बंगाला समुदाय को उजाड़ने की कोशिश न करे नगर निगम_शिमला नागरिक सभा

शिमला 9अप्रैल 2020शिमला नागरिक सभा ने टूटू के नजदीक बंगाला कलौनी मे शिमला जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया,टूटू के बंगाला कलौनी में नगर निगम शिमला एक पार्किंग का निर्माण कर रही हैं इस पार्किंग निर्माण से बंगाला कलौनी मे रह रहे बंगाला समुदाय के लोगों के घरो को खतर उत्पन हो गया है बरसात का मौसम होने के कारण पा्र्किग निर्माण के साथ लगती पहाड़ी के खिसकने का खतरा है इस पार्किंग निर्माण से इसके साल लगती बिल्डींग मे चल  रही 20दुकानो को भी नूकसान हो सकता है बंगाला कलौनी मे रह रहे इस समुदाय के 300लोगो को बेघर होने का डर सता रहा है और ऊपर से बरसात का मौसम इस बरसात के मौसम में यह गरीब समुदाय अपने परिवार को लेकर कहां जाऐ बंगाला समुदाय के लोग इस जगह पर पिछले 100बर्षो से रहते आ रहे है इस समुदाय के लोग अंग्रेजों के समय से रेल्वे में काम करते थे और ऐ समुदाय अंग्रेजों के समय से यहां रहते आ रहे है इस समुदाय का रेलवे और सड़क निर्माण मे बहुत योगदान है
इस पार्किंग के निर्माण से शिमला दाडलाघाट और शिमला नालागढ़ रोड को भी खतरा हो गया है इसलिए शिमला नागरिक सभा प्रशासन से आग्रह करती है कि बरसात के मौसम को ध्यान रखते हुए इस निर्माण कार्य पर तुरंत रोक लगाई जाए

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पंजगाई पंचायत उपचुनाव में कांटे की टक्कर टास से हुआ हार जीत का फ़ैसला

प्रताप चौहान बने होटल यूनियन के अध्यक्ष विक्रम शर्मा को महासचिव की कमान

टूरिस्ट गाइड लाइंसेंस बनाएं जाएं व रिन्यू किये जाएं चुडेश्वर टैक्सी यूनियन ने पर्यटन विभाग से की मांग