संदेश

दिसंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हमीरपुर के निर्माणाधीन धौलासिद्ध बिजली परियोजना में मृतको के प्रति सीटू ने व्यक्त किया शोक

चित्र
सीटू राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश ने हमीरपुर जिला की निर्माणाधीन धौलासिद्ध बिजली परियोजना में दो मजदूरों घनश्याम व रमेश के पानी में डूबने से हुई मौत होने पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सीटू ने मांग की है कि उक्त घटनाक्रम के लिए एसजेवीएन व रित्विक कंपनी के प्रबंधन के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाए। सीटू ने मांग की है कि मृतक मजदूरों के परिवार को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए। सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व महासचिव प्रेम गौतम ने उक्त घटनाक्रम के लिए एसजेवीएन व ऋत्विक कंपनी के प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है। जिन दो मजदूरों की पानी में डूबने से मौत हुई है वे दोनों अपने कपड़े धोने के लिए ब्यास नदी के रुके हुए पानी के पास गए थे। कंपनी साइट पर पानी की सुविधा न होने के कारण इन मजदूरों को मजबूरन कपड़े धोने के लिए नदी किनारे जाना पड़ा जहां कपड़े धोते हुए एक मजदूर का पांव फिसल गया व वह नदी में डूबने लगा। इस मजदूर की जान बचाने के लिए दूसरे मजदूर ने पानी में छलांग लगा दी जिसके कारण दोनों मजदूरों की असामयिक मौत हो गई। अगर एसजेवीएन व ऋत्विक कंपनी ने कार्यस्थल पर पानी की उचित व्यवस्था की होती तो इन मजद...

8जनवरी को मज़दूरों और किसानों की मांगो को लेकर सीटू और किसान सभा का राज्य स्तरीय अधिवेशन होगा -विजेन्द्र मेहरा

चित्र
सीटू राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश की बैठक प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा की अध्यक्षता में ज्योति बासु भवन हमीरपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में सीटू राष्ट्रीय सचिव डॉ कश्मीर ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि मजदूरों और किसानों की मांगों पर 8 जनवरी को सीटू व हिमाचल किसान सभा का मंडी में राज्य स्तरीय अधिवेशन होगा। इन मांगों को लेकर मजदूर किसान 5 अप्रैल 2022 को दिल्ली में संसद मार्च करेंगे। बैठक में विजेंद्र मेहरा, डॉ कश्मीर ठाकुर, प्रेम गौतम, जगत राम, एन डी रणौत, जोगिंद्र, अजय दुलटा, राजेश, केवल, संतोष, रंजन शर्मा, सुरेश,  नीलम, विजय, सुमित्रा, सुदेश, हिमी, हिमिन्द्री, आशीष, गुरदास, अनिल, संजय, विक्की, सर चंद, भूप सिंह, पदम, बालक राम, मदन नेगी, गुरनाम, रामप्रकाश आदि शामिल रहे।  सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व महासचिव प्रेम गौतम ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार मजदूरों के कानूनों पर हमले कर रही है। इसी कड़ी में मोदी सरकार ने मजदूरों के चबालिस कानूनों को खत्म करके चार लेबर कोड बनाने,सार्वजनिक क्षेत्र के विनिवेश व निजीकरण के निर्णय लिए हैं। उन्होंने आउटसोर्स नीति ब...

H.R.T.C महाप्रबंधक से मिला शिमला नागरिक सभा(टूटू इकाई) का प्रतिनिधिमंडल, टैक्सी टैंपो ट्रेवलर व बस किराया वृद्धि के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

चित्र
शिमला नागरिक सभा की टूटू इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल  एचआरटीसी टैक्सियों, टेम्पो ट्रेवलर के संचालन व बस किराए तथा लोकल बस सेवा शुरू करने आदि के संदर्भ में हिमाचल पथ परिवहन निगम महाप्रबंधक श्री पंकज सिंघल व डिप्टी डिविजनल मैनेजर श्री देवा सेन नेगी से मिला व उन्हें ज्ञापन सौंपा। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मांग - पत्र के संदर्भ में सोमवार तक ठोस निर्णय लिया जाएगा व नागरिक सभा की मांगों को पूर्ण किया जाएगा। नागरिक सभा ने चेताया है कि अगर समस्याओं का समाधान न हुआ तो आंदोलन तेज होगा। प्रतिनिधिमंडल में विजेंद्र मेहरा, बालक राम, रंजीव कुठियाला, राम प्रकाश, राकेश कुमार, दर्शन लाल,कपिल नेगी, प्रताप चंद, नरेश कुमार, सुरेश कुमार, विमल कुमार व शब्बू आलम आदि शामिल रहे। नागरिक सभा सह संयोजक विजेंद्र मेहरा, टूटू इकाई अध्यक्ष राहुल चौहान, सचिव हेमराज चौधरी, उपाध्यक्ष टेक चंद व सह सचिव विक्रमजीत सिंह प्रिंस ने कहा है कि शिवनगर टूटू से माल रोड़ सीटीओ तक की एकमात्र टैक्सी सेवा का रूट बदलकर शिवनगर से ओल्ड बस स्टैंड शिमला किया जा रहा है। यह कदम जनता विरोधी है व इस से माल रोड़ सीटीओ जाने वाले सीनियर सिट...

अडानी का सीमेंट कारखानों को बन्द करना गैरकानूनी,सीटू का शिमला में धरना प्रदर्शन

चित्र
*अडानी द्वारा सीमेंट कारखानों को बन्द करना गैरकानूनी* *सीटू का शिमला में धरना। सरकार से इन कारखानों को तुरन्त शुरू करवाने की मांग की* सीटू राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश ने अडानी समूह द्वारा बरमाणा ए सी सी और दाड़लाघाट अम्बुजा सीमेंट प्लांटों को अचानक बन्द करने के खिलाफ डीसी ऑफिस शिमला पर प्रदर्शन किया। सीटू ने इन प्लांटों को अडानी कम्पनी द्वारा तानाशाहीपूर्वक गैर कानूनी तरीके से बन्द करने की कड़ी निंदा की है और सरकार से इस कंपनी के ख़िलाफ़ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है। सीटू ने मांग की है कि इन उद्योगों को तुरन्त शुरू करवाया जाए तथा 50 हज़ार से ज़्यादा मजदूरों,ड्राइवरों,ट्रांसपोर्टरों व अप्रत्यक्ष तौर से कार्य कर रहे लोगों के रोज़गार की सुरक्षा की जाए। प्रदर्शन में विजेंद्र मेहरा, जगत राम, बालक राम, विनोद बिरसांता, दलीप सिंह, राकेश कुमार, राम प्रकाश, रंजीव कुठियाला, किशोरी ढटवालिया, पूर्ण चंद, कपिल नेगी, मनोहर लाल, विद्यादत्त, बलवंत मेहता, नरेश कुमार, अंजू, सुकर्मा, किरन, अंजू , अमृता, प्रीति, सरीना, सीता राम आदि मौजूद रहे। सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व महासचिव प्रेम गौतम ने कहा है ...

गैर कानूनी तरीके से सीमेंट उद्योग बन्द करना निंदनीय - सीपीआईएम

चित्र
*प्रेस नोट*                15/12/2022 हिमाचल प्रदेश सी पीआई एम राज्य कमेटी ने अदानी कंपनी द्वारा डार्लाघाटअंबुजा सीमेंट प्लांट  और बिलासपुर  एसीसी सीमेंट प्लांट को बंद करने की कड़ी निंदा की है सीपीआई एम ने कहा कि डार्लाघाट और एसीसी में  लोगों ने अपनी कीमती जमीने इन उद्योगों के लिए दी है और अब अदानी कंपनी जिसने हाल ही में डार्लाघाट और एसीसी को खरीदा है अब कंपनी ने इन दोनों उद्योगों को बिना किसी कारण पिछले कल बंद करने का नोटिस लगा दिया है। दोनों उद्योगों में हजारों मजदूर और ट्रक ऑपरेटर की रोजी-रोटी पर जबरदस्त हमला अदानी कंपनी द्वारा किया  गया है।  हिमाचल प्रदेश में सीमेंट उद्योग मुनाफा कमाने के लिए सीमेंट के दामों में लगातार भारी वृद्धि करता आ रहा है। प्रदेश में  भारी मात्रा में सीमेंट का उत्पादन  होता है परंतु प्रदेशवासियों को अन्य राज्यों से महंगा सीमेंट  मिलता है जोकि प्रदेश की जनता के साथ पूरी तरह गैर इंसाफी है कंपनी ट्रक ऑपरेटरों को उद्योग बंद करके दबाव में लेना चाहती है ताकि ट्रक ऑपरेटरों को ...