संदेश

जनवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पंचायतीराज चुनाव में वांमपथ की शानदार जीत

चित्र
पंचायतीराज चुनाव का 22दिसंबर को जिला परिषद के और पंचायत समिति सदस्य के मतो की गणना के साथ समापन हो गया पंचायतीराज चुनाव 2021 मे वामपंथ ने शानदार व धमाके दार जीत हासिल की है हिमाचल प्रदेश के तमाम जिलों में वामपंथी विचारधारा की युवा बिग्रेड ने शानदार आगाज करते हुए प्रधान और उप प्रधान के पदो पर जीत हासिल की प्रधान और उप प्रधान के पदो पर युवा बिग्रेड मे एसएफआई के पूर्व नेता विवेक राणा, संजय जमवाल रोहित ठाकुर, आदि संघर्षशील युवाओं ने अपनी जीत का परचम लहराया इसी आगाज को जिला परिषद सदस्यों ने जीत हासिल कर अंजाम तक पहुंचा जिला परिषद सदस्य मे भी वामपंथ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की जिला परिषद मे, जोगिंद्र नगर के भराडू वार्ड से सीपीआईएम राज्य कमेटी सदस्य कुशाल भारद्वाज ने शानदार जीत हासिल की वहीं सरकाघाट के नबाही वार्ड से मुनीष शर्मा, शिमला के बसंतपुर वार्ड से चुनीलाल (रिशु,)विजयी रहे जो सीटू के लिए कुलवक्ति कार्याकर्ता के रूप में कार्य कर चुके हैं,चायल वार्ड से पूर्णचन्द ने अपनी जीत का परचम लहराया वही शिमला जिला के झाकडी वार्ड से कविता कांटू ने अपनी जीत दर्ज की कविता कांटू नौजवान सभा...

श्रम कानूनों मे मजदूर विरोधी संशोधन के खिलाफ शिमला में सीटू का उपायुक्त कार्यालय के बाहर ज़ोरदार प्रदर्शन

चित्र
सीटू के अखिल भारतीय आह्वान पर देशभर में मजदूरों द्वारा जोरदार प्रदर्शन किये गए। इस दौरान हिमाचल प्रदेश में भी मजदूरों ने रैली,धरने व प्रदर्शन किए। शिमला के डीसी ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन किया गया जिसमें विजेंद्र मेहरा,बालक राम,किशोरी ढटवालिया,रामप्रकाश,रंजीव कुठियाला,संगीता ठाकुर,महेश कुमार,प्रेम लाल,प्रकाश शर्मा,बसन्त सिंह,वीरेंदर नेगी,शेर सिंह,सुरेंद्र सिंह,पदम् सिंह,रत्ती राम,देशराज,राजन खाची,मनु आदि ने भाग लिया।              सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व महासचिव प्रेम गौतम ने कहा कि श्रम कानूनों को खत्म कर बनाई गईं मजदूर विरोधी चार श्रम संहिताओं के खिलाफ,न्यूनतम वेतन 21 हज़ार रुपये घोषित करने,आंगनबाड़ी,मिड डे मील व आशा वर्करज़ को सरकारी कर्मचारी घोषित करने व हरियाणा की तर्ज़ पर वेतन देने,फिक्स टर्म,ठेका,पार्ट टाइम,टेम्परेरी व कॉन्ट्रैक्ट रोज़गार पर अंकुश लगाने,आठ के बजाए बारह घण्टे डयूटी करने के खिलाफ,कोरोना काल में हुई करोड़ों मजदूरों की छंटनी,कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली,भारी बेरोजगारी,हर आयकर मुक्त परिवार को 7500 रुपये की आर्थिक मदद,हर व्यक्त...