हिमाचल होटल मजदूर लाल झंडा यूनियन सम्बन्धित सीटू का 30वां सम्मेलन सीटू कार्यालय किसान मजदूर भवन चिटकारा पार्क कैथू शिमला में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में छः रिक्त स्थानों सहित 31 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। प्रताप चौहान को अध्यक्ष, विक्रम शर्मा को महासचिव, पूर्ण चंद शर्मा को कोषाध्यक्ष, विनोद बिरसांटा, सतपाल बिरसांटा, देशराज को उपाध्यक्ष, कपिल नेगी, सुरेश शर्मा, प्रकाश शर्मा को सचिव चुना गया। सतपाल, शंकर, विरेन्द्र नेगी, सतीश, रती राम, सन्त राम, दुष्यंत, श्याम, महेंद्र, राजेन्द्र, सन्तोष, सुभाष, मनोहर, राजेश, मुकेश, प्रवीण व राम लाल को कमेटी सदस्य चुना गया। सम्मेलन का उद्घाटन सीटू जिलाध्यक्ष कुलदीप डोगरा व समापन अजय दुल्टा ने किया। सम्मेलन में सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, उपाध्यक्ष जगत राम, जिला कोषाध्यक्ष बालक राम, उपाध्यक्ष हिमी देवी, सुनील मेहता व दलीप सिंह शामिल रहे। नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रताप चौहान व महासचिव विक्रम शर्मा ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार की नवउदारवादी व पूंजीपति परस्त नीतियों के कारण बेरोजगारी, गरीबी, असमानता व रोजी रोटी का संकट बढ़ रहा है। बेरोजगारी व महंगाई ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें