संदेश

अक्टूबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ऑलमाइटी बलेसिंगज संस्था के समर्थन में उतरी सी.पी.आई(एम) रिज पर अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा के नीचे सत्याग्रह

चित्र
सीपीआईएम राज्य कमेटी ने आईजीएमसी में ऑलमाइटी ब्लेसिंगज़ संस्था द्वारा संचालित की जा रही लंगर सेवा की बिजली व पानी को काटने के घटनाक्रम की कड़ी निंदा की है व इसे मानवताविरोधी कदम करार दिया है। पार्टी नेताओं ने ऑलमाइटी संस्था द्वारा रिज मैदान पर अटल बिहारी वाजपाई की प्रतिमा के नीचे किये गए सत्याग्रह में शिरकत की व एकजुटता प्रकट की। पार्टी ने प्रदेश सरकार व आईजीएमसी प्रशासन को चेताया है कि अगर उन्होंने लंगर सेवा में राजनीति करने की कोशिश की तो जनता सड़कों पर उतरकर इसके खिलाफ आंदोलन करेगी। पार्टी के शिमला विधानसभा के प्रत्याशी टिकेंद्र सिंह पंवर,पार्टी के शिमला शहर के चुनाव संयोजक विजेंद्र मेहरा व सह संयोजक जगत राम ने आईजीएमसी में लंगर सेवा पर आईजीएमसी प्रशासन व भाजपा सरकार की राजनीति व दमन पर कड़ा आक्रोश ज़ाहिर किया है व इसे तानाशाही करार दिया है। पार्टी का मानना है कि उक्त लंगर से आज तक मरीजों के लाखों तीमारदारों को दो वक्त की रोटी नसीब हुई है। यह सेवा निशुल्क दी जा रही है जबकि दूसरी ओर सरकार के चहेते आदमी द्वारा आईजीएमसी में मुफ्त लंगर की आड़ में हर व्यक्ति से प्रतिदिन रैन - बसेरा के नाम पर 2...

कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से माकपा प्रत्याशी डॉ.कुलदीप सिह तंवर भरा पर्चा

चित्र
सीपीआई(एम), लोकल कमेटी कसुम्पटी दिनांक : 20/10/2022 • डॉ. कुलदीप सिंह तंवर का नामांकन कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के विकास का पहला कदम – पुंडीर • सीपीआईएम का दावा - विधानसभा में अकेले नहीं जायेंगे राकेश सिंघा डॉ. कुलदीप सिंह तंवर का नामांकन दाखिल करने के साथ ही सीपीआई(एम) कसुम्पटी ने जीत का दावा किया है। सीपीआई(एम) लोकल कमेटी के सचिव सत्यवान पुंडीर के प्रैस में जारी बयान में कहा कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र राजधानी के निकट होते हुए भी सबसे पिछड़े क्षेत्रों में आता है। यहां शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क परिवहन, के हालात बदतर हैं। पुंडीर ने कहा कि जनता कांग्रेस और भाजपा की करगुजारियों के आज़िज़ आ चुकी है और बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि इस बार शहरी क्षेत्र से भी सीपीआई(एम) को भारी समर्थन मिलेगा क्योंकि न तो भाजपा शासित नगर निगम ने मर्ज्ड एरिया में कोई विकास किया और न ही कांग्रेस के विधायक ने क्षेत्र के विकास पर कोई तवज्जो दी। वहीं कसुम्पटी से सीपीआई(एम) के प्रत्याशी डॉ. कुलदीप सिंह तंवर ने कहा कि उन्हें कसुम्पटी की जनता पर पूरा भरोसा है कि वे उन्हें अपना समर्थन और आशीर्वाद देगी। उन्होंने कहा क...

माकपा ने टिकेंद्र सिंह पंवर को शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र से बनाया प्रत्याशी

चित्र
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी ने शिमला विधानसभा क्षेत्र से टिकेंद्र सिंह पंवर को प्रत्याशी बनाया है। यह जानकारी पार्टी के राज्य सचिव डॉ ओंकार शाद ने दी। टिकेंदर सिंह पंवार सीधे चुनावों में जीतकर शिमला शहर के उप महापौर रह चुके हैं। उनके नेतृत्व में शिमला शहर में विकास के लिए कई पहलकदमियां शुरू हुई थी। उनके प्रयासों और शिमला शहर की जनता की सक्रीय भागीदारी से शहर में Hazard Vulnerability Risk Assessment, City Resilience Index, Comprehensive Mobility Plan, City Sanitation Plan, और स्मार्ट सिटी सहित कई कार्यक्रमों की योजना शुरू की गई थी। वह 74वें संवैधानिक संशोधन की समीक्षा के लिए भारत सरकार द्वारा गठित टास्क फाॅर्स के सक्रीय सदस्य थे, जिसका मकसद स्थानीय निकायों के शासन का विकेन्द्रीयकरण है। वह न केवल शिमला शहर की जनता के नेता है बल्कि शिमला शहर के विकास के लिए उनके पास एक दृष्टिकोण भी है। शिमला शहर में अनुकरणीय काम के अनुभव के साथ वह शहर के विकास विशेष तौर पर जनपक्षीय विकास के लिए प्रशिक्षित हैं। उन्होंने जर्मनी के लीपज़िग (Leipzig) शहर से अर्बन मोबिलिटी...

सीपीआई(एम)कसुम्पटी ने फूंका चुनावी बिगुल

चित्र
सीपीआई(एम), लोकल कमेटी, कसुम्पटी 15/10/2022 प्रैस विज्ञप्ति सीपीआई(एम) ने कसुम्पटी में फूंका चुनावी बिगुल डॉ. कुलदीप सिंह तंवर के समर्थन में कार्यक्रम सीपीआई(एम), लोकल कमेटी, कसुम्पटी इकाई ने कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी डॉ. कुलदीप सिंह तंवर के समर्थन में कार्यक्रम के साथ औपचारिक तौर अपना चुनावी अभियान शुरू किया।  कार्यक्रम में कसुम्पटी की 36 ग्राम पंचायतों और मर्ज्ड एरिया के 14 वार्डों से लोगों ने भाग लिया।  पार्टी के प्रत्याशी डॉ. कुलदीप सिंह तंवर ने कहा कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं। यहां के नौजवानों में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन कांग्रेस और भाजपा की अनदेखी के कारण यह क्षेत्र 75 वर्षों तक पिछड़ा रहा। दोनों दलों की सरकारों और जन प्रतिनिधियों ने कभी यहां की शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और परिवहन को बेहतर बनाने के लिए काम नहीं किया। डॉ. कुलदीप सिंह तंवर ने कहा कि कहा कि झोटों की लड़ाई बंद हुई तो अब कसुम्पटी में कांग्रेस और भाजपा आपस में लड़ कर उसकी कमी पूरी कर रही हैं। दोनों दलों ने कसुम्पटी में विकास पर ध्यान देने के बजाय एक-दूसर...

पानी के निजीकरण पर सीटू ने जताया विरोध

चित्र
सीटू राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश ने नगर निगम शिमला के अंतर्गत पानी के निजीकरण की मुहिम का कड़ा विरोध किया है। सतलुज वाटर प्रोजेक्ट का टेंडर स्वेज़ इंडिया कम्पनी को दिया जा रहा है। शिमला शहर के पानी की स्कीम का रखरखाव व वितरण का कार्य अगले काफी वर्षों के लिए बीओटी के तहत इसी कम्पनी के हवाले होगा। इस तरह एसजेपीएनएल के अधीन इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन के ज़रिए कार्यरत सैंकड़ों आउटसोर्स कर्मियों के रोज़गार पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा व उनके रोज़गार की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। सीटू ने आउटसोर्स प्रणाली पर रोक लगाकर इन कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग की है। सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व महासचिव प्रेम गौतम ने कहा है कि राजधानी शिमला में 24 घण्टे पानी की सप्लाई देने की आड़ में पानी की व्यवस्था के निजीकरण की पटकथा लिखी जा रही है। सतलुज वाटर प्रोजेक्ट का टेंडर स्वेज़ इंडिया कंपनी को दिया जा रहा है। इस प्रक्रिया में शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड के दायरे में कार्य करने वाले कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है। एसजेपीएनएल में तैनात आउटसोर्स कर्मचारियों को अब दूसरी कम्पनी में शिफ्ट किया  जाएगा। आईप...

उपनगर टूटू क्षेत्र की समस्याओं को लेकर नगर निगम आयुक्त के द्वार पहुंची शिमला नागरिक सभा

चित्र
टूटू क्षेत्र की समस्याओं को लेकर शिमला नागरिक सभा की टूटू इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम शिमला के आयुक्त श्री आशीष कोहली से मिला व उन्हें टूटू वार्ड के टूटू,लोअर टूटू,विजयनगर,गोबिंद मोहल्ला व बंगाला कॉलोनी की समस्याओं के बाबत बीस सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। आयुक्त ने इन मांगों का तुरन्त समाधान करने का आश्वासन दिया। नागरिक सभा ने चेताया है कि अगर ये मांगें पूर्ण न हुईं तो टूटू की जनता आंदोलन का रास्ता अपनाएगी। प्रतिनिधिमंडल में विजेंद्र मेहरा,हेमराज चौधरी,कुंदन शर्मा,भूपेंद्र सिंह,रजनी,संजीव,बालक राम,रंजीव कुठियाला,रामप्रकाश,कपिल नेगी,अंजना,पम्मी,विकास,रीना,मिंटू,मुकेश,भरत सिंह,महेंद्र,मोहर सिंह आदि मौजूद रहे। शिमला नागरिक सभा सह संयोजक विजेंद्र मेहरा,टूटू इकाई सचिव हेमराज चौधरी,कुंदन शर्मा व रजनी देवी ने कहा कि विजयनगर,यादगार व बंगाला कॉलोनी में बरसात में हुए भूस्खलन की जगहों पर तुरन्त पक्के डँगों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए। मजठाई विजयनगर सड़क का कार्य तीव्र गति से पूर्ण किया जाए। इसके लिए उचित बजट का प्रबंध किया जाए। वार्ड में पार्किंग कार्यों को युद्धस्तर पर किया जाए। टूटू में नई पा...

शिमला नागरिक सभा टूटू इकाई का प्रतिनिधिमंडल एचआरटीसी निदेशक से मिला, टैक्सियों और टैंपो ट्रैवलर के किराया वृद्धि का किया विरोध

चित्र
शिमला नागरिक सभा की टूटू इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल एचआरटीसी टैक्सियों व टेम्पो ट्रेवलर के किराए में की गयी भारी बढ़ोतरी,शिवनगर से सीटीओ तक एक और टेम्पो ट्रेवलर लगाने तथा सुबह सात बजे दिव्यनगर से शिमला तक एचआरटीसी बस लगाने आदि मुद्दों पर हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक श्री संदीप कुमार से मिला व उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रबंध निदेशक ने आश्वासन दिया कि किराया बढ़ोतरी को तर्कसंगत किया जाएगा। उन्होंने टूटू से एक और एचआरटीसी टेम्पो ट्रेवलर लगाने व दिव्यनगर से शिमला के लिए एचआरटीसी बस लगाने पर सहमति व्यक्त की। प्रतिनिधिमंडल में विजेंद्र मेहरा,हेमराज चौधरी,कुंदन शर्मा,रंजीव कुठियाला,बालक राम,बाबू राम,रामप्रकाश,संगीता ठाकुर,विरेन्द्र नेगी,राकेश कुमार,दर्शन लाल,बसन्त सिंह,नरेश कुमार व राजन खाची आदि मौजूद रहे।  नागरिक सभा सह संयोजक विजेंद्र मेहरा,सचिव हेमराज चौधरी व सदस्य कुंदन शर्मा ने एचआरटीसी टैक्सियों व टेम्पो ट्रेवलर की भारी किराया वृद्धि को जनता की जेबों पर डाका डालने वाला कदम करार दिया है। उन्होंने एचआरटीसी प्रबंधन को चेताया है कि अगर तुरन्त किराया बढ़ोतरी को वापिस न लिया गया तो जोरदा...

सीटू हिमाचल प्रदेश का 14वां राज्य सम्मेलन सम्पन्न विजेन्द्र मेहरा को पुनः राज्याध्याक्ष और प्रेम गौतम को महासचिव की कमान सौंपी

चित्र
55 सदस्यीय राज्य कमेटी गठित। विजेंद्र मैहरा प्रदेशाध्यक्ष,प्रेम गौतम महासचिव व अजय दुलटा कोषाध्यक्ष निर्वाचित 10 अक्टूबर को आंगनबाड़ी और 12 को मनरेगा मज़दूरों की मांगों के लिए होंगे प्रदर्शन और भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए चलेगा अभियान सीटू का 14वां राज्य सम्मेलन मंडी में संम्पन हुआ। राज्य सम्मेलन में 55 सदस्यीय राज्य कमेटी का चयन किया गया जिसमें विजेंद्र मैहरा को दोबारा अध्यक्ष,प्रेम गौतम को महासचिव तथा अजय दुलटा को कोषाध्यक्ष चुना गया। डॉक्टर कश्मीर सिंह ठाकुर, जगत राम, रविन्द्र कुमार, सुदेश ठाकुर, भूपेंद्र सिंह, नीलम जसवाल, एन डी राणौट को उपाधयक्ष तथा जोगिंदर कुमार,विना शर्मा, राजेश ठाकुर,कुलदीप डोगरा, राजेश शर्मा, केवल कुमार और अशोक कटोच को सचिव चुना गया। कार्यकरिणी के लिए दलजीत, शर्मा, रमाकांत मिश्रा, गुरनाम सिहँ, भूप सिंह भंडारी, सरचन्द ठाकुर, विजय शर्मा, सुमित्रा ठाकुर, हिम्मी देवी, सुरेंद्र कुमार, मदन नेगी, बिहारी सेवगी,रंजन शर्मा, सुरेश राठौर, मोहित वर्मा, नरेंद्र कुमार, बालक राम, गुरदास वर्मा, पदम् प्रभाकर, दलीप कुमार, विनोद विस्रन्टा,वीरेंद्र कुमार, राम प्रकाश, इंद्र सिं...

डबल इंजन की सरकार लागू कर रही विनाशकारी नीतियां -तपन सेन, मण्डी में सीटू का 14वां राज्य सम्मेलन शुरू

चित्र
डब्बल इंजन की सरकारें लागू कर रही है विनाशकारी नीतियाँ-तपन सेन मज़दूर-किसान विरोधी नीतियों को रोकने करने के लिए जनता का संघर्ष ज़रूरी मंडी:सीटू का दो दिविसिय 14वां राज्य सम्मेलन आज मंडी में शुरू हुआ जिसमें सीटू से जुड़ी 65 यूनियनों के तीन सौ प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।इस सम्मेलन की अध्यक्षता विजेंद्र मेहरा, जगत राम, भूपेंद्र सिंह, जोगिंदर कुमार और विना शर्मा कर रहे हैं।स्वागत समिति के अध्यक्ष कामरेड देवीदास ने सभी मेहमानों और प्रतिनिधियों का स्वागत किया ।जिसका उदघाटन सीटू के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद तपन सेन ने किया।उन्होंने कहा कि देश गंभीर हालत से गुज़र रहा है जिसमें सरकार की विनाशकारी नीतियों के कारण एक तरफ़ जनता महँगाई व बेरोज़गारी से परेशान है तो दूसरी तरफ अर्थव्यवस्था संकट में है जिसमें रोज़गार बढ़ने के बजाये कम होते जा रहे हैं।केंद्र की मोदी सरकार लगातार मज़दूर, किसान और आमजनता विरोधी नीतियां लागू कर रही है।सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण आज हमारे देश की सम्पत्तियां मुठी भर पूंजीपतियों को लुटाई जा रही है जिसका परिणाम ये है कि अडानी आज दुनियां का दूसरे नंम्बर का धनवान बन गया है जबकि ग़...