संदेश

अप्रैल, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विनोद विरसांटा बने होटल यूनियन के अध्यक्ष बालक राम महासचिव , होटल यूनियन का 29वां सम्मेलन सम्पन्न

चित्र
प्रेस नोट आज दिनांक 25/3/ 2022 को हिमाचल होटल मजदूर लाल झण्डा युनियन का 29 वा सम्मेलन आयोजित किया गया  जिसमें 31 सदस्यों कमेटी का चुनाव किया गया जिसमें प्रधान विनोद विरसांटा को चुना गया और महासचिव बालक राम को कोषाध्यक्ष पुरन शर्मा को उप प्रधान किशोरी ढडवालीया विक्रम शर्मा पवन शर्मा .सचिव सतपाल विरसांटा राकेश कुमार प्रकाश शर्मा . सम्मेलन की शुरुआत सीटू जिला महासचिव कुलदीप डोगरा व जिला महासचिव अजय दुलटा  ने किया  .उसके बाद रिपोर्ट पैश कि गई रिपोर्ट पर सभी प्रतिनिधि ने चर्चा की .  जिसमें  फैसला लिया गया कि हिमाचल मजदूर लाल झण्डा  यूनियन हर होटलों में अलग से मालिकों को वेतन बढोतरी को लेकर मांग पत्र सौपेगी  सम्मेलन    अगर मां ग पत्र पर जल्दी बात नहीं करेंगे तो हर मे धरने प्रदर्शन किए जाऐंगे शिमला            .  सम्मेलन मे 200 प्रतिनिधिने  हिस्सा लिया    सम्मेलन में यूनियन के महासचिव   बालक राम  प्रधान  विनोद विरसांटा कोषाध्यक्ष पुरन शर्मा उपाध्यक्ष किशोरी ढडवालीया. पवन  शर्म...

कुडेऔर पानी के बिलों मे बढ़ोत्तरी के खिलाफ शिमला नागरिक सभा का उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर प्रदर्शन, नगर निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

चित्र
आज दिनांक 23अप्रैल2022को शिमला नागरिक सभा ने शिमला शहर में  कुडे और पानी के बिलों में की गई वृद्धि के  खिलाफ उपायुक्त कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और बिलों में की वृद्धि को वापिस करने की मांग कीप्रदर्शन के बाद शिमला नागरिक सभा के संयोजक संजय चौहान ने नगर निगम आयुक्त को एक  ज्ञापन भी सौंपा और मांग की, कि कूड़े और पानी के बिलों में की गई  वृद्धि तुरंत वापिस ली जाऐ,शहर के सभी नालो की सफाई की उचित व्यवस्था की जाऐ, नगर निगम में सफाई कर्मचारियों के खाली पड़े पदों को भरा जाऐताकि शहर की सफाई व्यवस्था को  सही दिशा दी जा सके सभा के संयोजक ने कहा हम शिमला जैसी ऐतिहासिक धरोहर को कूड़े के ढेर में तब्दील नहीं होने देंगे आज के इस प्रदर्शन में शिमला नागरिक सभा के संयोजक संजय चौहान, फालमा चौहान, सोनिया सभरवाल, ओंकार शाद, विनोद सभरवाल,अनिल ठाकुर, नीतीश राजटा अमित राजपूत, राकेश कुमार,,नवीन परमार रामकृष्ण आदि ने हिस्सा लिया 

हिमाचल प्रदेश महिला उत्पीडन मामला डिप्टी स्पीकर को पद से बर्खास्त किया जाऐ और मामले की निष्पक्ष जांच की जाऐ-जनवादी महिला समिति

चित्र
[4/8, 1:25 PM] Falma Chauhan: प्रेस विज्ञप्ति यूं तो महिला के अधिकारों व सम्मान की बाते सरकार बड़ चड कर करती हैं! हाल में ही BJP द्वारा महिलायों के सम्मान में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया! जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा महिलायों को सम्मानित किया गया! पर वास्विकता और तथ्य कुछ और कहते हैं! चाहे कठुआ कांड हो या उन्नाव रेप और अन्य ऐसे  कांड हों, अपराधियों को बचाने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाते हैं!  हिमाचल प्रदेश भी महिलायों के साथ होने वाले अपराधो से अछूता नही है! गौरतलब है कि जब सता में बैठे लोग अपनी सता का दुरूपयोग करके उन्हें अपने चंगुल में फसाने का काम करते हैं!  एक ऐसा ही मामला वायरल हुआ है, जिसमे डिप्टी  speaker द्वारा अपनी ही पार्टी की महिला जो उनसे काम करवाने के लिए सुबह के वक्त मिलने का समय मांग रही थी, रात को मिलने का ऑफर दिया गया! यहाँ तक कि महिला को रात को ठराने की बात भी कही गई! ये पूर्ण रूप मैं योंन उत्पीड़न का  मामला है!  जनवादी महिला समिति  डिप्टी speaker के इस कृत्य की पुरजोर भर सतना करती हैं! तथा मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश से मांग करती ह...