संदेश

जनवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नौकरी बहाली को लेकर102 व 108 एम्बुलेंस सेवा कर्मचारियों का सीटू के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना

चित्र
मजदूर संगठन सीटू के बैनर तले 108 व 102 एम्बुलेंस सेवा से नौकरी से निकाले गए मजदूरों ने अपनी बहाली व अन्य मांगों को लेकर नेशनल हेल्थ मिशन कार्यालय कसुम्पटी शिमला के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।            सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व महासचिव प्रेम गौतम ने इन कर्मचारियों के आंदोलन को सीटू राज्य कमेटी की ओर से पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि संगठन पूरे प्रदेश के मजदूरों को लामबंद करके इन मजदूरों की बहाली की लड़ाई को तेज करेगा। इस आंदोलन के तहत जिला व ब्लॉक मुख्यालयों पर मजदूरों की लामबंदी होगी। उन्होंने मैड स्वान फाउंडेशन कम्पनी प्रबंधन को चेताया है कि वह मजदूरों की सेवाओं को यथावत जारी रखे अन्यथा उसके खिलाफ प्रदेशव्यापी मोर्चाबंदी होगी।         108 एवम 102 कॉन्ट्रैक्ट वर्करज़ यूनियन संयोजक मनोहर लाल व सह संयोजक प्रवीण कुमार ने आरोप लगाया है कि कई वर्षों से कार्यरत दो सौ से ज़्यादा ड्राइवर,ईएमटी व कैप्टन सहित एम्बुलेंस कर्मियों को बेवजह गैर कानूनी तरीके से नौकरी से निकाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह कम्...

कडाके की ठंड में काफनू हाईड्रो पावर प्रोजेक्ट के कर्मचारी पिछले 60 दिनों से हड़ताल पर, कोई नहीं ले रहा है सुध

चित्र
तापमान की भारी घिरवाट के बाद भी जहा लगातार भारी बर्फ भारी में भी जनजातीय जिला किन्नौर  के काफनू में लगी रमेश हाइड्रो से निकाले गए कर्मचारियों द्वारा लगातार चलायी जा रही हड़ताल रुकने का नाम नही ले रही जहा कर्मचारी अपनी जान को झोखिम में डाल कर भी आंदोलन को जारी रखी हुई है उनका कहना है रोजगार के पर्याप्त अवसर हो कर भी कपनी अपनी मनमानी में अड़ी है ना ही प्रशासन की तरफ़ से कोई रास्ता निकाला जारा है।ऐसी situation में कर्मचारियों के पास आंदोलन के सिवाय की रास्ता नही है।सरकार कपनियों के साथ इन्वेस्टर मीट की बड़ी बड़ी बातें करती है वही काफनू कंपनी में रोजगार के भरपूर अवसर होकर भी कोई सूद नही लेरा ।संगठन के प्रधान श्री रति राम नेगी जी ने रोष प्रकट कर कड़े शब्दों में सरकार और प्रशासन के खिलाफ हवाला दिया है अगर ऐसी परिस्तिथि में प्रशासन भीच का रास्ता नही निकलती है तो मजभूरण आंदोलन  को जारी रखना पड़ेगा इस भीच कोई भी साथी बीमार होता है तो कंपनी स्वयं जिमेबार होगी।

भारत की जनवादी नौजवान सभा का दो दिवसीय राज्य सम्मेलन सम्पन्न

चित्र
DYFI  12th राज्य सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद।🙏🌷 भारत की जनवादी नौजवान सभा हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी प्रेस विज्ञप्ति शिमला आज दिनांक 9 जनवरी 2022 को भारत की जनवादी नौजवान सभा के दो दिवसीय राज्य सम्मेलन का किसान मजदूर भवन चितकारा पार्क के थ्रू में समापन हुआ यह सम्मेलन नफरत और नशा बंद करो रोजगार का प्रबंध करो के नारे के साथ पिछले कल यानी 8 जनवरी 2022 को शुरू हुआ था इस सम्मेलन में पूरे राज्य से लगभग डेढ़ सौ प्रतिनिधियों ने भाग लिया सम्मेलन में इन 2 दिनों में देश को दुनिया के अंदर राजनीतिक परिस्थिति प्रदेश के अंदर संगठन की स्थिति इसके साथ साथ बढ़ती बेरोजगारी दर युवाओं के नशे की गिरफ्त में जकड़े जाने महिलाओं पर हो हिंसा की घटनाओं में वृद्धि वह देश के संवैधानिक व लोकतंत्र के नाम से पर सत्ता के संरक्षण में किए जा रहे हम लोग के विषय पर गहन चर्चा पर चर्चा की गई सम्मेलन के समक्ष राज्य सचिव चंद्रकांत वर्मा ने पिछले सम्मेलन से अब तक की सांगठनिक परिस्थितियों वह राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सहित राज्य की राजनीतिक परिस्थितियों पर रिपोर्ट सम्मेलन के समक्ष रखी इस रिपोर्ट के ...