हिमाचल किसान सभा किन्नौर ने महामारी को रोकने और सेब के उचित विपणन के लिऐ मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

हिमाचल प्रदेश में करोना महामारी के मामले लगातार बढ रहे है। इस से समस्या और  बढ रही है। प्रदेश का किसान पहले ही आर्थिक मंदी से जूझ रहा है, आजकल ऊपरी हिमाचल में सेब का सीजन चरम पर है, हिमाचल किसान सभा किन्नौर प्रदेश सरकार सेब के विपणन की उचित व्यवस्था करै।
आजकल सेब सीजन के लिए बाहरी राज्यों से वाहन और व्यापारी आते है इन लोगों को रहने और ठहरने की सरकार उचित व्यवस्था करे, ताकि प्रदेश में करोना महामारी का फैलाव न हो

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंजगाई पंचायत उपचुनाव में कांटे की टक्कर टास से हुआ हार जीत का फ़ैसला

प्रताप चौहान बने होटल यूनियन के अध्यक्ष विक्रम शर्मा को महासचिव की कमान

टूरिस्ट गाइड लाइंसेंस बनाएं जाएं व रिन्यू किये जाएं चुडेश्वर टैक्सी यूनियन ने पर्यटन विभाग से की मांग