प्रदेश के स्कूलों मे होने वाली मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती में मिड डे मील वर्करों को प्राथमिकता दी जाऐ-जगत राम
हिमाचल प्रदेश मिड डे -मील बरकर्ज यूनियन (संबंधित सीटू) किसान मजदूर भवन लोअर कैथू शिमला- 3 प्रेस नोट हि. प्र .मिड डे-मील वर्करज यूनियन(सम्बन्धित सीटू) ने प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग से मांग की है कि प्रदेश के स्कूलों में पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर्स की होने वाली भर्तियों में पहले मिड डे वर्करज को प्राथमिकता के आधार पर नियुक्त करने की मांग की है।यूनियन के संयोजक जगत राम ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा विभाग द्वारा 7852 पार्ट टाइम मल्टी वर्कर्स की भरती की जा रही है।उन्हें 5652 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। प्रदेश के प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में वर्ष 2004 से मिड डे-मील वर्करज अपनी सेवाएं दे रहे है। मिड डे मील वर्कर्स को मात्र 2300 रु.मासिक वेतन दिया जाता है वो भी साल में दस महीने का ही दिया जाता है। यूनियन ने शिक्षा विभाग व सरकार से मांग की है कि स्कूलों में पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्करज की भर्तियों में सालों से मिड डे मील का कार्य करने वाले वर्करज को प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति दी जाए। यूनियन ने कहा कि यदि सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा मिड डे मील बरकर्ज को मल्टी टास्क बरकर्ज के पद पर नियुक्ति नहीं दी तो यूनियन इसके खिलाफ आंदोलन करेगी । यदि आवश्यकता पड़ी तो यूनियन प्रदेश उच्च न्यायलय में अपील दायर करेगी।
जगत राम
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें