विनोद विरसांटा बने होटल यूनियन के अध्यक्ष बालक राम महासचिव , होटल यूनियन का 29वां सम्मेलन सम्पन्न

प्रेस नोट आज दिनांक 25/3/ 2022 को हिमाचल होटल मजदूर लाल झण्डा युनियन का 29 वा सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें 31 सदस्यों कमेटी का चुनाव किया गया जिसमें प्रधान विनोद विरसांटा को चुना गया और महासचिव बालक राम को कोषाध्यक्ष पुरन शर्मा को उप प्रधान किशोरी ढडवालीया विक्रम शर्मा पवन शर्मा .सचिव सतपाल विरसांटा राकेश कुमार प्रकाश शर्मा . सम्मेलन की शुरुआत सीटू जिला महासचिव कुलदीप डोगरा व जिला महासचिव अजय दुलटा ने किया .उसके बाद रिपोर्ट पैश कि गई रिपोर्ट पर सभी प्रतिनिधि ने चर्चा की . जिसमें फैसला लिया गया कि हिमाचल मजदूर लाल झण्डा यूनियन हर होटलों में अलग से मालिकों को वेतन बढोतरी को लेकर मांग पत्र सौपेगी सम्मेलन अगर मां ग पत्र पर जल्दी बात नहीं करेंगे तो हर मे धरने प्रदर्शन किए जाऐंगे शिमला . सम्मेलन मे 200 प्रतिनिधिने हिस्सा लिया सम्मेलन में यूनियन के महासचिव बालक राम प्रधान विनोद विरसांटा कोषाध्यक्ष पुरन शर्मा उपाध्यक्ष किशोरी ढडवालीया. पवन शर्म...