को लागू करने में व्यस्त हैं केन्द्र सरकार लगातार सार्वजानिक क्षेत्र के उपक्रमों को बेच रही है जो की कत ई भी आम जनता और देश हित में नहीं है
माकपा लगातार मांग कर रही है किकरोना महामारी के समय सभी परिवारों को 10किलोग्रा राशन हर महीने प्रदान किया जाऐ
करोना महामारी के समय सभी प्रभावित बेरोजगारों को 7500रूपये मासिक आर्थिक सहायता प्रदान की जाऐ
माकपा जिला सचिव होतम सोंखला ने कहा कि मनरेगा में 200दिन का रोजगार सुनिश्चित किया जाऐ, मनरेगा को शहरी क्षेत्रों में प्रभावी ढ़ंग से लागू किया जाऐ
प्रदेश सरकार द्वारा बस किराया में की गई बढ़ोतरी को वापिस लिया जाऐ
प्रेम गौतम ने कहा केन्द्र सरकार लगातार श्रमकानूनो मे फेरबदल करके मजदूरों के शोषण को बढ़ावा दे रही है केन्द्र और राज्य सरकार पुंजीपतियो के लिऐ तो आर्थिक पैकेज की घोषणा कर रही है परन्तु जरूरतमंदों को कोई आर्थिक मदद नहीं दे रही है
केन्द्र और राज्य सरकार दोनो आम जनता पर आर्थिक बोझ डालने वाली नीतियों को लागू कर रही है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें