प्राकृतिक आपदा के संदर्भ में सीपीआईएम का राज्यपाल को ज्ञापन
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की हिमाचल प्रदेश समिति का एक प्रतिनिधिमंडल हिमाचल प्रदेश के माननीय राज्यपाल से मिला व उन्हें प्रदेश में हुई भयंकर आपदा के संदर्भ में एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में राकेश सिंघा, डॉ कुलदीप तंवर, संजय चौहान, विजेंद्र मेहरा, जगत राम, फालमा चौहान व सुनील वशिष्ट शामिल रहे। प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल से अनुरोध किया कि वह इस मामले को भारत के माननीय प्रधान मंत्री के साथ उचित तरीके से उठाएं, क्योंकि यह आपदा आजादी के बाद की सबसे भीषण प्राकृतिक आपदा है। सीपीआईएम राज्य सचिवमण्डल सदस्य राकेश सिंघा ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश ने 337 बहुमूल्य जीवन खोए हैं व कई लापता हैं, जिनमें से कई मृत हैं जिनके केवल शव बरामद होना बाकी है। करीब 2 हज़ार घर पूरी तरह नष्ट हो गए हैं व 11 हज़ार आवासों को आंशिक क्षति हुई है। मवेशियों, भैंसों, भेड़ों आदि की भारी क्षति हुई है। पूरे राज्य में कृषि और बागवानी भूमि के साथ-साथ फसलें, राज्य की संपत्ति के अलावा जल विद्युत परियोजनाएं, बिजली की ट्रांसमिशन लाइनें, स्कूलों और स्वास्थ्य संस्थानों सहित सभी प्रकार के सरकारी भवन, पेयजल और सिं...