आजादी के 70साल बाद भी सड़क सुविधा के लिए तरस रहे बिलासपुर के जुरासी गांव के लोग
आजादी के 7दशक बीत जाने के बाद हिमाचल प्रदेश केबिलासपुरजिला के सदर विधानसभा क्षेत्र का सोलग जुरासीगा गांव के निवासी आज तक सड़क सुविधा से महरूम हैं गांव के लोगों को सडक से गांव तक समान पहुचानेसे लेकर मरीजो को सड़क तक पहुचाने के लिए हजारों कठीनाई कि सामना करना पड़ता है आज भी इस गांव के लोग मरीजो और गर्भवती महिलाओं को सड़क तक पहुचाने के लिए पिलकी का प्रयोग करते हैं जिससे इलाज मे देरी होने कु बजह से मरीजो को जान से हाथ धोना पडता है
पहाड़ी रास्ते होने की वजह से गांव के लोगों को अपने मवेशियों को सड़क तक ले जाने में बहुत ही मुशिकलों का सामना करना पड़ता है अनेको बार तो जब गांव वाले मवेशियों को सड़क तक ले जा रहे होते है तो मवेशी पहाड़ी रास्ते की वजह से डरकर रासते से गिर जाते है और इस बजह से अनेकों मवेशी गिरकर मर ग ऐ है जिससे गांव वासियों को लाखो रुपए का नुकसान उठाना पड़ता है
गांव वासियों का कहनाहै कि अनेकों सरकारे आई और आकर चली गई परन्तु आजतक कोई भी सरकार इस गांव में सड़क सुविधा नहीं पहुंचा पाई हैइस विधायक सभा क्षेत्र से रामलाल ठाकुर भी विधायक रहे जो कांग्रेस सरकार मेPWDमंत्री भी रहे और वो भी इस गांव तक सड़क सुविधा पहुंचाने मे असमर्थ रहे
गांव वासियों का कहना हे इसी विधानसभा क्षेत्र से बंबर ठाकुर भी विधायक रहे उन्होंने तो यहां तक भी कह डाला कि अगर मै इस गांव में सड़क नहीं पहुंचा पाया तो इस गांव में कभी वोट मांगने नहीं आऊंगा दुर्भागयवश बंबर ठाकुर अपना अगला चुनाव हार गए और फिर कभी इस गांव के लोगों की सुध नहीं ली एक बार बंबर ठाकुर के कार्यकाल मे सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ था परन्तु कुछ दिनों के बाद जंगलात जमीन की केन्द्र सरकार की स्वीकृति न होने की वज़ह से सड़क निर्माण का कार्य वहीं रुक गया
अब पिछले कार्यकाल से जबसे हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है और जमीन से जुड़ा नेता जयराम ठाकुर प्रदेश के मुख्यमंत्री है और भाजपा के ही विधायक सुभाष ठाकुर इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे परन्तु किसी भी विधायक को इन गांव वासियों की हालात का ख्याल नहीं आता हैअब गाव वासी जयराम सरकार से आश लगाए बैठे हैं परन्तु जयराम सरकार का भी आधा कार्यकाल खत्म होने वाला है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें