कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से माकपा प्रत्याशी डॉ.कुलदीप सिह तंवर भरा पर्चा

सीपीआई(एम), लोकल कमेटी कसुम्पटी
दिनांक : 20/10/2022

• डॉ. कुलदीप सिंह तंवर का नामांकन कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के विकास का पहला कदम – पुंडीर
• सीपीआईएम का दावा - विधानसभा में अकेले नहीं जायेंगे राकेश सिंघा

डॉ. कुलदीप सिंह तंवर का नामांकन दाखिल करने के साथ ही सीपीआई(एम) कसुम्पटी ने जीत का दावा किया है। सीपीआई(एम) लोकल कमेटी के सचिव सत्यवान पुंडीर के प्रैस में जारी बयान में कहा कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र राजधानी के निकट होते हुए भी सबसे पिछड़े क्षेत्रों में आता है। यहां शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क परिवहन, के हालात बदतर हैं। पुंडीर ने कहा कि जनता कांग्रेस और भाजपा की करगुजारियों के आज़िज़ आ चुकी है और बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि इस बार शहरी क्षेत्र से भी सीपीआई(एम) को भारी समर्थन मिलेगा क्योंकि न तो भाजपा शासित नगर निगम ने मर्ज्ड एरिया में कोई विकास किया और न ही कांग्रेस के विधायक ने क्षेत्र के विकास पर कोई तवज्जो दी।
वहीं कसुम्पटी से सीपीआई(एम) के प्रत्याशी डॉ. कुलदीप सिंह तंवर ने कहा कि उन्हें कसुम्पटी की जनता पर पूरा भरोसा है कि वे उन्हें अपना समर्थन और आशीर्वाद देगी।
उन्होंने कहा कि इस बार जनता राकेश सिंघा के साथ एक पूरी टीम विधानसभा में भेजेगी। शिम्पा जिला में ठियोग, कसुम्पटी, शिमला शहर और जुब्बल-कोटखाई  से सीपीआई(एम) को अच्छा समर्थन मिल रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंजगाई पंचायत उपचुनाव में कांटे की टक्कर टास से हुआ हार जीत का फ़ैसला

टूरिस्ट गाइड लाइंसेंस बनाएं जाएं व रिन्यू किये जाएं चुडेश्वर टैक्सी यूनियन ने पर्यटन विभाग से की मांग

मनरेगा एवं निर्माण मजदूर फैडरेशन की प्रदेशव्यापी हड़ताल, हज़ारों मजदूर पहुंचे श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय के बाहर