संदेश

अगस्त, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्राकृतिक आपदा के संदर्भ में सीपीआईएम का राज्यपाल को ज्ञापन

चित्र
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की हिमाचल प्रदेश समिति का एक प्रतिनिधिमंडल हिमाचल प्रदेश के माननीय राज्यपाल से मिला व उन्हें प्रदेश में हुई भयंकर आपदा के संदर्भ में एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में राकेश सिंघा, डॉ कुलदीप तंवर, संजय चौहान, विजेंद्र मेहरा, जगत राम, फालमा चौहान व सुनील वशिष्ट शामिल रहे। प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल से अनुरोध किया कि वह इस मामले को भारत के माननीय प्रधान मंत्री के साथ उचित तरीके से उठाएं, क्योंकि यह आपदा आजादी के बाद की सबसे भीषण प्राकृतिक आपदा है। सीपीआईएम राज्य सचिवमण्डल सदस्य राकेश सिंघा ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश ने 337 बहुमूल्य जीवन खोए हैं व कई लापता हैं, जिनमें से कई मृत हैं जिनके केवल शव बरामद होना बाकी है। करीब 2 हज़ार घर पूरी तरह नष्ट हो गए हैं व 11 हज़ार आवासों को आंशिक क्षति हुई है। मवेशियों, भैंसों, भेड़ों आदि की भारी क्षति हुई है। पूरे राज्य में कृषि और बागवानी भूमि के साथ-साथ फसलें, राज्य की संपत्ति के अलावा जल विद्युत परियोजनाएं, बिजली की ट्रांसमिशन लाइनें, स्कूलों और स्वास्थ्य संस्थानों सहित सभी प्रकार के सरकारी भवन, पेयजल और सिं...

कृष्णानगर की समस्याओं को लेकर नगर निगम आयुक्त से मिला शिमला नागरिक सभा का प्रतिनिधिमंडल

चित्र
शिमला शहर के कृष्णानगर क्षेत्र में हुए जानमाल के भारी नुकसान, पेड़ों से भवनों को मंडराते खतरे, कूड़ा नियमित रूप से न उठने व कूड़े के ढेर, पानी की उचित निकासी व उचित सीवरेज व्यवस्था को लेकर शिमला नागरिक सभा का एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त डॉ भुवन शर्मा से मिला व उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। नागरिक सभा ने इन समस्याओं का तुरन्त समाधान करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में संजय चौहान, विजेंद्र मेहरा, फालमा चौहान, बालक राम, सोनिया सबरबाल, हिमी देवी, मीना देवी, अनिल ठाकुर, अमित ठाकुर, कमल शर्मा, हरीश कुमार, शाहबाज खान, रणजीत, भानु प्रताप, बिमला, पुष्पा, कौशल्या, शीला ठाकुर, पिंकी, अशोक, बिट्टू, अश्वनी, चमन लाल, पंकज, जगदीश चंद, अमृति देवी व डिम्पल आदि मौजूद रहे। नागरिक सभा संयोजक संजय चौहान व सह संयोजक विजेंद्र मेहरा ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात के कारण भयंकर तबाही हुई है। शिमला शहर में आपदा ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दो दिनों में ही शिमला शहर के कृष्णानगर क्षेत्र के कई भवन जमींदोज़ हो चुके हैं व कई खतरे की जद में हैं। कृष्णानगर का एक बहुत बड़ा इलाका असुरक्षित घोषित किया...

जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संयुक्त ट्रेड यूनियनों का उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर विरोध प्रदर्शन

चित्र
केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की सुक्खू सरकार की मजदूर, कर्मचारी व जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व राष्ट्रीय फेडरेशनों के आह्वान  पर हिमाचल प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर मजदूरों ने प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किए। ये प्रदर्शन मजदूर विरोधी चार लेबर कोडों को रद्द करने, आउटसोर्स कर्मियों के लिए नीति बनाने व नौकरी से निकाले गए कर्मियों को बहाल करने, भारी महंगाई पर रोक लगाने, योजना कर्मियों को नियमित करने, सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण को रोकने व मजदूरों का न्यूनतम वेतन 26 हज़ार रुपये करने की मांगों को लेकर किए गए। शिमला के डीसी ऑफिस पर सीटू के नेतृत्व में सैंकड़ों मजदूरों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में  सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, उपाध्यक्ष जगत राम, हिमाचल प्रदेश आउटसोर्स कर्मचारी यूनियन महासचिव दलीप सिंह, एलआईसी यूनियन एनजेडआईईए मंडलाध्यक्ष सुभाष भट्ट, सचिव प्रदीप मिन्हास, किसान नेता डॉ ओंकार शाद, हिमाचल किसान सभा अध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह तंवर,  ऑल इंडिया ऑडिट एन्ड एकाउंट्स पेंशनर एसोसिएशन राष्ट्रीय महासचिव जगमोहन ठाकुर, हिमाचल प्रदेश पेंशनर एसोसिए...

आउटसोर्स कर्मियों के लिए स्थाई नीति की मांग को लेकर शिमला में आउटसोर्स कर्मचारी यूनियन(सम्बंधित सीटू)का राज्य स्तरीय अधिवेशन

चित्र
हिमाचल प्रदेश आउटसोर्स कर्मचारी यूनियन सम्बन्धित सीटू का राज्य स्तरीय अधिवेशन शिमला के कालीबाड़ी हॉल में आयोजित किया गया।अधिवेशन में प्रदेशभर से सैकड़ों आउटसोर्स कर्मियों ने भाग लिया। अधिवेशन में सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। वीरेंद्र लाल को अध्यक्ष, दलीप सिंह को महासचिव, पंकज शर्मा को कोषाध्यक्ष, चुनी लाल, सन्तोष कुमार, सरीना देवी, लोकेंद्र कुमार को उपाध्यक्ष, संजय कुमार, मोहम्मद रिज़वान, निशा देवी को सचिव नोख राम, सीता राम, उमानन्द, सतीश, देवेंद्र, आशा, सन्नी ठाकुर, निरथ राम, विपिन कुमार तथा यशपाल को कमेटी सदस्य चुना गया। अधिवेशन ने निर्णय लिया कि आउटसोर्स कर्मियों की मांगों व एनएचएम से स्वास्थ्य सचिव द्वारा तानाशाहीपूर्वक तरीके से नौकरी से निकाले गए तीन आउटसोर्स कर्मियों की नौकरी को बहाल करने की मांग को लेकर 9 अगस्त को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन होंगे।   अधिवेशन को सीटू राष्ट्रीय सचिव कश्मीर सिंह ठाकुर, सीटू  प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व महासचिव प्रेम गौतम ने सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में आउटसोर्स कर्मचारियों की भूमिका उदाहरणीय रही है। प्रदेश के सरकारी विभागो...

09 अगस्त के प्रदर्शनों की तैयारी में जुटी सीटू , बैठकों का दौर जारी।

चित्र
केंद्र की मोदी सरकार की मजदूर, कर्मचारी व जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व राष्ट्रीय फेडरेशनों के 9 अगस्त के प्रदर्शनों की तैयारी को लेकर सीटू की शिमला समन्वय समिति की बैठक समिति के संयोजक बालक राम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में रमाकांत मिश्रा, हिमी देवी, वीरेंद्र लाल, दलीप सिंह, पूर्ण चंद, नोख राम, सीता राम, चन्दो देवी, सीता देवी, निर्मला, अमित, प्रेम, अंजू, सरीना, निशा, विद्या देवी आदि मौजूद रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए बालक राम, रमाकांत मिश्रा व हिमी देवी ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार की नवउदारवादी व पूंजीपति परस्त नीतियों के खिलाफ 9 अगस्त को शिमला के डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया जाएगा। इन नीतियों के कारण बेरोजगारी, गरीबी, असमानता व रोजी रोटी का संकट बढ़ रहा है। जनता की अपनी अवश्यकताओं की पूर्ति के लिए खर्च करने की क्षमता घट रही है। बेरोजगारी व महंगाई से गरीबी व भुखमरी बढ़ रही है।  जनता को बाजार से महंगा राशन लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली को कमज़ोर करने के कारण बढ़ती मंहगाई ने जनता की कमर तोड़ कर रख दी है। पेट्रोल, डीज़ल, रस...