गैर कानूनी तरीके से सीमेंट उद्योग बन्द करना निंदनीय - सीपीआईएम

*प्रेस नोट*
               15/12/2022
हिमाचल प्रदेश सी पीआई एम राज्य कमेटी ने अदानी कंपनी द्वारा डार्लाघाटअंबुजा सीमेंट प्लांट  और बिलासपुर  एसीसी सीमेंट प्लांट को बंद करने की कड़ी निंदा की है सीपीआई एम ने कहा कि डार्लाघाट और एसीसी में  लोगों ने अपनी कीमती जमीने इन उद्योगों के लिए दी है और अब अदानी कंपनी जिसने हाल ही में डार्लाघाट और एसीसी को खरीदा है अब कंपनी ने इन दोनों उद्योगों को बिना किसी कारण पिछले कल बंद करने का नोटिस लगा दिया है। दोनों उद्योगों में हजारों मजदूर और ट्रक ऑपरेटर की रोजी-रोटी पर जबरदस्त हमला अदानी कंपनी द्वारा किया  गया है।
 हिमाचल प्रदेश में सीमेंट उद्योग मुनाफा कमाने के लिए सीमेंट के दामों में लगातार भारी वृद्धि करता आ रहा है। प्रदेश में  भारी मात्रा में सीमेंट का उत्पादन  होता है परंतु प्रदेशवासियों को अन्य राज्यों से महंगा सीमेंट  मिलता है जोकि प्रदेश की जनता के साथ पूरी तरह गैर इंसाफी है कंपनी ट्रक ऑपरेटरों को उद्योग बंद करके दबाव में लेना चाहती है ताकि ट्रक ऑपरेटरों को सीमेंट ढुलाई के किराए को कम किया जा सक। सीपीआईएम ने कहा की कंपनी के इन गरीब जनता विरोधी मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने दिया जाएगा ।सीपीआईएम ने सरकार से मांग की है कि अदानी कंपनी द्वारा बिलासपुर  बरमाना स्थित एसीसी सीमेंट प्लांट और डार्लाघाट अंबुजा सीमेंट प्लांट को गैर कानूनी तरीके से बंद किया है उसे तुरंत खुलवाया जाए । मजदूरों ट्रक ऑपरेटर और उद्योग से जुड़े हजारों लोगों के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार को सुरक्षा प्रदान की जाए। सीपीआईएम ने जनता को आश्वासन दिया है की दोनों उद्योगों को शुरू करवाने के लिए हर क्षण उनके आंदोलन में साथ देगी।
           ओंकार साद
            सचिव  
 हिमाचल प्रदेश           सीपीआईएम

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंजगाई पंचायत उपचुनाव में कांटे की टक्कर टास से हुआ हार जीत का फ़ैसला

टूरिस्ट गाइड लाइंसेंस बनाएं जाएं व रिन्यू किये जाएं चुडेश्वर टैक्सी यूनियन ने पर्यटन विभाग से की मांग

मनरेगा एवं निर्माण मजदूर फैडरेशन की प्रदेशव्यापी हड़ताल, हज़ारों मजदूर पहुंचे श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय के बाहर