संदेश

मई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से प्रदेश की जनता को मिली निराशा - सीपीआईएम

चित्र
प्रेस विज्ञप्ति भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) का मानना है कि आज मोदी सरकार के 8 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर शिमला में जो रैली का आयोजन किया गया है उससे देश व प्रदेश की जनता की जनता को निराशा ही हाथ लगी है। क्योंकि उसमें प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा देश व प्रदेश के लिए कोई भी नई परियोजना की घोषणा नही की गई है। आज तक जो भी मोदी सरकार के द्वारा वायदे व घोषणाएं की गई है उन्हें भी पूर्ण नहीं किया गया है। यदि अतीत में झांके तो 2014 में 8 वर्ष पूर्व बीजेपी ने वायदा किया था कि यदि वह सत्ता में आती है तो 100 दिन में महंगाई कम करेगी, हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार के अवसर सृजित करेगी, कृषि संकट को दूर करने के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करेगी तथा प्रत्येक फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) के दायरे में लाएगी, सेब पर आयात शुल्क 100 प्रतिशत किया जाएगा और इसके अतिरिक्त देशवासियों को कई प्रकार के सपने दिखाए गए थे।               परन्तु मोदी सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल में महंगाई, बेरोजगारी व कृषि का संकट चरम पर है। मोदी सरकार के द्वारा लागू की जा रही नवउ...

शिमला में सीटू के 53वें स्थापना दिवस पर ध्वजारोहण व सेमिनार का आयोजन किया गया

चित्र
सीटू राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश के आह्वान पर सीटू के 53वें स्थापना दिवस पर प्रदेशभर में झंडारोहण के साथ ही सेमिनार व शिक्षा कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस दौरान मजदूरों ने हलवा व मिठाईयां वितरित करके स्थापना दिवस का जश्न मनाया। मजदूरों ने केंद्र व प्रदेश सरकार की मजदूर,कर्मचारी व किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष तेज करने की शपथ ली। जिला व ब्लॉक मुख्यालयों में हुए विभिन्न कार्यक्रमों में डॉ कश्मीर ठाकुर,विजेंद्र मेहरा,प्रेम गौतम,जगत राम,अजय दुलटा,बिहारी सेवगी,कुलदीप डोगरा,एन डी रणौत,राजेश शर्मा,भूपिंद्र सिंह,राजेश ठाकुर,रविन्द्र कुमार,नीलम जसवाल,सुदेश ठाकुर,केवल कुमार,अशोक कटोच,जोगिंद्र कुमार,सुरेश राठौर,रंजन शर्मा,पदम् प्रभाकर,वीना देवी,बलबीर सिंह,ब्रिज लाल,हिमी देवी,संगीता ठाकुर,मदन नेगी,बालक राम,गुरदास वर्मा,नरेंद्र विरुद्ध,गुरनाम सिंह,विजय शर्मा,लखनपाल शर्मा,सर चंद,भूप सिंह,ओमदत,मोहित वर्मा,राजेन्द्र ठाकुर,लाल सिंह,आशीष कुमार,रामप्रकाश,पूर्ण चंद,राकेश कुमार,विकास कंवर,अंकुश कुमार,देवराज,सतपाल बिरसांटा व रंजीव कुठियाला आदि मौजूद रहे। सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व महासचिव प्रेम...

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में भारत की जनवादी नौजवान सभा ने ADM को सौंपा ज्ञापन

चित्र
भारत की जनवादी नौजवान सभा ने पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में आज शिमला में  अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और हाईकोर्ट के पीठासीन जज से निष्पक्ष जांच की मांग की मीडिया से बात करते हुए जनवादी नौजवान सभा के राज्य सचिव ने कहा कि सरकार उन छात्रों को तो पकड़ रही है जिन्होंने पुलिस भर्ती पेपर कहीं से हासिल किया था, परन्तु सरकार पेपर लीक करने वाले और बेचने वाले मुख्य अभियुक्त तक नहीं पहुंच पा रही है सरकार कहीं न कहीं मुखया आरोपियों को बचा रही है, इसलिए भारत की जनवादी नौजवान सभा सरकार से मांग करती है कि इस मामले की जांच हाईकोर्ट के पीठासीन जज की देखरेख में करवाई जाऐ राज्य सचिव ने दो टूक शब्दों में सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं करवा पाती है तो भारत की जनवादी नौजवान सभा आगामी विधानसभा सत्र में विधानसभा का घेराव करने से भी गुरेज नहीं करेगीआज के इस प्रदर्शन में भारत की नौजवान सभा के राज्य सचिव चन्द्रकांत वर्मा, जिलाध्यक्ष अमित राजपूत,रमन थारटा, बंटी ,राकेश मिलाप, रामकृष्ण, पवन, नवीन परमार आदि साथियों ने भाग लिया 

सिर्फ पंजीकृत तहबाजारीयों को मिले आजीविका भवन की दुकानें अन्यथा कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी तहबजारी यूनियन

चित्र
*प्रेस नोट* तहबाजारी यूनियन शिमला आजीविका भवन दुकानों के लिए नगर निगम शिमला व हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग करती है कि जिन   तहबाजारी के कार्ड बने हैं जो आजीविका भवन में दुकानें बचती है  वह तहबाजारी को दी जाए इसके बारे में हम कई बार नगर निगम के मेयर व कमिश्नर से भी मिल चुके हैं और सरकार को भी ज्ञापन दे चुके हैं अगर नगर निगम इन दुकानों की खुली बोली करता है तो तह बाजारी इसका कड़ा विरोध करेंगे आज तहबाजारी यूनियन की एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता तहबजारी यूनियन के प्रधान सुरेंद्र बिट्टू ने की ।  बैठक में यूनियन के सारे पदाधिकारी भी उपस्थित रहे इसमें फैंसला लिया गया अगर नगर निगम इन दुकानों की खुली बोली करता है तो इसका कड़ा विरोध करेंगे और सड़कों पर उतरेंगे आजीविका भवन गरीबों के लिए बना है और गरीबों को ही मिलना चाहिए इसके लिए कोर्ट का दरवाजा क्यों ना खटका ना पड़े  ।मीटिंग में सुरेंदर ,स्याम लाल, बसंत, राकेश सलमान, दर्शन,प्रकाश,राकेश कुमार,साबू आलम आदि ने भाग लिया। सुरेंदर   बसंत  राकेश प्रधान  केशियर सचिब

सेना में रूकी भर्ती पर उखडी एसएफआई उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर प्रदर्शन

चित्र
#देशव्यापी _प्रदर्शन  सेना में 2 साल से रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया और सेना में संविदा भर्ती के विरोध में SFI ने पूरे देश स्तर पर सांसद कार्यालयऔर उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन एवं घेराव किया। हमारी मांगे:-  *केंद्र सरकार सैना भर्ती रैलियों का आयोजन जल्द से जल्द करे। *उन सभी छात्रों और युवा उम्मीदवारों को जो वर्ष 2020 और 2021 में भर्ती होने के योग्य थे, उन्हें कम से कम दो वर्ष की आयु  छूट दी जानी चाहिए। *अग्निवीर जैसी अस्थाई भर्ती प्रक्रिया को रद्द करो। #SFI

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की हो उच्च स्तरीय न्यायिक जांच -सीपीआईएम

चित्र
प्रेस विज्ञप्ति भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) की राज्य कमेटी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को गंभीर व चिंतनीय मुद्दा मानती है और मांग करती है कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी उच्च न्यायालय की देखरेख मे आसीन जज के द्वारा निष्पक्ष जांच करवाई जाए। यह इसलिए भी आवश्यक है कि यह पुलिस विभाग जिसका जिम्मा कानून व्यवस्था बनाए रखने का है उससे जुड़ा हुआ मुद्दा है और पुलिस विभाग स्वयं मुख्यमंत्री जोकि गृह मंत्रालय भी देखते हैं। अतः पुलिस विभाग व गृह मंत्रालय से जुड़े होने के नाते पुलिस विभाग की जांच पर सवालिया निशान लगने की संभावना अधिक रहेगी।               यदि पुलिस भर्ती पेपर लीक का घटनाक्रम देखा जाए तो पेपर लीक का मामला पेपर होने से पहले ही उजागर हो गया था और पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई थी परन्तु पुलिस विभाग द्वारा इसको हल्के से लेने के कारण यह पेपर लीक का मामला घटित हुआ है। यदि समय रहते सरकार का पुलिस व खुफिया विभाग इस पर कार्यवाही करती तो इस पर रोक लगाई जा सकती थी। पेपर की तिथि से 20 दिन पूर्व ही यह मामला ध्यान में आ गया था और सोलन में 6 मार्च, 20...